Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Railway RRB NTPC Inter Level 10+2 Vacancy 2024 Online Correction Form For 3445 Post

Government Of India, Ministry Of Railway Railway Recruitment Board RRB के तरफ से RRB NTPC 10+2 Recruitment 2024 को शुरू किया गया है और इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है इसमें चार तरह के पोस्ट हैं Commercial Cum Ticket Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist, Trains Clerk और इन सभी पोस्ट के लिए 3445 रिक्तियों को भरा जाएगा जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं आवेदन करना चाहते हैं वो 21 सितंबर 2024 से लेकर 27 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRailway Recruitment Board RRB
कैटेगरी का नामRRB 10+2 Recruitment 2024
पोस्ट का नामCommercial Cum Ticket Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist, Trains Clerk
विज्ञापन संख्याAdvt. No. : 06/2024
कुल रिक्त पोस्ट3445 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि27 अक्टूबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामindianrailways.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि21 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि27 अक्टूबर 2024 (Extended)
नोटिस मिलने का तिथि2 सितंबर 2024
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि28-29 अक्टूबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले
एग्जाम होने का तिथिसूचित किया जाएगा

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • After Appear the Stage I Exam
  • UR/OBC/EWS Fee Refund : 400/-
  • SC / ST / PH / Female Refund : 250/-
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

Also Read:- Indian Navy 10+2 Sailors Entry SSR Medical Assistant Vacancy 2024

आवश्यक सूचना

  • General, OBC के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है लेकिन इस शुल्क से सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद ₹400 वापस कर दिया जाएगा।
  • SC, ST, ExM, PWD कैटिगरी के आवेदकों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है लेकिन ये ₹250 शुल्क सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए ₹250 शुल्क लेकिन ये शुल्क सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद ₹250 वापस कर दिया जाएगा।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 01 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 33 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट RRB 10+2 Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 3445

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Commercial Cum Ticket Clerk
(कुल 2022 पोस्ट)
आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है।
Accounts Clerk Cum Typist
(कुल 361 पोस्ट)
आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है।
Junior Clerk Cum Typist
(कुल 990 पोस्ट)
आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है।
Trains Clerk
(कुल 72 पोस्ट)
आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है।

How to Fill Railway RRB NTPC Inter Level 10+2 Vacancy 2024 Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया सभी आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 21 सितंबर 2024 से लेकर 27 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म जमा करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिए गए ऑनलाइन अप्लाई के बटन पर क्लिक करें और फिर ऑफिशियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। 
  • फॉर्म भरते समय अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन किया हुआ कॉपी तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके। 
  • अगर आवेदक से शुल्क मांगा गया है तो इसका भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या बताए गए अन्य माध्यम से करें तभी आपका आवेदन फाॅर्म पूरा माना जाता है।
  • सब हो जाने के बाद अंत में अपना आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट जरूर निकाल लें ये आगे चलकर काम आएगा।

Also Read:- Railway RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2024 Online Apply For 8113 Post

Important Links

Online Correction FormClick Here
RRB NTPC CEN 05/2024 Corrigendum NoticeClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
Last Date Extended NoticeNotice
Notification डाउनलोड करेंNotification
Download RRB Wise Vacancy DetailsRRC NTPC UG Zone and Post Wise Vacancy Details
Syllabus डाउनलोड करेंSyllabus
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंRailway RRB Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top