RHC यानी Rajasthan High court के तरफ से District Judge के लिए नई भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो भी उम्मीदवार इस नई भर्ती District Judge Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 9 जुलाई 2024 से लेकर 9 अगस्त 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यानपूर्वक पड़े और इस पोस्ट में दिए गए जानकारी जैसे Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी भी देखें और फिर आवेदन करना शुरू करें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम
राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर (RHC)
पोस्ट का नाम
जिला जज
नोटिस नंबर
RHC/Exam Cell/RJS /DJC/2024
कुल रिक्त पोस्ट
95 पोस्ट
आवेदन का आखिरी तिथि
9 अगस्त 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नाम
https://hcraj.nic.in/hcraj/recruitment.php
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि
7 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि
9 अगस्त 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि
10 अगस्त 2024
एग्जाम कब होगा
सूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड कब मिलेगा
एग्जाम से एक हफ्ता से 10 दिन पहले
Application Fee
अन्य राज्य से आए हुए General, OBC के उम्मीदवार के लिए ₹1500 शुल्क
OBC NCL / MBC NCL / EWS के लिए 1250 रुपए शुल्क
SC, ST के लिए ₹100 शुल्क
एग्जाम शुल्क को आप राजस्थान के ईमित्र के द्वारा क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते हैं एवं ऑफलाइन ई चालान के द्वारा भी जमा किया जा सकता है।
Age Limit
उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2025 के अनुसार कम से कम 35 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
1 जनवरी 2025 के अनुसार उम्मीदवार का उम्र ज्यादा से ज्यादा 45 साल या इससे कम होना चाहिए।
उम्र में छूट नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility
पोस्ट का नाम
Eligibility
District Judge
आवेदक के पास 7 साल का Law प्रेक्टिस होना चाहिए साथ में Law में Bachelor Degree (LLB) भी होना चाहिए।
Year Wise Vacancy Details: Total Post 95
साल का नाम
पोस्ट का गिनती
2024 से 2025
03 पोस्ट
2023 से 2024
57 पोस्ट
2022 से 2023
00 पोस्ट
2021 से 2022
04 पोस्ट
2020 से 2021
16 पोस्ट
2018 से 2019
04 पोस्ट
2016 से 2017
02 पोस्ट
2015 से 2016
09 पोस्ट
कुल पोस्ट
95 पोस्ट
How to Fill Rajasthan High Court District Judge Vacancy Online Form 2024
Rajasthan High Court RHC Latest Recruitment 2021-2022 के तरफ से डिस्ट्रिक्ट जज के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए सभी आवेदक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
अब आप राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर के पोर्टल पर आ चुके हैं यहां से क्लिक हेयर का बटन दबाकर ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस आगे बढ़ाएं।
ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ कॉपी रखें इसे पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है।
सभी आवेदक ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2024 से लेकर 9 अगस्त 2024 तक कर लें।
ध्यान रहे ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें जिसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है इसके बाद ही आवेदन करें।
आवेदन जमा करते समय अंत में इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए जरूर रख लें।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।