Select file...
PDF का पूरा नाम Portable Document Format होता है और आज के समय में एक इमेज को पीडीएफ में बदलने के लिए टूल का इस्तेमाल बहुत तेजी से हो रहा है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्टूडेंट करते हैं क्योंकि उनको फॉर्म भरते समय इमेज को पीडीएफ में बदलना होता है कई जगह सरकारी संस्थानों में या एग्जाम देते समय ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए या नौकरी हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इमेज को पीडीएफ फॉर्मेट में मांगा जाता है क्योंकि ये पढ़ने में भी आसान होता है और एक संगठित एवं सुरक्षित तरीके से यहां से वहां भेजा जा सकता है। इस पोस्ट में हम ”Image to PDF Converter” टुल के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Image to PDF Converter एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति या स्टूडेंट या आवेदक अपने किसी भी फॉर्मेट वाला इमेज को उदाहरण के लिए JPEG, PNG, BMP इत्यादि को सिर्फ एक क्लिक में Image से PDF में तब्दील कर सकते हैं ताकि ये शेयर होने में भी आसान हो जाए और बहुत ही आसानी से इसको प्रिंट किया जा सके।
इस टूल का उपयोग ज्यादातर स्टूडेंट या सरकारी नौकरी ढूंढने वाले आवेदक अपने Image को PDF में बदलने के लिए किया करते हैं वैसे इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि ये बहुत ही तेजी से चलने वाला टूल है इसमें सिर्फ अपना इमेज को अपलोड करो और फिर डाउनलोड कर लो और हो गया काम।
एक इमेज को पीडीएफ में बदल देने का बहुत सारे फायदे होते हैं जिनको हम नीचे बता रहे हैं।
जब आप किसी इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर देते हैं तो उसके फाइल का साइज काफी कम हो जाता है लेकिन इमेज की क्वालिटी वैसे ही दिखती है और इससे आपका स्टोरेज की बचत हो जाता है। आप चाहे तो अपने PDF File में पासवर्ड रूपी ताला लगा सकते हैं जिसके वजह से कोई भी व्यक्ति बिना पासवर्ड डालें उसे देख नहीं पाता है और ऐसे में संवेदनशील जानकारी सुरक्षित बनी रहती है। एक Image के तुलना में एक PDF फाइल को प्रिंट कराना काफी आसान होता है क्योंकि ये लेआउट और फॉर्मेटिंग को संरक्षित रखना है जब आप अपने इमेज को प्रिंट कराने के लिए दुकान पर ले जाते हैं तो दुकानदार सबसे पहले ये बोलता है कि क्या इसका पीडीएफ फॉर्मेट है।
एक Image के तुलना में एक PDF को कहीं भी शेयर करना काफी आसान होता है PDF File को आप आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं इसे आप क्लाउड स्टोरेज पर भी शेयर कर सकते हैं और ईमेल के जरिए भी बहुत ही आसानी से कहीं भी भेज सकते हैं।
Online Image to PDF Converter बहुत ही आसान होते हैं यहां पर आपको किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है देखें कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन इमेज टू पीडीएफ कन्वर्टर टूल्स।
बहुत से लोग अपने Laptop या Computer पर Image को PDF बनाने के लिए Software का इस्तेमाल भी करते हैं इसमें एक बार आपको एक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेना होता है और फिर उसके जरिए अपने इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करना आसान होता है इतना ही नहीं इन सॉफ्टवेयर में इमेज को पीडीएफ बनाने के अलावा भी कई सारे फीचर्स होते हैं जिसका लाभ मिलता है। नीचे कुछ लोकप्रिय डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर दिए जा रहे हैं।
Image को PDF में कन्वर्ट करने के लिए कई सारे मोबाइल एप्स भी मौजूद हैं इनको आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और फिर अपने image को PDF में बदलने के लिए इसका इस्तेमाल करना है। नीचे कुछ लोकप्रिय मोबाइल एप्स का विवरण दिया जा रहा है।
ऑनलाइन इमेज To पीडीएफ कन्वर्टर टूल का उपयोग करना
आप किसी भी अपने मनपसंद Image to PDF Converter को ब्राउज़र में ओपन करें।
अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर को ओपन करें और अपना मनपसंद Image to PDF Converter ऐप को डाउनलोड करें, अब अपने मोबाइल में उस ऐप को ओपन करें और फिर अपने इमेज को उसमें अपलोड करें, अब कुछ सेटिंग्स बदलना हो तो बदलें नहीं तो Convert के बटन पर क्लिक करें, अब लास्ट में Image से बना हुआ PDF को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड का बटन दबाए।
Image to PDF Converter एक ऐसा टूल है जिसके जरिए किसी भी Image या Photo को आप PDF में बदलकर उसे सुरक्षित कर सकते हैं और कहीं भी आदान-प्रदान या शेयरिंग करने में भी आसान बना सकते हैं इसके लिए आप डेस्कटॉप ऐप या ऑनलाइन पीडीएफ कन्वर्टर या मोबाइल ऐप इनमें से किसी का भी चुनाव करके अपने इमेज को PDF में बदला जा सकता है।