Gov Job Sarkari

SSC Combined Graduate Level CGL Examination 2024 Online Apply Admit Card Application Status For 17727 पोस्ट

SSC यानी Staff Selection Commission के तरफ से Combined Graduate Level CGL Examination, 2024 CPO SI के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 24 जून 2024 से लेकर 27 जुलाई 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करें लेकिन उससे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस पोस्ट में दिए गए जानकारी जैसे Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि को भी देखें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामStaff Selection Commission (SSC)
पोस्ट का नामSSC Combined Graduate Level CGL Recruitment 2024
एग्जाम का नामSSC CGL 2024 Exam
कुल पोस्टकुल 17727 पोस्ट
विज्ञापन संख्या
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि27 जुलाई 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामssc.gov.in

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन का शुरुआत 24 जून 2024
  • ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 24 जुलाई से बढ़ाकर 27 जुलाई 2024 कर दिया गया है
  • एग्जाम शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 
  • फार्म में गलती सुधार का तिथि 10 से 11 अगस्त 2024 
  • एग्जाम Tier I का तिथि: 09-26 सितंबर 2024 
  • Exam Date Tier II December 2024
  • एडमिट कार्ड कब मिलेगा एग्जाम से पहले 

Application Fee

  • General, OBC, EWS के लिए ₹100 शुल्क
  • SC, ST, PH के लिए कोई शुल्क नहीं है। 
  • सभी महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है 
  • सुधार शुल्क पहली बार ₹200 लगता है 
  • सुधार शुल्क दूसरी बार ₹500 लगता है 
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 27 साल से लेकर 32 साल तक होना चाहिए ये अलग-अलग पोस्ट के अनुसार है जिसे आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

Vacancy Details 2024 कुल 17727 पोस्ट

पोस्ट का नामEligibility
Junior Statistical Officerकिसी भी Stream में Bachelor Degree होना चाहिए 10+2 Inter Level पर गणित में 60% अंकों के साथ। या,
Degree level पर एक विषय के रूप में Statistics के साथ किसी भी विषय में Bachelor Degree
Statistical Investigator Grade-IIआवेदक के पास एक विषय के रूप में किसी भी Statistics के साथ किसी भी सब्जेक्ट में Bachelor Degree होना आवश्यक है
Research Assistant in National Human Rights Commission (NHRC)आवेदक के पास भारत के अंदर मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी में किसी भी Stream के साथ Bachelor Degree होना जरूरी है।
All other Postsआवेदक के पास भारत के अंदर मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी में किसी भी Stream के साथ Bachelor Degree होना जरूरी है।

SSC CGL Pay Level 7 44900 to 142400 : Post Details

डिपार्टमेंट का नामपोस्ट का नामAge Limit
Central Secretariat Service

Intelligence Bureau

Ministry of Railways

Ministry of External Affairs

AFHQ

Ministry of Electronics and Information

Technology
Assistant Section Officer ASOआवेदक का उम्र कम से कम 20 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए

आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए

आवेदक का उम्र कम से कम 20 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए

आवेदक का उम्र कम से कम 20 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए

आवेदक का उम्र कम से कम 20 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए

आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Other Ministries/ Departments/ OrganizationsAssistant / Assistant Section Officer ASOआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
CBDTInspector of Income Taxआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
CBDTInspector, (Central Excise)आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
CBDTInspector (Preventive Officer)आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
CBDTInspector (Examiner)आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Directorate of Enforcement, Department of RevenueAssistant Enforcement Officer AEOआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Central Bureau of Investigation CBISub Inspector SIआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Department of Posts, Ministry of CommunicationsInspector Postsआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Central Bureau of Narcotics, Ministry of FinanceInspectorआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए।

SSC CGL Pay Level 6 35400 to 112400: Post Details

पोस्ट का नामडिपार्टमेंट का नामAge Limit
Assistant / Assistant Section Officer ASOOther Ministries/ Departments/ Organizationsआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Executive AssistantCBICआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Research Assistant RANational Human Rights Commission (NHRC)आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Divisional AccountantOffices under C&AGआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Sub Inspector SINational Investigation Agency (NIA)आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Sub-Inspector SI / Junior  Intelligence Officer JIONarcotics Control Bureau (MHA)आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए
Junior Statistical Officer JSOMinistry of Statistics & Programme Implementation.आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 32 साल होना चाहिए

SSC CGL Pay Level 5 29200 to 92300: Post Details

पोस्ट का नामडिपार्टमेंट का नामAge Limit
AuditorOffices under C&AG

Offices under CGDA

Other Ministry/ Departments
आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
AccountantOffices under C&AGआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
Controller General of Accountsआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
Accountant / Junior AccountantOther Ministry/ Departmentsआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए

SSC CGL Pay Level 4 25500 to 81100: Post Details

पोस्ट का नामडिपार्टमेंट का नामAge Limit
Postal Assistant PA / Sorting Assistant SADepartment of Posts, Ministry of Communicationsआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
Senior Secretariat  Assistant SSA / Upper Division Clerks UDCCentral Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadres.आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
Senior Administrative Assistant SAAMilitary Engineering Services, Ministry of Defenceआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
Tax AssistantCBDT & CBICआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए
Sub Inspector SICentral Bureau of Narcotics, Ministry of Financeआवेदक का उम्र कम से कम 18 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 27 साल होना चाहिए

How to Fill Exam Online Form

  • OTR Instruction: सबसे पहले सभी आवेदकों को SSC के नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा तभी आप किसी भी भार्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • सभी आवेदकों को आवेदन का शुरुआती तिथि 24 जून 2024 एवं आवेदन का आखिरी तिथि 27 जुलाई 2024 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर देना है।
  • Photo Introduction: SSC ने आवेदकों के द्वारा आवेदन करते समय अपलोड किए जाने वाले फोटो में बहुत बड़ा बदलाव किया है अब आप अपना लाइव फोटो अपलोड करेंगे इसके लिए दो रास्ता है या तो आप आवेदन करते समय अपना वेबकैम के द्वारा फोटो अपलोड करें या फिर एसएससी का ऑफिशियल ऐप है उसके द्वारा अपना लाइव फोटो अपलोड करें।
  • लाइव फोटो लेते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका नजर सीधा कैमरा के तरफ हो एवं पीछे बैकग्राउंड में हल्का सफेद कलर हो।
  • आवेदन करने से पहले आप अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे आईडी, सिग्नेचर, एड्रेस प्रूफ इत्यादि को स्कैन करा कर रख लें इसे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है।
  • अगर आवेदक के लिए आवेदन शुल्क जमा करने को कहा गया है तो इसे जमा करना होगा बिना आवेदन शुल्क जमा किए आवेदक का ऑनलाइन फॉर्म पूरा नहीं माना जाता है।
  • आवेदन जमा करते समय अंत में उसका एक प्रिंट आउट ले लें भविष्य के लिए।

Exam Admit Card Download Link

Candidate State NameSSC Region NameSSC Download Link
Uttar Pradesh & BiharSSC Central Region CR Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
Rajasthan, Delhi, UttarakhandSSC Northern Region NR Combined Graduate Level 2024 Admit CardStatus | Admit Card
Madhya Pradesh, ChhattisgarhSSC Madhya Pradesh Region MPR Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
West Bengal, Orissa, Jharkhand, SikkimSSC Eastern Region ER Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
Haryana, Punjab, J&K, Himachal PradeshSSC North Western Sub Region NWR Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
Karnataka, KeralaSSC KKR Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
Assam, Arunachal Pradesh, etc.SSC North East Region NER Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
Maharashtra, Gujarat, GoaSSC Western Region WR Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here
Andhra Pradesh, Tamil Nadu, etc.SSC Southern Region SR Combined Graduate Level 2024 Admit CardClick Here

Important Links

Check NR Region Application StatusClick here
Check CR Region Application StatusClick Here
Check Other Region Application StatusER | NWR | WR | KKR | SR
For Application Status / CorrectionClick Here
Download Correction NoticeClick Here
Download Exam NoticeClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
Download Last Date Extended NoticeClick Here
SSC CGL 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
Syllabus डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp
ssc cgl 2024

More Latest Jobs:
Join Indian Navy MR Musician Batch 02/2024 Recruitment 2024
Bihar BPSC Lecturer, Mining Engineering Recruitment 2024
Bihar BPSC Assistant Professor Vacancy Online Form 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *