ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से ASI Laboratory Technician, ASI Radiographer, ASI OT Technician, ASI Physiotherapist, Head Constable (Central Sterilization Room Assistant), Constable Peon, Constable Telephone Operator Cum Receptionist, Constable Dresser और Constable Linen Keeper के पदों पर 20 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इसमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 28 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम
Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP
पोस्ट का नाम
ITBP ASI, HC & Constable Various Trade Recruitment 2024
एग्जाम का नाम
ITBP ASI, HC, Constable Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट
20 पोस्ट
आवेदन कैसे होगा
आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे
आवेदन का अंतिम तिथि
26 नवंबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम
itbpolice.nic.in
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि
28 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि
26 नवंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने के लिए लास्ट डेट
26 नवंबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि
एग्जाम से कुछ दिन पहले
एग्जाम होने का तिथि
सूचित किया जाएगा
Application Fee
General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
SC, ST, Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों को 0 शुल्क जमा करना होगा।
महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हों।
एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है। या इसके अलावा ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।
Age Limit
आवेदक का उम्र 26 नवंबर 2024 तक कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल या इससे कम होना चाहिए और ये उम्र सीमा ASI Laboratory Technician & Radiographer के पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के ऊपर लागू होगा।
इसके अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का उम्र सीमा कम से कम 18 साल या ज्यादा से ज्यादा 25 साल या इससे कम होना चाहिए।
उम्र में एक्स्ट्रा छूट ITBP Assistant Sub Inspector, Head Constable & Constable Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।
10+2, PCB ग्रुप के साथ और मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा। 1 वर्ष का अनुभव।
ASI Radiographer
03
10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा, PCB के साथ और रेडियो डाइग्नोसिस में डिप्लोमा।
ASI OT Technician
01
10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा और ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र।
ASI Physiotherapist
01
10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा और फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र।
Head Constable (Central Sterilization Room Assistant)
01
10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा और सेंट्रल स्टरलाइजेशन रूम असिस्टेंट में प्रमाणपत्र।
Constable Peon
01
कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
Constable Telephone Operator Cum Receptonist
02
कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में ऑफिस या अस्पताल में 1 वर्ष का अनुभव।
Constable Dresser
03
कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और अस्पताल या क्लिनिक में ड्रेसर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।
Constable Linen Keeper
01
कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और अस्पताल या किसी अन्य संगठन में लिनन के प्रबंधन में 1 वर्ष का अनुभव।
How to Fill ITBP ASI, Head Constable & Constable Online Form 2024
आईटीबीपी के तरफ से ASI Laboratory Technician, ASI Radiographer, ASI OT Technician, ASI Physiotherapist, Head Constable (Central Sterilization Room Assistant), Constable Peon, Constable Telephone Operator Cum Receptionist, Constable Dresser और Constable Linen Keeper के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है उम्मीदवार को इसमें से किसी भी एक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लेना चाहिए ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके।
नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद सभी उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 नवंबर 2024 तक अपना अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरूर भरें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाने के बाद ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
अगर उम्मीदवार पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर कर चुके हैं तो वो उसी डिटेल्स के साथ में लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि को अपलोड करना होता है इसलिए उम्मीदवार को पहले से ही इन सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करा कर अपने पास रखना चाहिए ताकि फॉर्म भरते समय जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
कुछ उम्मीदवारों से एग्जामिनेशन शुल्क मांगा गया है और कुछ के लिए शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है जिन उम्मीदवारों से शुल्क मांगा गया है उनको बताए गए माध्यम से शुल्क का भुगतान करना चाहिए तभी उनका आवेदन फॉर्म को पूरा माना जाता है।
अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करते समय इसका प्रिंट आउट निकालना और उसे संभाल के रखना जरूरी होता है क्योंकि इस प्रिंट आउट का आवश्यकता आगे चलकर हो सकता है।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।