कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों में कांस्टेबल के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकाला गया है और ये भर्ती कई विभागों में आई है जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP और इन सभी विभागों का मिलाकर 46617 रिक्त पदों को भरने की योजना है। इसके लिए आप www.ssc.nic.in के जरिए 31 दिसंबर 2023 के पहले आवेदन करें जिसका पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में बताया जा रहा है।
SSC GD Constable Vacancy 2023 Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम
कर्मचारी चयन आयोग
पोस्ट का नाम
कांस्टेबल के पदों पर
भरती की संख्या
46617 रिक्त पोस्ट
भार्ती कहां पर है
पूरा भारतवर्ष में
आवेदन करने का अंतिम तिथि
31 दिसंबर 2023
शुरुआती तिथि
24 नवंबर 2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख
01 जनवरी 2024
आवेदन कैसे होगा
ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट
www.ssc.nic.in
Male candidates qualified against State/UT-wise vacancies of Forces other than SSF
कैटेगरी का नाम
Total Passed Candidate (Male)
EWS
26507
SC
47,697
ST
31,981
OBC
67,731
UR
131,875
ESM
2,285
Total
308,076
Female candidates qualified against State/UT-wise vacancies of Forces other than SSF
कैटेगरी का नाम
Total Passed Candidate (Female)
EWS
3,096
SC
5,984
ST
3,696
OBC
8,410
UR
17,138
ESM
04
Total
38,328
कौन से विभाग में कितने रिक्त पद हैं
BSF में 10227 पद को भरा जाएगा।
CISF में 11558 पदों को भरा जाएगा।
CRPF में 9301 पदों को भरा जाएगा।
SSB मे 1884 पदों को भरा जाएगा।
ITBP में 5327 पदों को भरा जाएगा।
A.R में 2948 पदों को भरा जाएगा।
SSF में 222 पदों को भरा जाएगा।
ध्यान रहे आवेदन करने का आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2023 है इसके पहले ही आवेदन जरूर कर लें।
आवेदन शुल्क
अगर आप General, OBC एवं EWS कैटेगरी से आते हैं तो फिर आपके लिए प्रति आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है।
इसके अलावा जितने भी अन्य आरक्षित वर्ग के लोग हैं उनसे आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
बहुत से उम्मीदवार यह सोच रहे होंगे की परीक्षा शुल्क का पेमेंट कैसे करें तो इसके लिए आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं ई चालान के जरिए बरा ही आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।
SSC GD Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता
SSC GD Constable के लिए आवेदनकरता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास किया हो।
आवेदन करता का उम्र 1 जनवरी 2024 तक 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करता का ज्यादा से ज्यादा उम्र 1 जनवरी 2024 तक 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
यानी आपका उम्र 1 जनवरी 2024 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग वालों के लिए उम्र सीमा में छुट के प्रावधान देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन खोलें इसका लिंक नीचे दिया गया है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
SSC Constable के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों के चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बेस पर किया जाएगा।
ये जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा है इसे 13 भाषाओं में लिया जाएगा जिसमें कन्नड़, गुजराती, मलयालम, आसामी, ओरिया, मराठी, बंगाली, कोंकणी, मणीपूरी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दु है।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक मानक के परीक्षण को भी पार करना होगा।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देना होगा।
इसके अलावा मेडिकल टेस्ट एवं दस्तावेज का सत्यापन भी किया जाएगा।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।
8 thoughts on “SSC Constable GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles Recruitment 2023 PST Admit Card OUT Download Link”
Teagan Stark
Gracelynn Boone
TMxAKNHcTMINqdQUVxlTVp
Aileen Jacobson
Kayla Huber
Beckett Foley
Desmond Barrett
Santiago King