Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
iit delhi jam exam

IIT Delhi Joint Admission Test for Masters JAM 2025 Exam Apply Online Form

IITD यानी Indian Institute of Technology IIT Delhi के तरफ से IIT Delhi JAM यानी IIT Delhi Joint Admission Test for Masters JAM 2025 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है और ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस एग्जाम में हिस्सा लेना चाहते हैं वो सबसे पहले नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाकर JAM 2025 Information Brochure को ओपन करके ध्यान पूर्वक पढ़ें और फिर 3 सितंबर 2024 से लेकर 11 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 

Overview

आईआईटी का नामIndian Institute of Technology , IIT Delhi
टेस्ट का नामIIT Joint Admission Test for Masters 2025
एग्जाम का नामIIT Delhi JAM Exam 2025
आवेदन का अंतिम तिथि11 अक्टूबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नामjam2025.iitd.ac.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि3 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि11 अक्टूबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि11 अक्टूबर 2024
एग्जाम का तिथि2 फरवरी 2025
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिजनवरी 2025
रिजल्ट आने का तिथि19 मार्च 2025

Application Fee

Single Paper के लिए शुल्क
  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए 1800 रुपए शुल्क है।
  • SC, ST, PH एवं महिलाओं के लिए ₹900 शुल्क है।
Double Paper के लिए शुल्क
  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹2500 शुल्क है। 
  • SC, ST, PH एवं महिलाओं के लिए ₹1250 शुल्क है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से दिया जा सकता है। 

Also Read: UP GNM / ANM Training Result Shortlisted Candidate List 2024

IIT JAM 2025 Eligibility

एग्जाम का नामEligibility
IIT JAM 2025भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

ये डिग्री General, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55% अंकों के साथ होना चाहिए।

और SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ होना चाहिए।

Conducted by

JAM 2025 Exam को Indian Institute of Technology IIT Delhi के द्वारा आयोजित किया गया है, आईआईटी दिल्ली जेएएम 2025 के लिए आयोजन संस्थान है। जेएएम 2025 सभी राष्ट्रीयताओं (भारतीय/विदेशी) के लिए खुला है, और इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है। जेएएम 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है, जो सात टेस्ट पेपर्स में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक टेस्ट पेपर में तीन प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे: (i) बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), (ii) बहु-चयन प्रश्न (MSQ), और (iii) संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न। उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर में शामिल हो सकते हैं। जेएएम 2025 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार 2025-26 के शैक्षणिक वर्ष के लिए आईआईटी में लगभग 3000 सीटों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

किसी भी अतिरिक्त मूल्यांकन प्रक्रिया, जैसे उपयुक्तता परीक्षण या साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं होगी। जेएएम स्कोर का उपयोग विभिन्न संस्थानों में एम.एससी., एम.एस. (तकनीक), एम.एस. रिसर्च, एम.एससी.-एम.टेक., पीएचडी, संयुक्त एम.एससी.-पीएचडी, आदि के लिए प्रवेश में किया जाएगा। जेएएम 2025 के स्कोर का उपयोग सीसीएमएन काउंसलिंग के माध्यम से आईआईएससी और कई एनआईटी और सीएफटीआई में लगभग 2000 सीटों पर प्रवेश के लिए भी किया जाएगा। जेएएम 2025 की परीक्षा लगभग 100 शहरों में आयोजित की जाएगी।

JAM TEST PAPERS

  • Biotechnology (BT)
  • Chemistry (CY)
  • Economics (EN)
  • Geology (GG)
  • Mathematics (MA)
  • Mathematical Statistics (MS)
  • Physics (PH)

Photograph Requirements

कृपया इस तरह के फोटो दें, ये स्वीकार्य किए जाएंगे।
JAM 2025 Exam Samples of AcceptablePhotographs
कृपया इस तरह के फोटो ना दें ये स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे
JAM 2025 Exam Samples of not Acceptable Photographs

नोट: फोटो एवं सिग्नेचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है।

How to Apply IIT JAM 2025 : Admission Online Form

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है और फिर 03 सितंबर 2024 से लेकर 11 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • पोर्टल पर आने के बाद सबसे पहले कुछ बेसिक डीटेल्स डालकर आवेदक को रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा कर लेना चाहिए। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर एनरोलमेंट नंबर इत्यादि जानकारी आ जाएगा जिसके जरिए पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है। 
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर देना है मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करना है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यम से करना है और फिर आवेदन फाॅर्म को सबमिट कर देना है।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंJAM 2025 Information Brochure
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंJAM 2025 Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top