IIIT Allahabad (Prayagraj) यानी Indian Institute of Information Technology Allahabad के तरफ से Faculty के लिए भारतीय शुरू किया है इसमें तीन तरह के पोस्ट हैं Assistant Professor, Associate Professor, Professor जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक है वो सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ें और फिर 22 अगस्त 2024 से लेकर 19 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Indian Institute of Information Technology, Allahabad (Prayagraj) |
डिपार्टमेंट का नाम | IIIT Allahabad Faculty Recruitment 2024 |
पोस्ट का नाम | IIIT Allahabad Professor, Associate Professor & Assistant Professor Recruitment 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 147 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 19 सितंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | iiita.ac.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 22 अगस्त 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 19 सितंबर 2024 |
Associate Professor अंतिम तिथि | 18 सितंबर 2024 |
Professor अंतिम तिथि | 17 सितंबर 2024 |
हार्ड कॉपी जमा करने का आखिरी तिथि | शेड्यूल के अनुसार |
एग्जाम का तिथि | शेड्यूल के अनुसार |
एडमिट कार्ड कब मिलेगा | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
22 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू किया गया है और ये आवेदन 19 सितंबर 2024 तक चलेगा इसलिए आवेदक को समय रहते आवेदन कर लेना चाहिए, ध्यान रहे एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 है और प्रोफेसर के लिए अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 है जो आवेदक हार्ड कॉपी जमा करना चाहते हैं तो उसका आखिरी तिथि जल्द ही बताया जाएगा एवं एग्जाम का तिथि भी जल्द जारी होगा एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड सभी आवेदक को मिल जाएगा।
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपए शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों से 1180 रुपए शुल्क लिया जा रहा है वहीं एससी एसटी पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है, ऑनलाइन आवेदन करते समय डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क के राशि का पेमेंट किया जा सकता है, जिन आवेदकों से शुल्क मांगा गया है उसका पेमेंट करना जरूरी है क्योंकि बिना शुल्क का पेमेंट किये आवेदन फार्म को पूरा नहीं माना जाता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए ये उम्र पोस्ट के अंतिम तिथि के अनुसार देखा जाता है।
- आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा कितना होना चाहिए इसके बारे में नहीं लिखा गया है।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट IIIT Allahabad Faculty Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
IIIT Allahabad Professor, Associate Professor & Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए उम्र का सीमा कम से कम 18 साल बताया गया है लेकिन ज्यादा से ज्यादा कितना उम्र रहेगा इसका जिक्र नोटिफिकेशन में अभी तक नहीं किया गया है मैक्सिमम उम्र के बारे में पता चलते ही यहां पर अपडेट किया जाएगा। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र में एक्स्ट्रा छूट का नियम बनाया गया है।
Eligibility & Vacancy Details Total : 147 Post
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Pay Level | Eligibility |
---|---|---|
Assistant Professor (कुल 47 पोस्ट) | 10,11 & 12 | Level 10 के लिए: आवेदक को PHD एग्जाम पास होना आवश्यक है। Level 11 के लिए: आवेदक के पास 1 साल के एक्सपीरियंस के साथ PHD होना चाहिए। Level 12 के लिए: आवेदक के पास 3 साल के एक्सपीरियंस के साथ PHD होना आवश्यक है |
Associate Professor (कुल 47 पोस्ट) | 13A2 | आवेदक के पास 6 साल के Phd एक्सपीरियंस के साथ PHD होना आवश्यक है या- या कुल मिलाकर 9 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है |
Professor (कुल 47 पोस्ट) | 14A | Phd के 10 साल बाद या कुल एक्सपीरियंस 13 साल का होना चाहिए। पात्रता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। |
Category Wise Details
Post Name | UR | EWS | OBC | SC | ST | Total |
---|---|---|---|---|---|---|
Assistant Professor | 16 | 04 | 15 | 06 | 06 | 47 |
Associate Professor | 16 | 04 | 11 | 09 | 04 | 44 |
Professor | 18 | 05 | 18 | 10 | 05 | 56 |
How to Fill IIT Allahabad Faculty Recruitment Online Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 22 अगस्त 2024 से लेकर 19 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरे।
- जो आवेदक फॉर्म का हार्ड कॉपी जमा करना चाहते हैं वो यहां करें-
- To, Joint Registrar (Establishment) Indian Institute of Information Technology Allahabad Deoghat, Jhalwa, Prayagraj-211015 (U.P.) India
- ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- क्लिक हेयर का बटन दबाते ही आप IIIT के इलाहाबाद वाले पोर्टल पर आ जाएंगे यहां पर सबसे पहले न्यू एप्लीकेशन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
- आवेदन करने के पहले ही अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी फोटो सिग्नेचर इत्यादि को उपलब्ध रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- आवेदन फाॅर्म को सबमिट करने के बाद इसे प्रिंट जरूर कर लें ये आगे चलकर काम आएगा।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
प्रोफेसर के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification For Professor |
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification For Associate Professor |
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification For Assistant Professor |
IIIT Allahabad का ऑफिशियल वेबसाइट देखें | IIIT Allahabad Official Website |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।