Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

United India Insurance Company Limited UIIC Administrative Officer Scale I Vacancy 2024 Check Admit Card Total 200 Post

UIIC यानी United India Insurance Company Limited के तरफ से Administrative Officer Scale I 200 Generalist और Specialist के लिए नई भर्ती शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार UIIC AO 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 15 अक्टूबर 2024 से लेकर 5 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे साथ ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी जरूर पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके। 

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUnited India Insurance Company Limited (UIIC)
पोस्ट का नामUIIC Administrative Officer Scale I Recruitment 2024
एग्जाम का नामUIIC AO 200 Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट200 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि5 नवंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामuiic.co.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि15 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि5 नवंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि5 नवंबर 2024
एग्जाम का तिथि21 दिसंबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि11 दिसंबर 2024

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है। 

Also Read:- NFL Non Executives Various Post Recruitment 2024

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 30 सितंबर 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 30 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट United India Insurance Administrative Officer Scale I Exam 2024 भर्ती के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 200

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Administrative Officer (Scale I) Generalists
(कुल 100 पोस्ट)
किसी भी Stream में बैचलर डिग्री के साथ 60% अंक होना अनिवार्य है।
SC/ST के लिए 55% अंक स्वीकार्य हैं।
AO Risk Management
(कुल 10 पोस्ट)
किसी भी Trade में BE/B.Tech के साथ न्यूनतम 60% अंक (SC/ST के लिए 55% अंक) और Risk Management में PGDBM होनी चाहिए।
या
ME/M.Tech किसी भी Trade में हो, साथ में PGDM इन Risk Management होना आवश्यक है।
AO Finance and Investment
(कुल 20 पोस्ट)
Commerce/B.Com में बैचलर डिग्री के साथ 60% अंक (SC/ST के लिए 55%) या M.Com या फिर CA की योग्यता होनी चाहिए।
AO Automobile Engineer
(कुल 20 पोस्ट)
Automobile Engineering में BE/B.Tech के साथ 60% अंक (SC/ST के लिए 55%) या ME/M.Tech इन Automobile Engineering की योग्यता होनी चाहिए।
AO Chemical Engineers/Mechatronics Engineers
(कुल 10 पोस्ट)
Mechatronics या Chemical Engineering में BE/B.Tech के साथ 60% अंक (SC/ST के लिए 55%) या M.Tech/ME इन Mechatronics या Chemical Engineering में होना अनिवार्य है।
Data Analytics
(कुल 20 पोस्ट)
Computer Science, Computer Application, IT, Statistics, Data Science, या Actuarial Science में BE/B.Tech डिग्री के साथ न्यूनतम 60% अंक (SC/ST के लिए 55%) होना चाहिए।
या
MCA/ME/M.Tech संबंधित ट्रेड में होना चाहिए।
Legal
(कुल 20 पोस्ट)
Law में बैचलर डिग्री के साथ 60% अंक (SC/ST के लिए 55%) या
LLM (मास्टर डिग्री इन Law) होनी चाहिए।
वकील के रूप में 3 साल का अनुभव (SC/ST के लिए 2 साल का अनुभव)।
भारत की बार काउंसिल में पंजीकृत होना आवश्यक है।

District Details

राज्य का नामजिलों के नाम
उत्तर प्रदेशआगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, बरेली, अयोध्या, गाज़ियाबाद, गोरखपुर, नोएडा, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव, मुज़फ्फरनगर, सीतापुर, वाराणसी
मध्य प्रदेशउज्जैन, सागर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सतना
राजस्थानअजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, झुंझुनू, अलवर
बिहारआरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, बिहारशरीफ, छपरा, औरंगाबाद
दिल्ली/NCRदिल्ली NCR
उत्तराखंडरुड़की, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार

Also Read:- RPSC Research Assistant Recruitment 2024 Apply Online

How to Fill UIIC AO Scale I Recruitment Online Form 2024

Official Website पर जाएं:
  • सबसे पहले UIIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप Google पर “UIIC AO Recruitment 2024” सर्च करके या सीधे UIIC Official Website पर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
Recruitment Section को खोलें:
  • होमपेज पर पहुंचने के बाद, “Recruitment” या “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें, जहाँ आपको “AO Scale I Recruitment 2024” का लिंक दिखाई देगा।
Apply Online पर क्लिक करें:
  • “Administrative Officer (Scale I) Recruitment 2024” के लिंक पर क्लिक करें और फिर “Apply Online” बटन चुनें। इससे आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
Registration करें:
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो “New Registration” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आपके ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा।
Login करें:
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद, फॉर्म भरने के लिए “Application Form” का चयन करें।
Personal Details भरें:
  • सबसे पहले अपने व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) भरें जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते आदि। यह जानकारी आपके दस्तावेज़ों के अनुसार सही-सही भरें।
Educational Details दर्ज करें:
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) से संबंधित जानकारी भरें जैसे डिग्री, संस्थान का नाम, और प्राप्तांक। ध्यान दें कि योग्यता UIIC द्वारा दी गई पात्रता के अनुसार होनी चाहिए।
Documents अपलोड करें:
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) स्कैन करके अपलोड करें। ध्यान दें कि दस्तावेज़ निर्धारित फ़ाइल साइज और फॉर्मेट में होने चाहिए।
Preview और Verify करें:
  • फॉर्म भरने के बाद, “Preview” ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी जानकारी को ध्यान से जाँच लें। यदि कोई त्रुटि हो, तो उसे सुधारें। सही जानकारी भरने के बाद ही फॉर्म को “Submit” करें।
Fee Payment करें:
  • अब आपको आवेदन शुल्क (Application Fee) का भुगतान करना होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सफल भुगतान के बाद, आपको एक पेमेंट रसीद प्राप्त होगी जिसे आप भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।
Final Submit और Print:
  • शुल्क भुगतान के बाद, फाइनल सबमिशन करें। आवेदन की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें या भविष्य के संदर्भ के लिए इसका PDF डाउनलोड करें।
Confirmation Email की प्रतीक्षा करें:
  • आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद, UIIC द्वारा एक कन्फर्मेशन ईमेल प्राप्त होगा। इस ईमेल में आपके आवेदन की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

Important Links

Download Admit CardAdmit Card
Exam Date 2024 NoticeNotice
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंUIIC Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter
uiic administrative officer 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top