Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
rsmssb cet graduate level 10 2024

RSMSSB Rajasthan Common Eligibility Test CET Graduate Level 2024 Download Question Paper with Answer Key 2023

RSMSSB यानी Rajasthan Staff Selection Board के तरफ से Common Eligibility Test (CET Graduate Level) के लिए ऑफिशियल डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन का विज्ञापन संख्या है Advt No. : 10/2024 और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि 9 अगस्त 2024 है एवं ये भर्ती 7 सितंबर 2024 तक चलने वाला है इसलिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
पोस्ट का नामRajasthan Common Eligibility Test (CET Graduate Level) Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या10/2024
आवेदन का आखिरी तिथि7 सितंबर 2024
नौकरी का लोकेशनराजस्थान
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नामrsmssb.rajasthan.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि9 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि7 सितंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि7 सितंबर 2024
एग्जाम का तिथि25 सितंबर से लेकर 28 सितंबर 2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले मिलता है
Answer Key कब आएगाशेड्यूल के अनुसार सूचित किया जाएगा
रिजल्ट कब उपलब्ध होगासूचित किया जाएगा

Application Fee

  • अन्य राज्यों से आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी के आवेदकों के लिए ₹600 शुल्क रखा गया है। 
  • OBC, NCL कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है।
  • फाॅर्म में गलती होने पर सुधार करने का शुल्क ₹300 है।
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है या ईमित्र सीएससी सेंटर के द्वारा भी दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट RSMSSB CET Advt No. : 10/2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details

पोस्ट का नामEligibility
Graduation Levelआवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

कहां के लोग आवेदन कर सकते हैं

(क) भारत का नागरिक हो, या
(ख) नेपाल का प्रजाजक हो, या
(ग) भूटान का प्रजाजक हो, या
(घ) ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के विचार से आया था, या
(ङ) भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश केनिया, युगांडा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व तंगानिका तथा ज़ंजीबार), ज़ाम्बिया, मालवी, जैरे और इथियोपिया से भारत में स्थानांतरित होकर आया हो।

नोट: परंतु शर्त यह है कि वर्ग (ख), (ग), (घ), (ङ) से सम्बद्ध प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का योग्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Department Wise Vacancy Details

डिपार्टमेंट का नामपोस्ट का नाम
Department of Home DefensePlatoon Commander
Department of Water ResourcesDistrict Officer & Patwari
Treasury and Account DepartmentJunior Accountant
Board of RevenueTehsil Revenue Accountant & Patwari
Women EmpowermentSupervisor Women Empowerment
Integrated Child Development ServicesSupervisor
Prison DepartmentDeputy Jailor
Social Justice and EmpowermentHostel Superintendent Grade II
Rajasthan Panchayati RajVillage Development Officer VDO
Rajasthan State Agricultural Marketing BoardJunior Accountant

Note: In addition to the Rajasthan Subordinate and Ministerial Services (General Eligibility Examination) Rules, 2022, the following posts have been included in the General Eligibility Examination (Graduate Level) – 2024:

Patwari posts of the Revenue (Group-6) Department of Rajasthan as per the notification dated 18.11.2022.

The posts of Rural Development Officer and Rajasthan Panchayati Raj Service, as per the notification dated 04.09.2023 of the Rural Development and Panchayati Raj Department.

The office order dated 07.06.2023 of the Rajasthan State Agricultural Marketing Board and the subordinate posts of the Rajasthan State Agricultural Marketing Board (Services) under the Rajasthan State Agricultural Marketing Board (Services) Subordinate Rules, 1977.

परीक्षा का आयोजन

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) की परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 25.09.2024 से दिनांक 28.09.2024 तक आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दी जाएगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। यदि परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है तो सामान्यकरण (Normalization) की कार्यवाही की जाएगी।

Admit Card

बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन Admit Card जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर Admit Card जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना Admit Card वेबसाइट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र क्रमांक एवं SSO ID ध्यान रखें। उपरोक्त संस्थान एवं सुविधाओं के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धित सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं Whatsapp मोबाइल नंबर पर भेजी जा सकती है।

How to Fill Rajasthan RSMSSB Common Eligibility Test CET 2024 Recruitment Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी आवेदक को राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के तरफ से भेजा गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है, नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद 9 अगस्त 2024 से लेकर 7 सितंबर 2024 तक आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल पर है यहां से सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का एक-एक पेज को भरना शुरू करें मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  • जिन आवेदकों से एग्जाम शुल्क मांगा गया है वो उसका पेमेंट अलग-अलग माध्यम से करें और फिर अंत में अपना आवेदन पत्र को प्रिंट जरूर कर लें।

Rajasthan CET (Graduation Level) 2023 Question Paper with Answer Key

Day and ShiftQuestion Paper + Answer Key
7 Jan 2023 (1st Shift)Download
7 Jan 2023 (2nd Shift)Download
8 Jan 2023 (1st Shift)Download
8 Jan 2023 (2nd Shift)Download

Important Links

Download Answer KeyClick Here
Online Correction FormClick Here
Download Correction Form NoticeClick Here
Rajasthan CET Admit Card Download Link-1Admit Card
Rajasthan CET Admit Card Download Link-2Admit Card
Download Admit Card NoticeNotice
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Calcutta High Court Lower Division Assistant (LDA) Recruitment 2024
West Central Railway RRC WCR Various Trade Apprentices 2024
UPUMS Etawah Senior Administrative Assistant, Stenographer Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top