Maharishi University MUIT Noida Campus के तरफ से Diploma Part-Time और Evening Mode courses साल 2024 के लिए डायरेक्ट एडमिशन हेतु एक नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार इन कोर्स में रुचि दिखाना चाहते हैं नोएडा या लखनऊ के महर्षि विश्वविद्यालय MUIT में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन उससे पहले Course Details, fee information, syllabus, Placement, exam date और अन्य जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Overview
यूनिवर्सिटी का नाम | Maharishi University (MUIT) |
कोर्स का नाम | Diploma |
एडमिशन कहां हो रहा है | लखनऊ एवं नोएडा |
आवेदन का आखिरी तिथि | 30 जुलाई 2024 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | muitnoida.edu.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 20 जून 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 31 जुलाई 2024 |
डायरेक्ट एडमिशन एवं सीट बुकिंग कब होगा | शेड्यूल के अनुसार |
Application Fee
- General, OBC, EWS के लिए ₹200 शुल्क
- SC, ST के लिए ₹200 शुल्क
- एग्जाम शुल्क को आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।
Admission Details 2024
कोर्स का नाम | Eligibility |
---|---|
Diploma (Part-Time) | 10+2 मे General कैटेगरी वालों के पास 35% अंक होने चाहिए। 10+2 मे SC, ST, PWD कैटेगरी वालों के पास 33% अंक होना चाहिए। Civil Engineering, Electrical Engineering, Mechanical Engineering, Electronics Engineering, Computer Science Engineering के लिए Trade उपलब्ध है। |
Diploma (Evening | 10+2 मे General कैटेगरी वालों के पास 35% अंक होने चाहिए। 10+2 मे SC, ST, PWD कैटेगरी वालों के पास 33% अंक होना चाहिए। Civil Engineering, Electrical Engineering, Mechanical Engineering, Electronics Engineering, Computer Science Engineering के लिए Trade उपलब्ध है। |
Scholarship Details
- जिन स्टूडेंट के पास 40 से 59 परसेंट तक अंक होंगे उनको 7.5% स्कॉलरशिप मिलेगा।
- जिन स्टूडेंट के पास 60 से 69 परसेंट अंक होंगे उनको 12% स्कॉलरशिप मिलेगा।
- जिन स्टूडेंट के पास 70 से 79 परसेंट अंक होंगे उन्हें 18 परसेंट स्कॉलरशिप मिलेगा।
- जिन स्टूडेंट के पास 80% या इसके ऊपर अंक होंगे उन्हें 20% स्कॉलरशिप मिलेगा।
How to Fill Form MUIT Diploma Part Time & Evening Admission Online Form 2024
सभी स्टूडेंट MUIT Noida Diploma Part Time & Evening Courses के लिए 20 जून 2024 से लेकर 31 जुलाई 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन भर लें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस पोस्ट में दिए गए जानकारी को देखें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी आवेदन करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रखें आवेदन करते समय इसे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है।
फॉर्म को सबमिट करते समय उसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
- JOSAA Online Counseling Registration, Choice Filling, Allotment Result, College List 2024
- Central Sanskrit University C.S.U Lucknow Campus UG / PG Admissions 2024 Apply Online
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।