Add Name Date on Photo Passport Size

आवेदकों को फॉर्म भरते समय अपना फोटो के ऊपर नाम एवं तिथि लिखने की आवश्यकता होता है इसके लिए अपनी तिथि एवं नाम दर्ज करें फिर उस फोटो को चुने फिर कैप्चा कोड लिखकर Generate Template का बटन दबाए और फिर डाउनलोड का बटन दबाकर 320x390 साइज का फोटो डाउनलोड करें

Refresh Captcha



Image to PDF Converter

Image Compressor

फोटो के नीचे नाम तिथि लिखें

फोटो के चारों ओर व्हाइट बॉर्डर जोड़ें

Add Name Date on Photo Passport Size

पासपोर्ट साइज फोटो के ऊपर नाम एवं तिथि लिखने की आवश्यकता तब पड़ता है जब हम सरकारी दस्तावेजों में अपना फोटो देते हैं या कई बार नौकरी या एडमिशन के लिए आवेदन करना होता है और ऐसे समय में आपका फोटो के ऊपर नाम एवं तिथि लिखने की आवश्यकता पड़ता है। ये टूल इस काम के लिए बिल्कुल फिट बैठता है और इसीलिए इस टूल का इस्तेमाल आवेदक अपने फोटो के ऊपर नाम एवं तिथि लिखने के लिए करते हैं।

फोटो पर नाम और तिथि कैसे लिखें

Add Name Date on Photo Passport Size इस टूल के जरिए अपने फोटो पर नाम और तिथि लिखना बहुत आसान है इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Name of Photo वाले बॉक्स में अपना नाम टाइप करें।
  • अब Date of Photo इस बॉक्स में तिथि टाइप करें।
  • अब Choose File के बटन पर क्लिक करके अपना फोटो इस टुल में अपलोड करें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को सामने वाले बॉक्स में टाइप कर दें।
  • अब Generate Template का बटन दबाए।

अब एक Download का बटन दिखने लगेगा उस पर क्लिक करें और फिर 320 * 390 साइज के फोटो जिस पर आपका नाम और तिथि लिखा हुआ रहेगा इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें।

Photo Ke Niche Date Kaise Likhe Mobile Se

जिस तरह से कंप्यूटर के सहायता से इस टुल के जरिए आपने अपने फोटो के नीचे डेट लिखा था यानी फोटो पर नेम एंड डेट लिखा था वैसे हीआप मोबाइल में भी इस प्रक्रिया को अपना कर बहुत ही आसानी से फोटो के ऊपर नेम और डेट लिख सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को देखें।

  • अपने मोबाइल में Photo Ke Niche Date Kaise Likhe इस टुल को ओपन करें।
  • अब पहला बॉक्स में वो नाम लिखे जो फोटो के निचे प्रिंट करना है।
  • दूसरा बॉक्स में वो डेट लिखे जो फोटो के ऊपर प्रिंट करना है।
  • अब तीसरा बॉक्स Choose File पर क्लिक करके पासपोर्ट साइज फोटो जो की जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए उसे अपलोड करें।
  • अब चौथ बॉक्स में दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें।
  • और फिर अंत में Generate Template का बटन दबाए।
  • अब एक Download का बटन दिखने लगेगा उस पर क्लिक करें।
  • बस अब आपके मोबाइल में 320 * 390 साइज का फोटो डाउनलोड हो जाएगा जिस पर आपके द्वारा दिया हुआ नाम एवं तिथि नीचे के साइड में छपा रहेगा।

यहां पर पासपोर्ट साइज फोटो इसलिए मांगा जाता है क्योंकि ये टूल आपके उस फोटो को इस साइज में वापस दे देता है। अगर आप यहां पर दूसरे साइज का फोटो अपलोड कर रहे हैं तो भी यह टूल उस फोटो को 320 * 390 साइज में ही बना कर नाम एवं तिथि छापेगा लेकिन फिर उसका aspect ratio बिगाड़ सकता है इसलिए पासपोर्ट साइज फोटो ही यहां अपलोड करें।