Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024 Apply Online total 5272 Post

UPSSSC यानी Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission के तरफ से Health Worker (Female) Recruitment 2024 के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके।

UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024 Notification PDF

UPSSSC महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 की अधिसूचना PDF एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। इस अधिसूचना में कुल पदों की संख्या, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, और आवश्यक शैक्षिक योग्यता जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल हैं। इसके साथ ही, इसमें आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ (जैसे आवेदन शुरू होने और अंतिम तिथि), और ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, इसके निर्देश भी दिए गए हैं। अधिसूचना में चयन प्रक्रिया का विवरण भी दिया गया है, जिसमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने, आवेदन शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म जमा करने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश भी प्रदान किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी या अपडेट से वंचित न रहें। UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट से इस अधिसूचना PDF को डाउनलोड किया जा सकता है, जो पूरे भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक मार्गदर्शक के रूप में काम करता है और सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार सभी मानदंडों को पूरा करें और आवेदन की समय सीमा का पालन करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
पोस्ट का नामUttar Pradesh UPSSSC Health Worker (Female) Recruitment 2024 Mains Exam
विज्ञापन संख्याAdvt No. : 11-Exam/2024
कुल रिक्त पोस्ट5272 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि27 नवंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामupsssc.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि28 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि27 नवंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि27 नवंबर 2024
Correction का अंतिम तिथि4 दिसंबर 2024
एग्जाम का तिथिसूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹25 शुल्क है। 
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹25 शुल्क है। 
  • PH (दिव्यांग) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹25 शुल्क है। 
  • एग्जाम शुल्क को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक के I Collect के माध्यम से जमा किया जा सकता है इसके अलावा ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।

Also Read:- Bank of Maharashtra BOM Apprentices Recruitment 2024

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में छूट Uttar Pradesh UPSSSC Health Worker (Female) Recruitment 2024 Mains Exam के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 5272

पोस्ट का नाम एवं पोस्ट का गिनतीEligibility
Health Worker Female
(कुल 5272 पोस्ट)
आवेदक के पास UPSSSC PET 2023 Score Card का होना आवश्यक है। 

आवेदक को ANM Certificate के साथ 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना जरूरी है।

आवेदक का रजिस्ट्रेशन UP Nursing Council में होना आवश्यक है।

पात्रता से संबंधित अन्य जानकारीयों के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Category Wise Vacancy Details

कैटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
General2399
EWS489
OBC1559
SC435
ST390
Total5272

Also Read:- United India Insurance Company Limited UIIC Administrative Officer Scale I Vacancy 2024

UPSSSC Health Worker Female Recruitment 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें:
  • सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • “Health Worker Female Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें या पहले से पंजीकृत हैं तो लॉगिन करें।
फॉर्म भरें:
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि, पता, आदि) भरें।
  • शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भरें।
दस्तावेज अपलोड करें:
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
शुल्क जमा करें:
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) जमा करें।
फॉर्म जमा करें:
  • फॉर्म को अंतिम बार जांचें और सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद उसकी प्रिंट आउट लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंUPSSSC Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter
upsssc female health worker vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top