ICSSR यानी Indian Council of Social Science Research के तरफ से LDC, Research Assistant और Assistant Director के पदों पर 35 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती या वैकेंसी निकाला गया है। अगर आप इस नौकरी के लिए उत्सुक हैं और योग्य हैं तो इस पोस्ट में इससे संबंधित सभी जानकारी को पढ़ने के बाद नीचे दिए हुए अप्लाई लिंक icssr.org के द्वारा आवेदन करें एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके उसे भी चेक करें।
इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च ने 35 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी शुरू किया है, जो भी योग्य आवेदक LDC, Research Assistant और Assistant Director पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें और फिर 5 फरवरी 2024 से पहले आवेदन करें।
इस पोस्ट में हम इस नौकरी से संबंधित निम्नलिखित जानकारी जानेंगे-
- इस नौकरी के लिए एलिजिबिलिटी कंडीशंस।
- इसके लिए एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा।
- कौन-कौन से आवेदक इस नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- साथ ही एग्जाम सिलेबस क्या रहेगा ये भी हम इस पोस्ट में जानेंगे।
ICSSR Recruitment 2024 Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च (ICSSR) |
पोस्ट का नाम | रिसर्च अस्सिटेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (LDC) |
विज्ञापन संख्या | 05/2023, 06/2023, 07/2024, 08/2023 |
भर्ती कहां पर शुरू की गई है | दिल्ली, Delhi |
कुल रिक्त पोस्ट | 35 रिक्त पोस्ट |
तनख्वाह कितना मिलेगा | अलग-अलग पोस्ट के अनुसार |
आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 4 जनवरी 2024 |
आवेदन करने का अंतिम तिथि | 5 फरवरी 2024 |
आवेदन कैसे होगा | ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://icssr.org/ |
आयु सीमा – Age Limit
- LDC यानी लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 28 साल रखा गया है।
- रिसर्च अस्सिटेंट के लिए भी न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 28 साल रखा गया है।
- असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अधिकतम उम्र 40 साल रखा गया है।
- उम्र में छूट नियमों के अनुसार है जिसे आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आवेदन कैसे करना है?
- आवेदन करने के लिए आवेदक को icssr.org इस पोर्टल पर जाना होगा इसका लिंक इसी पोस्ट के लास्ट में दिया गया है।
- 5 फरवरी 2024 से पहले ही आवेदन कर लेना है क्योंकि इस तारीख के बाद आवेदन करने का समय समाप्त हो जाएगा।
- ICSSR के लिए आवेदन 4 जनवरी 2024 से शुरू होगा वो भी ऑनलाइन।
- आवेदक के पास एक एक्टिव ईमेल होना चाहिए एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- जब आप आवेदन कर लेंगे तो आपके ईमेल पर जानकारी भेजी जाएगी इसलिए ईमेल का एक्टिव होना जरूरी है
- स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें:- Swiggy Delivery Boy बनकर महीने का 25 हजार रुपए कमाए
आवेदन शुल्क – Application Fee
- LDC यानी लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए ₹800 का शुल्क UR और OBC से लिया जाएगा, ₹400 का शुल्क SC और ST से लिया जाएगा एवं PWD, Women और EWS से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- वही रिसर्च अस्सिटेंट हेतु आवेदन करने वाले UR और OBC के आवेदक से ₹1000, SC, ST के आवेदक से ₹500 का शुल्क लिया जाएगा और PWD, Women और EWS से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- अगर आप असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए आवेदन करने वाले हैं तो UR, OBC से ₹1500 का शुल्क, SC, ST से 750 रुपए का शुल्क लिया जाएगा एवं PWD, Women, EWS से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- ये सभी शुल्क ऑनलाइन ही पे करना होगा।
किसके लिए कितना पोस्ट निर्धारित किए गए हैं
- लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर आवेदकों के लिए, UR कैटिगरी वालों को 7 पोस्ट, SC कैटिगरी वालों को 2 पोस्ट, OBC कैटिगरी वालों को 2 पोस्ट एवं ST और EWS कैटिगरी वालों के लिए एक-एक पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 13 पोस्ट हो रहे हैं।
- रिसर्च अस्सिटेंट के पद पर आवेदकों के लिए, UR कैटिगरी वालों के लिए 8 पोस्ट, SC कैटिगरी वालों के लिए एक पोस्ट, OBC कैटिगरी वालों के लिए 3 पोस्ट, ST और EWS कैटिगरी वालों के लिए एक-एक पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 14 पोस्ट होते हैं।
- असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए आवेदकों को, UR कैटिगरी वालों के लिए 5 पोस्ट, SC कैटिगरी वालों के लिए 1 पोस्ट और OBC कैटिगरी वालों के लिए 2 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 8 पोस्ट होते हैं।
ऑफिशियल आवेदन लिंक
आवेदन करने का लिंक | Click Here |
ऑफिशल नोटिफिकेशन | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट | Click Here |
अन्य सरकारी नौकरी | Click Here |
ये भी पढ़ें:- Bihar STET Bharti 2024, Apply Online
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।