Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ITBP Constable Pioneer Carpenter, Mason, Plumber, Electrician vacancy 2024 Apply Online Total 202 Post

ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से ITBP Constable Pioneer Carpenter, Mason, Plumber, Electrician Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ITBP Constable Pioneer Exam 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए 12 अगस्त 2024 से लेकर 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

ऑनलाइन आवेदन भारतीय नागरिकों (जिसमें नेपाल और भूटान के नागरिक भी शामिल हैं) से आमंत्रित किए जाते हैं, जो निम्नलिखित रिक्तियों को भरने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु के अनुसार योग्य हैं। कांस्टेबल (पायनियर) ग्रुप ‘सी’ (गैर-राजपत्रित) (गैर-मंत्रालयिक) के पद पर अस्थायी आधार पर नियुक्ति के लिए, जो स्थायी रूप से ITBPF में हो सकता है। चयनित उम्मीदवारों को भारत या विदेश में कहीं भी सेवा देने के लिए उत्तरदायी होगा। नियुक्ति पर, उम्मीदवार ITBPF अधिनियम 1992 और नियम 1994 और अन्य समय-समय पर लागू नियमों द्वारा शासित होंगे। उम्मीदवारों से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अन्य कोई मोड स्वीकार्य नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन मोड 12 अगस्त 2024 (12/08/2024) को 00:01 AM से खोला जाएगा और 10 सितंबर 2024 (10/09/2024) को 11:59 PM पर बंद कर दिया जाएगा। आवेदनकर्ता से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें ताकि बाद में निराशा से बचा जा सके।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndo-Tibetan Border Police Force – ITBP
पोस्ट का नामITBP Constable Pioneer, Carpenter, Mason, Plumber, Electrician
एग्जाम का नामITBP Constable Pioneer Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट202 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि10 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामitbpolice.nic.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि12 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि10 सितंबर 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि10 सितंबर 2024

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST,Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो कोई शुल्क नहीं है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है या ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 10 सितंबर 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 10 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 23 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छुट ITBP Constable Pioneer (Carpenter, Mason, Plumber, Electrician) Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 202 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Constable Pioneer (Carpenter, Mason, Plumber, Electrician)
कुल 202 पोस्ट
आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास मेट्रिक एग्जाम का पास होना आवश्यक है। 

आवेदक को Related Trade में कम से कम 1 साल का ITI Certificate का होना आवश्यक है।

Physical Standards Test

पोस्ट का नाममहिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
Constable Pioneer (Carpenter, Mason, Plumber, Electrician)महिलाओं का हाइट General और SC कैटेगरी के लिए 157 सेंटीमीटर होना चाहिए एवं SC कैटिगरी के लिए 150 सेंटीमीटर होना चाहिए।

महिलाओं का वजन उनके हाइट के अनुसार बताया जाएगा।
पुरुषों का हाइट General और SC कैटेगरी के लिए170 सेंटीमीटर होना चाहिए एवं ST कैटेगरी के लिए 162.5 सेंटीमीटर होना चाहिए

छाती का विस्तार General और SC कैटेगरी के लिए 80 से लेकर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए एवं ST कैटिगरी के लिए 76 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

पुरुषों का वजन हाइट के अनुसार बताया जाएगा

Physical Efficiency Test

महिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
महिलाओं को 800 मीटर का दौड़ 4.45 मिनट में पूरा करना होगा।

9 फीट का लंबा जंप के लिए तीन बार मौका दिया जाएगा। 

3 फीट के हाई जंप के लिए तीन बार मौका दिया जाएगा।
पुरुषों को 1.6 किलोमीटर का दौड़ 7.30 मिनट में पूरा करना होगा।

11 फीट का लंबा जंप के लिए तीन बार मौका दिया जाएगा। 

3.5 फिट का हाई जंप के लिए तीन बार मौका दिया जाएगा।

Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामGeneralOBCEWSSCSTकुल पोस्ट
Constable Carpenter (पुरुषों के लिए)311014040261
Constable Carpenter (महिलाओं के लिए)05020201010
Constable Plumber (पुरुषों के लिए)220810030144
Constable Plumber (महिलाओं के लिए)04010201008
Constable Mason (पुरुषों के लिए)271012030254
Constable Mason (महिलाओं के लिए)05020201010
Constable Electrician (पुरुषों के लिए)07030301014
Constable Electrician (महिलाओं के लिए)01000001

Exam Pattern

General English
    • No. of Questions: 20
    • Max Marks: 20
    General Hindi
      • No. of Questions: 20
      • Max Marks: 20
      General Awareness
        • No. of Questions: 20
        • Max Marks: 20
        Quantitative Aptitude Test
          • No. of Questions: 20
          • Max Marks: 20
          Simple Reasoning
            • No. of Questions: 20
            • Max Marks: 20

            Total:

            • No. of Questions: 100
            • Max Marks: 100

            How to Fill ITBP Constable Pioneer (Carpenter, Mason, Plumber, Electrician) Online Form 2024

            • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ऊपर से लेकर नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके और फिर 12 अगस्त 2024 से लेकर 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 
            • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
            • अब आप ITBP Requirement के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर अगर आपने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया था तो उसी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
            • लेकिन अगर आप इस पोर्टल पर अभी तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं तो फिर ऊपर दाहिने साइड में new user registration का बटन दबाकर एक बार रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा कर लें और फिर लॉगिन करें ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन करने पर बना हुआ नया यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है और आगे भी जो भर्ती आएगा उसमें भी आप इसी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके आवेदन करते रहेंगे।
            • अगर आपसे आवेदन शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग इत्यादि साधनों से जरूर करें क्योंकि बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किये आपका आवेदन पूरा नहीं माना जाता है।
            • अंत में अपना आवेदन पत्र का प्रिंट निकालना ना भूले ये आगे चलकर काम आएगा।

            Important Links

            ऑनलाइन आवेदन करें (OTR)Click Here
            नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
            ITBP के ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
            टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

            ITBP Head Constable Dresser Veterinary Recruitment 2024
            Haryana HPSC JBT Primary Teacher Vacancy 2024
            GAIL India Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online

            Leave a Comment

            Your email address will not be published. Required fields are marked *

            Scroll to Top