Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
sbi sco crpd sco 2024 25 09 july 2024

State Bank of India SBI Engagement Of Specialist Cadre Officers SCO Research Team, Development manager & Other Various Post Online Form 2024 Total 1040 Post

भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से Contractual Basis पर Specialist Cadre Officers के लिए कई सारे पदों पर भर्ती निकली हुई है जैसे Central Research Team, Central Research Team, Project Development Manager, Project Development Manager, Relationship Manager, VP Wealth, Relationship Manager – Team Lead, Regional Head, Investment Specialist इत्यादि, इसका विज्ञापन संख्या है CRPD/SCO/2024-25/09 और कुल 1040 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा जो भी उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को पढ़ें और फिर इस पोस्ट में दिए गए जानकारी जैसे Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि को चेक करें और फिर 19 जुलाई 2024 से लेकर 8 अगस्त 2024 के बीच में ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामState Bank of India SBI
पोस्ट का नाम20 अलग-अलग पदों पर भर्ती
विज्ञापन संख्याCRPD/SCO/2024-25/09
कुल रिक्त पोस्ट1040 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि8 अगस्त 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://sbi.co.in/web/careers/current-openings

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि19 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि8 अगस्त 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि8 अगस्त 2024
एग्जाम कब होगाशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS के लिए 750 रुपए शुल्क 
  • SC, ST, PH के लिए कोई शुल्क नहीं है। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • 1 अप्रैल 2024 तक आवेदक का उम्र कम से कम 23 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए ये अलग-अलग पोस्ट के अनुसार है।
  • 1 अप्रैल 2024 तक आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 50 साल या इससे कम होना चाहिए ये अधिकतम उम्र है इसमें अलग-अलग पोस्ट के अनुसार कम या ज्यादा भी है।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भार्ती 2024 के नियमों के अनुसार है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 1040 Post

Central Research Team (Product Lead) Regular Post (कुल 02 पोस्ट)आवेदक के पास 5 साल के एक्सपीरियंस के साथ MBA/PGDM/PGDBM का होना आवश्यक है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 30 साल और ज्यादा से ज्यादा 45 साल के बीच में होना चाहिए।
Central Research Team (Support) Regular Post (कुल 02 पोस्ट)आवेदक के पास Commerce/Finance/Economics/Management/Mathematics/Statistics में Bachelor Degree और Master Degree होना चाहिए।

3 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। 

इस पोस्ट के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल या इससे कम होना चाहिए।
Project Development Manager (Technology) Regular Post (कुल 01 पोस्ट)आवेदक के पास 4 साल के एक्सपीरियंस के साथ MBA/MMS/PGDM/ME/M.Tech./BE/B.Tech./PGDBM का होना आवश्यक है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
Project Development Manager (Business) Regular Post (कुल 02 पोस्ट)आवेदक के पास 5 साल के एक्सपीरियंस के साथ MBA/PGDM/PGDBM का होना जरूरी है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 30 साल और ज्यादा रहेगा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
Relationship Manager RM Regular Post (कुल 150 पोस्ट)आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

3 साल का एक्सपीरियंस भी जरूरी है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 23 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए।
Relationship Manager RM Backlog Post (कुल 123 पोस्ट)आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

3 साल का एक्सपीरियंस भी जरूरी है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 23 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए।
VP Wealth Regular Post (कुल 600 पोस्ट)आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

6 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 26 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल या इससे कम होना चाहिए।
VP Wealth Backlog Post (कुल 43 पोस्ट)आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

6 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 26 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल या इससे कम होना चाहिए।
Relationship Manager – Team Lead Regular Post (कुल 21 पोस्ट)आवेदक के पास 8 साल के एक्सपीरियंस के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 28 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल होना चाहिए।
Relationship Manager – Team Lead Backlog Post (कुल 11 पोस्ट)आवेदक के पास 8 साल के एक्सपीरियंस के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 28 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल होना चाहिए।
Regional Head Regular Post (कुल 02 पोस्ट)आवेदक के पास 12 साल के एक्सपीरियंस के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना जरूरी है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 35 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल या इससे कम होना चाहिए।
Regional Head Backlog Post (कुल 04 पोस्ट)आवेदक के पास 12 साल के एक्सपीरियंस के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना जरूरी है।

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 35 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल या इससे कम होना चाहिए।
Investment Specialist Regular Post (कुल 30 पोस्ट)आवेदक के पास MBA/PGDM/PGDBM या CA / CFA का होना आवश्यक है। 

6 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 28 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल या इससे कम होना चाहिए।
Investment Officer Regular Post (कुल 23 पोस्ट)आवेदक के पास MBA/PGDM/PGDBM या CA / CFA का होना आवश्यक है। 

4 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 28 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
Investment Officer Backlog Post (कुल 26 पोस्ट)आवेदक के पास MBA/PGDM/PGDBM या CA / CFA का होना आवश्यक है। 

4 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। 

इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 28 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।

नोट: पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें

How to Fill SBI Specialist Officer Various Post Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप भारतीय स्टेट बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर हैं, अगर आप यहां पर पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें और अगर आप नए हैं तो फिर रजिस्ट्रेशन का बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन वाला प्रक्रिया पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें। 
  • कृपया सभी आवेदक 19 जुलाई 2024 से लेकर 8 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरूर भर लें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें और आवेदन करते समय अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ फाइल रखें इसे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है। 
  • अंत में जब ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करें तो इसे प्रिंट करना ना भूले ये भविष्य में काम आता है।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलImage to PDF Converter | Add Name Date on Photo

UKPSC Uttarakhand Additional Private Secretary APS Recruitment 2024
Jharkhand Intermediate Level Recruitment JISCKHTCCE 2023-24 Online Apply
Join Indian Army Short Service Commission SSC Technical / Non Technical Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top