Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
nicl assistant recruitment 2024

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड NICL Assistant Recruitment 2024 Download Mains Admit Card for 500 Post

NICL यानी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तरफ से असिस्टेंट के पदों पर 500 रिक्तियों को भरने के लिए वैकेंसी शुरू कर दिया गया है और इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार NICL Assistant Recruitment 2024 के भर्ती में जाना चाहते हैं वो आवेदन का शुरुआती एवं अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन करें लेकिन उससे भी पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी मिल सके और फिर 24 अक्टूबर 2024 से लेकर 11 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामनेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एन आई सी एल)
पोस्ट का नामअसिस्टेंट
एग्जाम का नामएन आई सी एल असिस्टेंट एग्जाम 2024
कुल रिक्त पोस्ट500 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि11 नवंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन होगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामnationalinsurance.nic.co.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि24 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि11 नवंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि11 नवंबर 2024
Phase I एग्जाम का तिथि30 नवंबर 2024
Phase II एग्जाम का तिथि28 दिसंबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Also Read:- MPPGCL Assistant Engineer AE Recruitment 2024

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए 850 रुपए शुल्क रखा गया है। 
  • SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है। 
  • एग्जाम शुल्क हो ऑनलाइन डेबिट कार्ड के क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग और UPI के जरिए दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट NICL Assistant Exam 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 500

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Assistant
(कुल 500 पोस्ट)
आवेदक के पास भारत के अंदर स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

Category Wise Vacancy Details

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (State/Union Territory)भाषा (Language)सामान्य (UR)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)कुल पद (Total Post)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)हिंदी (Hindi)10150016
बिहार (Bihar)हिंदी (Hindi)8101010
राजस्थान (Rajasthan)हिंदी (Hindi)21371335
दिल्ली (Delhi UT)हिंदी (Hindi)17251328
उत्तराखंड (Uttarakhand)हिंदी (Hindi)6123012
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)हिंदी (Hindi)9141116
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)तेलुगु (Telugu)9262221
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)अंग्रेजी (English)100001
असम (Assam)असमिया (Assamese)9272222
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)हिंदी (Hindi)7125015
गोवा (Goa)कोंकणी (Konkani)100001
गुजरात (Gujarat)गुजराती (Gujarati)13924230
हरियाणा (Haryana)हिंदी (Hindi)400105
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)हिंदी (Hindi)310105
झारखंड (Jharkhand)हिंदी (Hindi)311308
कर्नाटक (Karnataka)कन्नड़ (Kannada)512109
केरल (Kerala)मलयालम (Malayalam)191132035
महाराष्ट्र (Maharashtra)मराठी (Marathi)265126352
मणिपुर (Manipur)मणिपुरी (Manipuri)100001
मेघालय (Meghalaya)खासी/गरो (Khasi/Garo)200002
मिजोरम (Mizoram)मिजो (Mizo)100001
नागालैंड (Nagaland)अंग्रेजी (English)100001
उड़ीसा (Orissa)उड़िया (Odia)3103310
पंजाब (Punjab)पंजाबी (Punjabi)1133210
सिक्किम (Sikkim)नेपाली/अंग्रेजी (Nepali/English)100001
तमिलनाडु (Tamil Nadu)तमिल (Tamil)23391035
तेलंगाना (Telangana)तेलुगु (Telugu)23541112
त्रिपुरा (Tripura)बांग्ला/कोकबोरोक (Bengali/Kokborok)201002
पश्चिम बंगाल (West Bengal)बांग्ला (Bengali)2431315158
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (Andaman & Nicobar Islands)हिंदी/अंग्रेजी (Hindi/English)201003
चंडीगढ़ (UT) (Chandigarh UT)हिंदी/पंजाबी (Hindi/Punjabi)210003
जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir)हिंदी/उर्दू (Hindi/Urdu)310105
लद्दाख (Ladakh)लद्दाखी (Ladakhi)100001
(Puducherry UT)तमिल (Tamil)200002

NIAL Assistant: Nationality

कंपनी में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित में से किसी एक श्रेणी का होना आवश्यक है:

a) भारत का नागरिक, या
b) नेपाल का नागरिक, या
c) भूटान का नागरिक, या
d) ऐसा तिब्बती शरणार्थी, जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में आकर स्थायी रूप से बसने के उद्देश्य से यहां आया हो, या
e) भारतीय मूल का कोई व्यक्ति, जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया या वियतनाम जैसे देशों से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो।

शर्त यह है कि श्रेणी (b), (c), (d), और (e) में आने वाले व्यक्ति के पास भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

Also Read:- Power Grid Corporation of India Limited PGCIL Recruitment 2024

Pre-Examination Training (Online)

एससी/एसटी/ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार जो पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करते समय इस बात का उल्लेख कर सकते हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे हमारे वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/ पर भर्ती अनुभाग को नियमित रूप से जांचते रहें। जिन्होंने ऑनलाइन प्रशिक्षण का विकल्प चुना है, उन्हें पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रशिक्षण की तिथि और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। कृपया ध्यान दें कि पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण में शामिल होने से किसी भी उम्मीदवार को कंपनी में रोजगार का अधिकार प्राप्त नहीं होता।

Phase-I: Preliminary Examination (Online)

Here’s the table in English, as it was in the image:

S. NoName of Test/Section (Not in Sequence)Type of TestNo. of QuestionsMax. MarksDuration for each test/section (Separately timed)Version
1English LanguageObjective303020 minutesEnglish
2Reasoning AbilityObjective353520 minutesEnglish / Hindi
3Quantitative AptitudeObjective353520 minutesEnglish / Hindi
Total (Aggregate)10010060 minutes

नोट: उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षण/सेक्शन में कंपनी द्वारा तय किए गए न्यूनतम अंकों को प्राप्त करके उत्तीर्ण होना होगा। कंपनी द्वारा राज्य-वार और श्रेणी-वार तय किए गए अनुसार पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को (रिक्तियों की संख्या के लगभग 15 गुना तक, यदि उपलब्ध हो) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Phase – II: Main Examination (Online):

S. NoName of Test/Section (Not in Sequence)Type of TestNo. of QuestionsMaximum MarksMedium of ExamDuration for each test/section (Separately timed)
1Test of ReasoningObjective4040English / Hindi30 minutes
2Test of English LanguageObjective4040English30 minutes
3Test of Numerical AbilityObjective4040English / Hindi30 minutes
4Test of General AwarenessObjective4040English / Hindi15 minutes
5Test of Computer KnowledgeObjective4040English / Hindi15 minutes
Total (Aggregate)200200120 minutes

NIAL Assistant Recruitment का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तरफ से भेजा गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को सभी आवेदक पढ़ें ताकि एलिजिबिलिटी, वेकेंसी डीटेल्स, एप्लीकेशन शुल्क, एज लिमिट इत्यादि की जानकारियां अच्छा से प्राप्त हो सके।
  • सभी आवेदक को आवेदन का शुरुआती तिथि 24 अक्टूबर 2024 एवं अंतिम तिथि 11 नवंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर देना चाहिए। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने अप्लाई ऑनलाइन का बटन दबाए। 
  • नेशनल इंश्योरेंस के ऑफिशल पोर्टल जो कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बनाया गया है यहां पर आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारियां देने की आवश्यकता होगी।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन करें इस बीच जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी मांगा जा रहा है उसे अपलोड करते जाएं। 
  • आवेदक को ऑनलाइन ही एग्जाम शुल्क भी देना होता है इसके लिए डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या अन्य माध्यम जो की बताया गया है उसके जरिए पेमेंट करें। 
  • अंत में आवेदक अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और फिर इसका प्रिंट आउट जरूर निकालें ये आगे चलकर काम आ सकता है।

Important Dates

Download Mains Admit CardAdmit Card
Download Pre ResultResult
Download Admit CardAdmit Card
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंNICL Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top