Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

MP Patwari Bharti 2023 | Total Post 9073 | Online Apply | Very Easy

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल या मध्य प्रदेश एंप्लोई सिलेक्शन बोर्ड के तरफ से MP Patwari Bharti 2023 के लिए Total Post 9073 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिनमें अन्य पद के लिए भर्ती भी है।

इस पोस्ट में MP Patwari Bharti 2023 के लिए Online Apply करने का फुल प्रोसेस बताया गया है और साथ ही MPPEB यानी Madhya Pradesh Professional Examination Board के तरफ से शुरू किया गया MP Patwari Requirement 2023 के लिए इस भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियां से लेकर आवेदन शुल्क उम्र सीमा एवं क्वालिफिकेशन इत्यादि की सभी जानकारी लिखा जा रहा है।

MP Patwari Bharti 2023

MPPEB या Madhya Pradesh Professional Examination Board के आधिकारिक वेबसाइट  https://peb.mp.gov.in ने 9073 पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी करते हुए पीडीएफ के रूप में संदेश दिया है और इस पीडीएफ में पेज की संख्या 139 है जिसमें सभी जानकारी छापी गई है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार MP Patwari Bharti 2023 के लिए 3555 पद रिक्त हैं जिसमें कुल 9073 पदों में बाकी के अन्य के लिए है। mp patwari vacancy 2023 in hindi इन पदों के लिए भारत भर में कहीं से भी उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं।

MP Patwari Bharti 2023 Overview

Department या विभाग का नामMPPEB या मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
पद या पोस्ट का नामपटवारी एवं अन्य
कुल रिक्त पद9073 पोस्ट (6755 पोस्ट पटवारी के लिए एवं 2318 पोस्ट अन्य के लिए)
विज्ञापन संख्या नंबरGroup 2 (Sub Group 4)
नौकरी का जगहमध्य प्रदेश
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा के साथ
आवेदन कैसे होगाOnline Apply
आधिकारिक वेबसाइटpeb.mp.gov.in
MP Patwari Notification 2023 PDFClick Here
टेलीग्राम से जुड़ेClick Here
हमारे युट्युब चैनल से जुड़ेClick Here

MP Patwari Bharti 2023 Start & Last Date

ऑनलाइन आवेदन के लिए शुरुआती तिथि5 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि19 जनवरी 2023
फॉर्म में गलती सुधार करने का आखिरी तिथि24 जनवरी 2023
mp patwari exam date 202315 मार्च 2023

अगर आप मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के तरफ से चालू किया गया इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 5 जनवरी 2023 से प्रक्रिया प्रारंभ है और ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि 19 जनवरी 2023 बताया गया है। अगर फॉर्म भरते समय कुछ गलती होता है और आपको बाद में पता चलता है तो फिर उस गलती को सुधार करने का अंतिम तिथि 24 जनवरी 2023 है साथ ही साथ ये भी बता दें कि इसके लिए एग्जाम का शुरुआती तिथि 15 मार्च 2023 है।

MP Patwari Bharti 2023 Application Fees

General (मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लिए)₹500/-
मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षित आवेदकों के लिए₹250/-
Backlog Post के लिएNil
पेमेंट कैसे देना हैऑनलाइन (आवेदन करते समय)

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी नहीं है किसी अन्य राज्य से हैं और जनरल कैटेगरी से हैं तो आवेदन शुल्क प्रति व्यक्ति ₹500 है और अगर आप मध्यप्रदेश राज्य से हैं एवं आरक्षित वर्ग से हैं तो आवेदन शुल्क प्रति व्यक्ति ₹250 है। ऑनलाइन आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क जमा होता है इसके लिए अलग-अलग जरिया जैसे नेट बैंकिंग कार्ड इत्यादि से पेमेंट किया जाता है।

MP Patwari Bharti 2023 Age Limit

MP Patwari Bharti के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र40 साल
कम से कम उम्र18 साल
उम्र सीमा लागू होगा1 जनवरी 2023 से

अगर आप MPPEB के तरफ से शुरु किया गया इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका उम्र कम से कम 18 साल ज्यादा है ज्यादा 40 साल होना चाहिए और इस उम्र को एक जनवरी 2023 से नापा जाएगा।

MP Patwari Bharti 2023 Qualification

  1. आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त किया हो तो वो योग्य है।
  2. इसके अलावा CPCT स्कोर कार्ड होना चाहिए वो भी हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर प्रवीणता के साथ तो फिर वो इस आवेदन के लिए योग्य है।
  3. सभी आवेदकों के लिए चाहे वह किसी भी पोस्ट या पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास MP Employment Officer Registration होना जरूरी है।

Selection Process

  • लिखित परीक्षा जनरल साइंस, जनरल हिंदी, जनरल अंग्रेजी एवं जनरल गणित के लिए 100 अंक
  • इसके अलावा सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तर्क क्षमता, सामान्य प्रबंधन में भी 100 अंक की आवश्यकता है।
  • कुल मिलाकर 200 अंक की आवश्यकता है।

How to apply for MP Patwari Bharti 2023

अगर आप MPPEB यानी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के तरफ से स्टार्ट किया गया इस mp patwari bharti में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें ये एक संपूर्ण प्रोसेस है ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु।

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में mp patwari online form 2023 peb.mp.gov.in इस पोर्टल को ओपन करें।
  • अब दो नंबर टैब में दाहिने साइड में पीडीएफ आइकन के बगल में सीट आइकन पर सही के चिन्ह पे क्लिक करें।
  • अब डिक्लेरेशन को स्वीकार करने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे “आगे बढ़ाएं” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना सामान्य पंजीकरण क्रमांक और जन्मतिथि डालने के बाद कैप्चा कोड भरे और फिर “सत्यापित कर आगे बढ़ाएं” के बटन पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपने अभी तक अपना प्रोफाइल का पंजीकरण नहीं किया है तो नया प्रोफाइल का पंजीकरण करने हेतु दिए गए प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें, और यदि आप अपना प्रोफाइल पंजीयन को आधार के द्वारा ईकेवाईसी अपग्रेड करना चाहते हैं तो एडिट प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके केवाईसी अपग्रेड करें।

  • अब दिए गए फॉर्म को पूरी तरह से ऊपर से नीचे तक भरें और फिर प्रोसेस आगे बढ़ाएं।
  • अब फोटोग्राफ सिग्नेचर एवं Hand Written Text को अपलोड करें।
  • अब जन्म तिथि प्रमाण के लिए आठवीं दसवीं या 12वीं का सर्टिफिकेट जिसमें जन्मतिथि मेंशन होना चाहिए इस फाइल को अपलोड करें।
  • अब अगर आप दिव्यांग हैं तो प्रमाण पत्र अपलोड करें और शासकीय चिकित्सक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र अपलोड करें एवं नीचे Submit Details के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना पेज के प्रिंट आउट को सेव करके रख सकते हैं अब हम फिर से आवेदन करने के लिए फॉर्म को ओपन करेंगे।
  • फॉर्म ओपन करने के बाद डाटा डिक्लेअर करें और आगे बढ़ाएं और फिर सामान्य पंजीकरण क्रमांक और डेट ऑफ बर्थ डालके दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर लॉगिन करें।
  • अब आप अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन को एडिट करना चाहे तो कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए एक बड़ा सा फॉर्म को पूरी तरह से भरे।
  • अब click here to select preference के बटन पर क्लिक करें और फॉर्म को पूरी तरह से भरे।
  • अब प्रिंट के बटन के द्वारा अपना एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं या फिर नीचे Process to Payment के बटन दबाएं और पेमेंट पूरा करें।

पेमेंट पूरा करते ही MP Patwari Bharti 2023 के लिए Online Apply Process पूरा हो जाएगा और फिर आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

mp patwari bharti 2023

ये भी पढ़ें
Jio Work From Home Jobs 2023
10th Pass Govt Job Apply Online
TMC Recruitment 2022-23
Airforce Apprentice 2023
Central Railway Recruitment 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top