SBI यानी State Bank of India के तरफ से Specialist Cadre Officers SCO Assistant Manager Engineer के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 22 नवंबर 2024 से लेकर 12 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
पोस्ट का नाम | Assistant Manager Engineer (Civil / Electrical / Fire) Regular Post, Assistant Manager Engineer (Civil / Electrical / Fire) Backlog Post |
विज्ञापन संख्या | Advt No. CRPD/SCO/2024-25/18 |
कुल रिक्त पोस्ट | 169 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 12 दिसंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | sbi.co.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 22 नवंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 12 दिसंबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 12 दिसंबर 2024 |
एग्जाम होने का तिथि | सूचित किया जाएगा |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग दिया जा सकता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए और ये सिविल एवं इलेक्ट्रिकल पदों के लिए है।
- आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए और ये Fire पोस्ट के लिए है।
- उम्र में एक्स्ट्रा छुट State Bank of India Recruitment SCO Assistant Manager Engineer 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 169
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Assistant Manager Engineer (Civil / Electrical / Fire) Regular Post (कुल 168 पोस्ट) | आवेदक के पास कम से कम 60% अंकों के साथ Relevant Trade / Branch में Engineering में Bachelor Degree का होना आवश्यक है ध्यान रहे एक्सपीरियंस का भी होना जरूरी है, अलग-अलग पोस्ट के अनुसार एक्सपीरियंस कितना होना चाहिए इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में देखें, नोटिफिकेशन पीडीएफ का लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है। |
Assistant Manager Engineer (Civil / Electrical / Fire) Backlog Post (कुल 1 पोस्ट) |
How to Fill SBI Specialist Officer Assistant Manager Engineer Online Form 2024
- भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, इंजीनियर के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू किया गया है, इसके लिए आवेदक 22 नवंबर 2024 से लेकर 12 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार को नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए और आवेदन करते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों से अलग-अलग तरह से शुल्क मांगा गया है जिसका भुगतान बताए गए माध्यम जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करें।
- सब हो जाने के बाद अपना आवेदन पत्र को सबमिट करें और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख ले।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | SBI Official Website |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Add Name Date on Photo | Image to PDF Converter |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।