ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से Sub Inspector SI Telecommunication, Head Constable Telecommunication और Constable Telecommunication के लिए भर्ती शुरू कीया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ITBP SI / Head Constable / Constable Telecommunication Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़कर सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करें और फिर 15 नवंबर 2024 से लेकर 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से योग्य और इच्छुक भारतीय पुरुष और महिला नागरिकों से निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इन पदों में Sub-Inspector (Telecommunication) ग्रुप ‘B’, Head Constable (Telecommunication) और Constable (Telecommunication) ग्रुप ‘C’ शामिल हैं। ये भर्तियाँ अस्थायी रूप से की जाएंगी, लेकिन इन्हें स्थायी किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही होगी, जो 15 नवंबर 2024 को रात 12:01 बजे से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2024 को रात 11:59 बजे समाप्त हो जाएगी। यह भर्ती वर्ष 2024 की रिक्तियों के लिए की जा रही है।
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Indo-Tibetan Border Police Force (ITBPF) |
पोस्ट का नाम | Sub Inspector SI Telecommunication, Head Constable Telecommunication और Constable Telecommunication |
कुल रिक्त पोस्ट | 526 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 14 दिसंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन ही होगा |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | itbpolice.nic.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 15 नवंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 14 दिसंबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 14 दिसंबर 2024 |
एग्जाम का तिथि | सूचित किया जाएगा |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
रिजल्ट मिलने का तिथि | सूचित किया जाएगा |
Also Read:- Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024
Application Fee
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है-
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं है।
कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है-
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है इसके अलावा ऑफलाइन ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।
Also Read:- Rajasthan RPSC School Lecturer PGT Teacher Recruitment 2024
Age Limit
- आवेदक का उम्र 14 दिसंबर 2024 को कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 14 दिसंबर 2024 को ज्यादा से ज्यादा कितना होना चाहिए ये जल्द ही अपडेट किया जाएगा।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 526
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Sub Inspector SI Telecommunication (कुल 92 पोस्ट) | इस पद के लिए एलिजिबिलिटी डिटेल्स जल्द ही अपडेट किया जाएगा। |
Head Constable Telecommunication (कुल 92 पोस्ट) | इस पद के लिए एलिजिबिलिटी डिटेल्स जल्द ही अपडेट किया जाएगा। |
Constable Telecommunication (कुल 92 पोस्ट) | इस पद के लिए एलिजिबिलिटी डिटेल्स जल्द ही अपडेट किया जाएगा। |
Category Wise Vacancy Details
Post Name (पद का नाम) | Gen (UR) सामान्य | OBC अन्य पिछड़ा वर्ग | EWS आर्थिक कमजोर वर्ग | SC अनुसूचित जाति | ST अनुसूचित जनजाति | Total कुल |
---|---|---|---|---|---|---|
Sub Inspector SI Telecommunication | 37 | 25 | 09 | 14 | 07 | 92 |
Head Constable Telecommunication | 145 | 106 | 42 | 59 | 31 | 383 |
Constable Telecommunication | 22 | 13 | 06 | 08 | 02 | 51 |
ITBP Telecommunication SI/HC/ Constable Online Form 2024 कैसे भरें
- आईटीबीपी के तरफ से शुरू किया गया सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए 526 पोस्ट पर भर्ती में शामिल होने वाले आवेदक सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें और फिर 15 नवंबर 2024 से लेकर 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- आईटीबीपी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदक को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आप पहले ही कर चुके हैं तो फिर उसी लॉगिन डिटेल से पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो, सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- जिन आवेदकों से जितना आवेदन शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए माध्यम से करें एवं जिन आवेदकों से आवेदक शुल्क नहीं मांगा गया है उनको सिर्फ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है शुल्क जमा नहीं करना है।
- आवेदक को अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करते समय उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लेना है ये आगे चलकर काम में आ सकता है।
नोट:
- यह रिक्तियां अस्थायी हैं और इनमें वृद्धि या कमी हो सकती है। ITBPF किसी भी समय बिना किसी सूचना के इन भर्तियों में बदलाव, रद्द या स्थगित करने का अधिकार रखता है। ऐसे किसी भी बदलाव की जानकारी ITBPF भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट (https://recruitment.itbpolice.nic.in) पर दी जाएगी।
- 10% रिक्तियां पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं। यदि पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर योग्य या पात्र उम्मीदवार नहीं मिलते हैं, तो उन्हें संबंधित श्रेणी के गैर-पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से भरा जाएगा।
- आवेदन शुल्क: Sub-Inspector (Telecommunication) पद के लिए ₹200/- (केवल दो सौ रुपए) और Head Constable & Constable (Telecommunication) पदों के लिए ₹100/- (केवल एक सौ रुपए) है। महिला उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत विज्ञापन देखने और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए ITBPF की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं। रोजगार समाचार और अन्य मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
Also Read:- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड NICL Assistant Recruitment 2024
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
Full Notification डाउनलोड करें | Full Notification |
Short Notice डाउनलोड करें | Short Notice |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | ITBP Official Website |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Add Name Date on Photo | Image to PDF Converter |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।