Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
mppgcl assistant engineer recruitment 2024

MPPGCL Assistant Engineer AE Recruitment 2024 Apply Online for 44 Post

MPPGCL यानी Madhya Pradesh Power Generating Company के तरफ से अस्सिटेंट इंजीनियर के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार MPPGCL Assistant Engineer AE Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि के जानकारी को समझ सके और फिर आवेदन का शुरुआती तिथि 22 अक्टूबर 2024 से लेकर अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 के पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामMadhya Pradesh Power Generating Company (MPPGCL)
पोस्ट का नामMPPGCL Assistant Engineer AE Recruitment 2024
एग्जाम का नामMPPGCL AE Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट44 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि20 नवंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामmppgcl.mp.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि22 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि20 नवंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि20 नवंबर 2024
एग्जाम होने का तिथिसूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Also Read:- Power Grid Corporation of India Limited PGCIL Recruitment 2024

Application Fee

  • General कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1200 शुल्क रखा गया है। 
  • SC, ST, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹600 शुल्क रखा गया है। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, युपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ऑफलाइन ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 को ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट MPPGCL Assistant Engineer AE Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 44

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Assistant Engineer AE (Mechanical / Electrical / Electronics)
(कल 44 पोस्ट)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से संबंधित ट्रेड में BE / B.Tech / M.Tech का डिग्री होना जरूरी है। 

पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें नोटिफिकेशन पिडीएफ का लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है।

Category Wise Vacancy Details

ट्रेड नामकुल वैकेंसीसामान्य (UR)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)
मैकेनिकल1350300203
इलेक्ट्रिकल150404020203
इलेक्ट्रॉनिक्स160504020203

वेतन एवं अन्य भत्ते

MPPGCL Assistant Engineer वेतन एवं अन्य भत्ते

MPPGCL Assistant Engineer ट्रेनिंग की अवधि

The training duration for each post (excluding any extended training period, if applicable) will be as per the table provided below. During the training period, the trainee will receive a stipend equivalent to the minimum of the pay matrix for the respective cadre. The training period (including any extended duration) will not be considered for annual salary increments (Increment) calculation.

पद नामप्रशिक्षण अवधि
Assistant Engineer AE (Mechanical)01 वर्ष
Assistant Engineer AE (Electrical)01 वर्ष
Assistant Engineer AE (Electronics)01 वर्ष

MPPGCL AE चयन और नियुक्ति प्रक्रिया

आवेदकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर एक मेरिट सूची बनाई जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को संबंधित पदों के श्रेणीवार और वर्गवार अनुपात के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा होने पर, योग्य उम्मीदवारों को प्रशिक्षु के रूप में उनके संबंधित पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Also Read:- AIASL Recruitment 2024 Notification for 2000+ Post Walk-in Interview

How to Fill MPPGCL Assistant Engineer Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदक को ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि एलिजिबिलिटी, वेकेंसी डीटेल्स, एज लिमिट इत्यादि के बारे में जानकारी मिल सके। 
  • जिन आवेदकों ने नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है वो 22 अक्टूबर 2024 से लेकर 20 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने अप्लाई ऑनलाइन का  बटन दबाए और फिर ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें लेकिन उससे भी पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन किया हुआ कॉपी अपने पास रखें ताकि जब इसका जरूरत पड़े तो इसे अपलोड किया जा सके। 
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यम से करें और फिर अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर दें। 
  • ध्यान रहे आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकलें इसका आगे चलकर काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंMPPCGL Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top