Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

युपी पंचायत सहायक नई भर्ती जुन 2024 | UP Panchayat Sahayak Cum DEO Online Form 2024

उत्तर प्रदेश पंचायत राज डिपार्टमेंट के तरफ से पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी कैंडिडेट Panchayat Sahayak Cum Accountant Data Entry Operator के लिए इच्छुक हैं वो इस पोस्ट में दिए गए जानकारी जैसे Important Dates, Age Limit, Eligibility, Application Fee इत्यादि को पढ़ें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देखें और 30 जून 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें। 

विशेष सूचना: ध्यान दें इस आवेदन को ऑनलाइन भरने का सुविधा नहीं है इसे ऑफलाइन यानी फॉर्म के हार्ड कॉपी को डाउनलोड करके कलम से भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी लेकर अपने ग्राम पंचायत ऑफिस में या विकासखंड ऑफिस या जिला पंचायत राज ऑफिस में ऑफिसर के पास जमा किया जा सकता है।

www.govjobsarkari.com

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामपंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश
पोस्ट का नामPanchayat Sahayak Cum Accountant Data Entry Operator
विज्ञापन संख्या6/855/20 24-6/203-2023/24
शासनादेश संख्या269/33-3-2024
आवेदन करने का अंतिम तिथि30 जून 2024
कुल पोस्ट कुल4821 पोस्ट
ऑफिशल वेबसाइट का नामpanchayatiraj.up.nic.in

Important Dates

ऑफलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि15 जून 2024
ऑफलाइन आवेदन का अंतिम तिथि30 जून 2024
मेरिट लिस्ट कब मिलेगाशेड्यूल के अनुसार

Application Fee 

किसी भी कैटेगरी या महिलाओं के लिए एप्लीकेशन शुल्क नहीं बताया गया है।

Age Limit 

Age Limit Calculator
  • कैंडिडेट का उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए। 
  • ज्यादा से ज्यादा उम्र 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में छूट नियमों के अनुसार मिलता है।

Vacancy Details Total : 4821 Post

पोस्ट का नामकुल पोस्टEligibility
Panchayat Sahayak, Accountant Cum Data Entry Operator DEO4821आप जिस भी ग्राम पंचायत से ऑफलाइन आवेदन करने वाले हैं उसी ग्राम पंचायत के निवासी होना जरूरी है।

भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट का एग्जाम पास होना चाहिए।

How to Fill Offline Form

  • उत्तर प्रदेश पंचायती राज डिपार्टमेंट के तरफ से शुरू किया गया पंचायत सहायक असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO भार्ती के लिए सभी कैंडिडेट 30 जून 2024 से पहले ऑफलाइन आवेदन करें।
  • इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत ऑफिस में भरा गया फॉर्म को जमा करना है इसके अलावा आप विकासखंड ऑफिस या जिला पंचायत राज ऑफिस में ऑफिसर के पास भी अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन फॉर्म भरने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें। 
  • आवेदन से जुड़ी सभी डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ फोटो सिग्नेचर इत्यादि को स्कैन करा कर फार्म के साथ में स्कैन कॉपी भी जमा करें।
  • भरा गया फॉर्म को जमा करने से पहले उसका एक फोटो लेकर अपने पास रख लें भविष्य के लिए।

Important Links

फॉर्म डाउनलोड करेंClick Here नोट: 15 जून 2024 से फॉर्म डाउनलोड होना शुरू होगा
Short Notice डाउनलोड करेंClick Here (ऑफिशल नोटिफिकेशन 15 जून 2024 को उपलब्ध होगा)
उत्तर प्रदेश पंचायती राज का
ऑफिशियल वेबसाइट
Click Here
टेलीग्राम और व्हाट्सएप ज्वॉइन करेंTelegram | Whatsapp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top