Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

govjobsarkari-stories

www.govjobsarkari.com

itbp sub inspector hindi translator july 2024

ITBP Sub Inspector Hindi Translator Recruitment 2024 Online Apply Total 17 Post

ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से ITBP Sub Inspector Hindi Translator के पदों पर भर्ती निकली हुई है जिसके लिए 17 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा जो भी आवेदक ITBP SI Hindi Translator recruitment के लिए इच्छुक हैं वो 28 जुलाई 2024 से लेकर 26 अगस्त 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करें लेकिन उससे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़े ताकि Eligibility, Age Limit, Application Fee इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके और फिर आवेदन करें। 

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndo-Tibetan Border Police Force – ITBP
पोस्ट का नामITBP Sub Inspector Hindi Translator
कुल रिक्त पोस्ट17 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि26 अगस्त 2024
Apply Modeआवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामitbpolice.nic.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि28 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि26 अगस्त 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि26 अगस्त 2024
एग्जाम कब होगाशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से पहले
रिजल्ट कब आएगासूचित किया जाएगा

ITBP SI Hindi Translator Exam कब होगा, एडमिट कार्ड कब मिलेगा, रिजल्ट कब आएगा इन सभी बातों की जानकारी के लिए इस पेज को समय-समय पर चेक करते रहें। जब एग्जाम का तिथि तय किया जाएगा तो यहां पर अपडेट कर दिया जाएगा ऐसे ही जब एडमिट कार्ड आने वाला होगा तो एडमिट कार्ड का लिंक यहां पर डाल दिया जाएगा और आखरी में रिजल्ट भी इसी पेज में इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दे दिया जाएगा।

Application Fee

  • General, OBC, EWS के लिए ₹200 शुल्क 
  • SC, ST, Exs के लिए कोई शुल्क नहीं 
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो कोई शुल्क नहीं
  • एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।

Age Limit

  • आवेदक का उम्र 26 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 26 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट ITBP Sub Inspector Hindi Translator Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 17 Post

पोस्ट का नामEligibility
Sub Inspector SI Hindi Translatorआवेदक के पास Degree Level पर Compularoy सब्जेक्ट के रूप में अंग्रेजी और हिंदी दोनों विषयों से मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है।

आवेदक के पास Degree Level पर अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री का होना जरूरी है। 

आवेदक के पास डिग्री स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी मीडियम और अंग्रेजी के साथ इन दोनों में से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री का होना जरूरी है। 

आवेदक के पास डिग्री स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में English Medium और हिंदी के साथ किसी भी विषय में Master Degree का होना आवश्यक है।

नोट: पात्रता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़े।

Physical Standards

पुरुषों के लिएमहिलाओं के लिए
Height : 170 CMSHeight : 157 CMS
Chest : 80-85 CMS
Running: 7.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौड़Running: 4.45 मिनट में 800 मी का दौड़
फिजिकल एलिजिबिलिटी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Category Wise Vacancy Details

कैटेगरीपोस्ट का गिनती (महिलाओं के लिए)पोस्ट का गिनती (पुरुषों के लिए)
Gen (UR)0105
OBC0103
EWS001
SC0104
ST001
कुल पोस्ट03 पोस्ट14 पोस्ट

अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार पुरुषों के लिए 14 पोस्ट एवं अलग-अलग ही कैटेगरी के अनुसार महिलाओं के लिए 3 पोस्ट यानी कुल मिलाकर 17 पोस्ट पर भर्ती हो रही है।

How to Fill ITBP Sub Inspector Hindi Translator Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन फाइल अपने कंप्यूटर में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें इसके लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का बटन दबाए और दिए गए फॉर्म को भरकर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उसी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें जिससे आपने रजिस्ट्रेशन किया था।
  • अकाउंट में Login होने के बाद दिए गए फॉर्म को भरते जाएं और जो भी डॉक्यूमेंट मांगा जा रहा है उसका स्कैन किया हुआ फाइल अपलोड करते जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद अगर शुल्क मांगा जा रहा है तो उसका पेमेंट करें और फिर लास्ट में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रिंट जरूर कर लें।

Important Links

ऑनलाइन अप्लाई करें (OTR)Click Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
सिलेबस डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Haryana HSSC Commerce Group and Steno Group Recruitment 2024
ITBP Constable Tradesman (Tailor & Cobbler) Recruitment 2024
JIPMER Nursing Office Group B & C Various Post Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *