Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

CAPF ITBP, BSF, SSB, CRPF, Assam Rifles Medical Officer Vacancy 2024 Apply Online for 345 Post

ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से Super Specialist Medical Officer Second in Command, Super Specialist Medical Officer Deputy Commandant और Medical Officer Assistant Commandant के पदों पर 345 रिक्तियों को भरने हेतु वैकेंसी शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 16 अक्टूबर 2024 से लेकर 14 नवंबर 2024 तक अपना अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndo-Tibetan Border Police Force – ITBP
पोस्ट का नामSuper Specialist Medical Officer Second in Command, Super Specialist Medical Officer Deputy Commandant, Medical Officer Assistant Commandant
एग्जाम का नामITBP Medical Officer Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट345 पोस्ट
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे
आवेदन का अंतिम तिथि14 नवंबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नामitbpolice.nic.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि16 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि14 नवंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने के लिए लास्ट डेट14 नवंबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले
एग्जाम होने का तिथिसूचित किया जाएगा

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
  • SC, ST, Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों को 0 शुल्क जमा करना होगा।
  • महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हों।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है। या इसके अलावा ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 14 नवंबर 2024 तक कम से कम 18 साल होना चाहिए
  • अधिकतम उम्र सीमा के लिए नोटिफिकेशन देखें। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट ITBP, BSF, SSB, CRPF Assam Rifles Medical Officer Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।

Also Read:- ITBP ASI, HC, Constable Various Medical Post Vacancy 2024 Apply Online

Eligibility & Vacancy Details Total : 345 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Super Specialist Medical Officer Second in Command
(कुल 05 पोस्ट)
एलिजिबिलिटी की जानकारी जल्द आने वाला है।
Super Specialist Medical Officer Deputy Commandant
(कुल 176 पोस्ट)
एलिजिबिलिटी की जानकारी जल्द आने वाला है।
Medical Officer Assistant Commandant
(कुल 164 पोस्ट)
एलिजिबिलिटी की जानकारी जल्द आने वाला है।

Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामGen (UR)OBCEWSSCSTTotal
Super Specialist Medical Officer Second in Command040100005
Super Specialist Medical Officer Deputy Commandant7249172612176
Medical Officer Assistant Commandant6842122814164

How to Fill ITBP Medical Officer Online Form 2024

  • आईटीबीपी के तरफ से आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म शुरू किया गया है जिसका शुरुआती तिथि 16 अक्टूबर 2024 एवं आखिरी तिथि 14 नवंबर 2024 है कृपया सभी आवेदक सबसे पहले नोटिफिकेशन का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन फार्म भरें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाए।
  • अब पोर्टल पर आवेदक को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर यहां पर आपका पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन है तो उसी डिटेल्स के साथ आपको सीधे लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर देना है।
  • आवेदन करने से पहले ही सभी आवेदक को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी अपने पास में रखना है ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • जिन आवेदकों से एग्जामिनेशन शुल्क मांगा गया है वो बताए गए माध्यम से शुल्क का भुगतान करें तभी आपका आवेदन फॉर्म को पूरा माना जाता है।
  • अंत में अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट जरूर निकालें यह आगे चलकर काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
Notification डाउनलोड करेंNotification
Short Notice डाउनलोड करेंShort Notice
ऑफिशल वेबसाइट देखेंITBP Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter
itbp capf assam rifles medical officer vacancy 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top