Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

NTA CSIR UGC NET / JRF Exam June 2024 Result / Score Card

NTA जिसका पूरा नाम है Council of Scientific & Industrial Research and National Testing Agency के तरफ से CSIR UGC NET / JRF Exam के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार CSIR UGC NET June 2024 के लिए इच्छुक हैं वो 27 मई 2024 से पहले आवेदन जरूर करें और उससे पहले इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारी जैसे पात्रता, विषय की जानकारी, कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे आयु की सीमा क्या होगी और आवेदन करने का प्रक्रिया कैसा है ये सभी जानकारी को इसी पोस्ट में पढ़े साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यान से देखें और फिर ऑनलाइन आवेदन करें।

www.govjobsarkari.com

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामNational Testing Agency
परीक्षा का नामCSIR UGC NET / JRF Exam June 2024
आवेदन करने का अंतिम तिथि27 मई 2024 (21 मई से बढ़ाकर 27 मई किया गया है)
ऑफिशल वेबसाइटhttps://csirnet.nta.ac.in/

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने का शुरुआती तिथि1 मई 2024
आवेदन करने का अंतिम तिथि27 मई 2024 (21 मई से बढ़ाकर 27 मई किया गया है)
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि27 मई 2024
फॉर्म में गलती सुधार करने का तिथि29 मई से 31 मई 2024
एग्जाम देने का तारीख25 जून से 27 जून 2024
Exam City Available16/जून/2024
एडमिट कार्ड मिलेगा21 July 2024
Answer Key Available09/08/2024
रिजल्ट आएगासमय आने पर बताया जाएगा
परीक्षा की अवधि180 मिनट यानी 3 घंटा
Mode of Examकंप्यूटर के द्वारा टेस्ट होगा (CBT के लिए)

आवेदन शुल्क

  • General और EWS कैटेगरी वालों के लिए 1150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • OBC कैटेगरी वालों के लिए ₹600 आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • ST, SC कैटेगरी वालों के लिए 325 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • 1 जून 2024 को आपका उम्र 28 साल होना चाहिए और ये JRF के लिए है।
  • Lectureship (LS) और Assistant Professor के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र का कोई सीमा नहीं है।

Subject

NTA CSIR UGC NET Examination June 2024 एग्जाम के लिए निम्नलिखित सब्जेक्ट उपलब्ध है।

  1. Chemical Science
  2. Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Science
  3. Life Science
  4. Mathematical Science
  5. Physical Science

Eligibility

  • अगर आप General और OBC के उम्मीदवार हैं तो आपके पास 55% अंकों के साथ M.Sc / Equivalent का Degree होना चाहिए।
  • लेकिन अगर आप SC, ST और PH क्रांतिकारी से आने वाले उम्मीदवार हैं तो आपको सिर्फ 50% अंकों के साथ में ही M.Sc / Equivalent का Degree होना चाहिए।
  • अगर आप Integrated Course and B.E/ B.Tech / B.Pharma और MBBS के उम्मीदवार हैं तो आप CSIR NET के लिए एलिजिबल हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Result / Score CardClick Here
Download Answer KeyClick Here
Download Answer Key NoticeClick Here
Download Admit CardClick Here
Check Exam Date / CityClick Here
Download Exam City NoticeClick Here
Download New Exam NoticeClick Here
Download Postponed NoticeClick Here
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लिंकClick Here
Download Last Date Extended NoticeClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
Download CSIR UGC NET SyllabusChemical Science | Earth Science | Life Science | Mathematics Science | Physical Science
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

LIST OF ABBREVIATIONS

CBTComputer Based Test
CSIRCouncil of Scientific and Industrial Research
EWSEconomically Weaker Section
GOIGovernment of India
MCQMultiple Choice Question
MoEMinistry of Education
NDANon-Disclosure Agreement (NDA)
NEGPNational e-Governance Plan (NeGP)
NTANational Testing Agency
OBC-NCLOther Backward Classes-Non Creamy Layer
PwDPersons with Disabilities
QRSQuery Redressal System
RPwDThe Rights of Persons with Disabilities Act, 2016
SCScheduled CastesST
STScheduled Tribes
UGCUniversity Grant Commission
UPIUnified Payment Interface (UPI)
URUnreserved
UTUnion Territory
VLEVillage level Entrepreneur

About National Testing Agency (NTA)

शिक्षा मंत्रालय (एमओई), भारत सरकार (जीओआई) ने सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1860) के तहत एक स्वतंत्र, स्वायत्त और आत्मनिर्भर प्रमुख परीक्षण संगठन के रूप में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की स्थापना की है। ) प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानक परीक्षण आयोजित करने के लिए।

About Joint CSIR-UGC Fellowship

सीएसआईआर और यूजीसी विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों और अनुसंधान के अंतःविषय क्षेत्रों में विश्वविद्यालय विभागों / राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं और संस्थानों में काम करने वाले संकाय सदस्यों / वैज्ञानिकों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत अनुसंधान के लिए अनुसंधान फ़ेलोशिप प्रदान करते हैं। संयुक्त सीएसआईआरयूजीसी नेट फ़ेलोशिप विश्वविद्यालयों/आईआईटी/स्नातकोत्तर महाविद्यालयों/सरकारी संस्थानों में मान्य हैं। सीएसआईआर सहित अनुसंधान प्रतिष्ठान, मान्यता प्राप्त सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की औद्योगिक फर्मों और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों के अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान। केवल वास्तविक भारतीय नागरिक ही परीक्षण के लिए पात्र हैं। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट फ़ेलोशिप भारत में मान्य हैं।

nta csir net notification 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top