Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Airforce Agniveer Musician Rally Recruitment 2024 Online Apply

Join Indian air Force ने Musician Rally Recruitment 2024 Intake 01/2025 Agniveervayu rally recruitment का नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती Air Force Musician Recruitment में शामिल होना चाहते हैं वो इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे syllabus, qualification, age limit, selection procedure को इसी पोस्ट में पढ़े साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देखें और इसी पोस्ट के लास्ट में Important Links अनुभाग में दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना शुरू करें ध्यान रहे इस भारती का आखिरी तिथि 5 जून 2024 है इसलिए इससे पहले आवेदन कर लें।

www.govjobsarkari.com

overview

संगठन का नामJoin Indian Air Force
पोस्ट का नामAgniveer Vayu Musicians
आवेदन के लिए लास्ट डेट5 जून 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामagnipathvayu.cdac.in
हमारा टेलीग्राम चैनल लिंकClick Here

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि22 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि5 जून 2024
आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि5 जून 2024
रैली कब होगा3 जुलाई से 12 जुलाई 2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम के पहले मिलेगा

Application Fee

  • General, OBC और EWS कैटेगरी वालों के लिए ₹100 प्रति आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • SC और ST कैटेगरी वालों के लिए भी ₹100 ही आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क को जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • Agniveer Vayu Musicians के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच में होना चाहिए।
  • इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन इंटेक 1/2025 के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

Agniveer Vayu Musicians Eligibility

  • उम्मीदवार भारत का होना चाहिए एवं मेल और फीमेल सभी योग्य हैं।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th हाई स्कूल एग्जाम पास होना चाहिए।
  • Music Ability जरूरी है (ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें)
  • पुरुष उम्मीदवार का हाइट 162 CMS होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवार का हाइट 152 CMS होना चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवार को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौर पूरा करना चहीये।
  • महिला उम्मीदवार को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौर पूरा करना चाहिए।
  • अन्य PET डिटेल्स के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़े।

How to Fill Online Form

  • 6 महीना के अंदर हीं लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो रंगीन होना चाहिए।
  • फोटो का आकार 10 kb से लेकर 50 kb के अंदर होना चाहिए।
  • फोटो लेते समय एक काली स्लेट पर अपना नाम लिखे एवं फोटो खींचने का तिथि लिखे ये सफेद चाक से बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा जाना चाहिए ताकि स्पष्ट रूप से दिखे और फोटो खिंचवाते समय उस स्लेट को अपने सीने के सामने रखें।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी जरूरी सामग्री जैसे स्कैन किया हुआ दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी इत्यादि को मांगे गए साइज में तैयार रखें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के पहले प्रीव्यू को चेक करें एवं सभी कॅलम को सावधानीपूर्वक भरे।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क जमा करना होगा यदि नहीं करते हैं तो आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाएगा।
  • लास्ट में जब फॉर्म को जमा करें तो उसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट लिंकClick Here
indian airforce agniveer musician 01 25

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top