Bundelkhand University, BU Jhansi के तरफ से Bed 2025 Admission को शुरू किया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार UP B.Ed Entrance Exam 2025. UP BEd 2025 में शामिल होना चाहते हैं वो ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 15 फरवरी 2025 से लेकर 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, BU झाँसी ने उत्तर प्रदेश बी.एड 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार, जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कृपया पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
Important Dates
आवेदन प्रारंभ
15-02-2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
08-03-2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
15-03-2025
प्रवेश पत्र जारी
परीक्षा से पहले
परीक्षा तिथि
अप्रैल 2025
Application Fee
Gen / OBC / EWS
₹1400/-
SC / ST
₹700/-
Late Fee General/ OBC / EWS
2000/-
Late Fee SC / ST
1000/-
अन्य राज्य के उम्मीदवार
₹1400/-
भुगतान मोड
ऑनलाइन / ऑफलाइन
पात्रता (Eligibility)
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक / मास्टर डिग्री में 50% अंक (इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक)।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
Age Limit
न्यूनतम आयु: 15 वर्ष (01-08-2024 के अनुसार)
अधिकतम आयु: कोई अधिकतम सीमा नहीं
भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज (Participating Universities in UP B.Ed 2025-27)
क्रमांक
विश्वविद्यालय का नाम
स्थान
1
लखनऊ विश्वविद्यालय (UOL)
लखनऊ
2
Mahatma Jyoti Bhai Phule University MJPRU Bareilly
बरेली
3
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BRAU)
आगरा
4
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU)
फैजाबाद
5
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU)
मेरठ
6
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (BU Jhansi) (Conducted University)
झाँसी
7
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP)
वाराणसी
8
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (SSVV)
वाराणसी
9
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU)
जौनपुर
10
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU)
गोरखपुर
11
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU)
कानपुर
12
इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय (ASU)
प्रयागराज
13
Jannayak Chandrashekhar University JCU
बलिया
14
सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय
कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर
15
Khwaja Moi Dddin Chisti University
लखनऊ
16
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU)
नोएडा
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन कॉपी)
दोनों हाथों के इंडेक्स फिंगर स्कैन कॉपी
उम्मीदवार का हस्ताक्षर (Running Hand) स्कैन कॉपी
आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक दस्तावेज
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।