Gov Job Sarkari

npcil rawatbhata rajasthan recruitment 2024

NPCIL Rawatbhata Rajasthan Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करें 279 पोस्ट

NPCIL यानी Nuclear Power Corporation of India Limited के तरफ से Rawatbhata Rajasthan Site डिपार्टमेंट में Stipendiary Trainee के पदों पर भर्ती शुरू किया गया है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ST/TN Operator और ST/TN Maintainer के पद पर लगने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को पढ़ते हुए 22 अगस्त 2024 से लेकर 11 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरें।

Rawatbhata डिपार्टमेंट का हिंदी नाम रावतभाटा होता है और ये राजस्थान में काफी प्रसिद्ध है, ऐसे ही Stipendiary Trainee को हिंदी में एनपीसीआईएल स्टाइपेंडरी ट्रेनी कहा जाता है।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामNuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
डिपार्टमेंट का नामRawatbhata Rajasthan
पोस्ट का नामStipendiary Trainee
कुल रिक्त पोस्ट267 पोस्ट
विज्ञापन संख्याRR Site/ HRM/ 04/2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि11 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://npcilcareers.co.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि22 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि11 सितंबर 2024
फॉर्म कंप्लीट करने का आखिरी तिथि11 सितंबर 2024
आवेदन शुल्क जमा करने का तिथि22 अगस्त 2024 से लेकर 11 सितंबर 2024 तक

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹100 शुल्क 
  • SC, ST,PwBD कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं।
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो कोई शुल्क नहीं।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 11 सितंबर 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 11 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 24 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट NPCIL Rawatbhata Rajasthan Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Vacancy Details: 279 पोस्ट

पोस्ट का नामपोस्ट का गिनती
Category-ll Stipendiary Trainee (ST/TN) Operator152 पोस्ट
Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN) Maintainer115 पोस्ट
कुल पोस्ट267 पोस्ट

Stipendiary Trainee Maintainer Vacancy Details

DisciplineSCSTOBCEWSURकुल पोस्ट
Electrician040305031126
Fitter090710052152
Electronics010102010308
Instrumentation040305021125
Machinist / Turner010102
Welder010102
कुल पोस्ट1914231148115

Eligibility For Category-ll Stipendiary Trainee (ST/TN) Operator

  • आवेदक के पास HSC (10+2) या ISC विज्ञान विषयों के साथ (जैसे – भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं गणित विषय के साथ) सामूहिक रूप से कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास काम से कम SSC Level एग्जाम में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए

Eligibility For Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN) Maintainer

  • आवेदक के पास SSC (10th) विज्ञान और गणित के विषय में अलग-अलग कम से कम 50% अंक एवं संबंधित ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन फिटर इंस्ट्रूमेंटेशन मशीनिस्ट टर्मिनल वेल्डर में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  • उन सभी Trades के लिए जिनकी आईटीआई कोर्स की अवधि 2 साल से कम है उससे संबंधित आवेदकों को कोर्ष समाप्ति के बाद संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास कम से कम SSC Level परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना जरूरी है।

नोट: आईटीआई का सर्टिफिकेट उस ट्रेड में होना चाहिए जिसका संबंध O&M में प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के क्षेत्र से हो। उन ट्रेड में जिनकी आईआईटी के पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष से कम है तथा आवेदकों ने पाठ्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अलग-अलग उद्योग संस्थानों में उस ट्रेड में एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पूरा किया हो तो उसे 1 वर्ष का अनुभव माना जाएगा।

Physical Standards

पोस्ट का नामPhysical Standard
ST/TN – Operatorहाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 45.5 किलोग्राम
ST/TN – Maintainerहाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 45.5 किलोग्राम

Monthly Emoluments for NPCIL Rawatbhata Rajasthan

पोस्ट का नामStipend
1. Category-ll Stipendiary Trainee (ST/TN) Operator

2. Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN) Maintainer
ट्रेनिंग के दौरान पहले साल में₹20000 प्रतिमाह Stipend दिया जा सकता है। 
ट्रेनिंग के दौरान दूसरे वर्ष में ₹22000 प्रतिमाह Stipend दिया जा सकता है 
book allowance ₹3000 सिर्फ एक बार मिलता है।

प्रशिक्षण की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद, प्रशिक्षुओं को तकनीशियन/बी (ग्रुप-सी) के पद पर नियुक्ति के लिए ₹21,700/- के वेतनमान में, पुनरीक्षित वेतन संरचना (वेतन मैट्रिक्स) के स्तर 3 के तहत सीसीएस (आरपी) नियम, 2016 के अंतर्गत विचार किए जाने की संभावना है। प्रदर्शन के आधार पर, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त वेतन वृद्धि/वृद्धियाँ, प्रचलित नियमों के अनुसार भी दी जा सकती हैं।

Name of the PostPay Level in the Pay MatrixPay in the Pay Matrix (₹)DA @ 50% of Pay (w.e.f. 01/01/2024) (₹)Approximate Monthly Emoluments (Pay + DA) (₹)
Technician/BLevel 0321,700/-10,850/-32,550/-

Important Links

ऑनलाइन अप्लाई करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *