IBPS यानी Institute of Banking Personal Selection के तरफ से IBPS Probationary Officer / Management Trainee XIV Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू किया है जो भी इच्छुक आवेदक IBPS Probationary Officer / Management Trainee 14th Examination में भाग लेना चाहते हैं वो सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें और फिर 1 अगस्त 2024 से लेकर 28 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Institute Of Banking Personal Selection (IBPS) |
पोस्ट का नाम | IBPS Probationary Officer / Management Trainee XIV Recruitment 2024 |
विज्ञापन संख्या | IBPS CRP PO/MT 14th Exam 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 4455 पोस्ट |
कहां के लोग आवेदन कर सकते हैं | पूरा भारत भर से लोग आवेदन कर सकते हैं। |
आवेदन का अंतिम तिथि | 21 अगस्त से बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया है |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://www.ibps.in/ |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 1 अगस्त 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 21 अगस्त से बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया है |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 28 अगस्त 2024 |
Pre Exam का तिथि | 19-20 अक्टूबर 2024 |
Mains Exam का तिथि | नवंबर 2024 |
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए शुल्क।
- SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए शुल्क।
- एग्जामिनेशन शुल्क को जमा करने के लिए निम्न साधन है, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, E-Wallet, Cash Card, IMPS इन साधनों के द्वारा ऑनलाइन शुल्क को जमा किया जा सकता है एवं ई चालान के द्वारा ऑफलाइन जमा किया जा सकता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 20 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट IBPS PO 14th Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Bank Wise Vacancy Details
- BOI यानी बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में 885 पोस्ट का भर्ती है।
- केनरा बैंक में 785 पोस्ट को भरा जाएगा।
- CBI सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 2000 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा।
- Indian Overseas Bank में कुल 260 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा।
- PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक में 200 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा।
- Punjab & Sind Bank में 360 पोस्ट को भरा जाएगा।
ऊपर लिस्ट में उन बैंकों का लिस्ट दिया गया है जिन्होंने रिपोर्ट किया है और उनके लिए वैकेंसी मिली है जिन बैंकों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं किया है वो भी हो सकता है कि आगे रिपोर्ट करें और फिर उनके लिए भी वैकेंसी मिले ऐसा होने पर इस लिस्ट में उन बैंकों का नाम भी जोड़ दिया जाएगा।
Eligibility & Vacancy Details Total 4455 Post
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Probationary Officer PO / Management Trainee MT 14th Exam 2024 (कुल 4455 पोस्ट) | आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है। आपका एजुकेशन क्वालीफिकेशन 21 अगस्त 2024 तक पूरा हो जाना चाहिए और आपके पास ग्रेजुएशन का डिग्री होना चाहिए चाहे आप किसी भी Discipline से पास किए हो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। |
नोट: कृपया ध्यान दें कि यहां निर्दिष्ट पात्रता मानदंड इस पद के लिए आवेदन करने का बुनियादी मानदंड है। उम्मीदवारों को अपनी पहचान और पात्रता का समर्थन करने वाले प्रासंगिक दस्तावेजों को मूल और एक फोटोकॉपी में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा – श्रेणी, राष्ट्रीयता, आयु, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित, जैसा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में संकेत दिया गया है, साक्षात्कार के समय और आईबीपीएस/ प्रतिभागी बैंकों द्वारा आवश्यक भर्ती प्रक्रिया के किसी भी बाद के चरण में।
How to Fill IBPS PO XIV Recruitment 2024 Online Form
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है और पढ़ने के बाद 1 अगस्त 2024 से लेकर 28 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें इसके सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब आप इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन के ऑफिशल पोर्टल पर है यहां पर आपको एक New Registration का पीला रंग का बटन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करके और कुछ बेसिक जानकारियां डालकर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा कर लें।
- जब आप रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपके पास एक रजिस्ट्रेशन नंबर और एक नया पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा इसी डिटेल्स के जरिए आप पोर्टल पर लॉगिन कर लें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें।
- फॉर्म भरते समय कई सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है इसलिए जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट हो उसको स्कैन करा कर पहले से सिस्टम में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत अपलोड किया जा सके।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे भी हो करें क्योंकि बिना पेमेंट किये आपका ऑनलाइन आवेदन फार्म पूरा नहीं माना जाता है।
- फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरा होने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालना न भूलें ये आगे चलकर काम आएगा।
नोट: कृपया ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के बाद और परिणाम को उस श्रेणी को ध्यान में रखकर संसाधित किया जाएगा जो ऑनलाइन आवेदन में संकेतित है, किसी भी स्तर पर श्रेणी का कोई परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी, इस संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अधीन। केवल सीआरपी के लिए आवेदन करने/ ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) में उपस्थित होने और शॉर्टलिस्ट किए जाने और/ या बाद के साक्षात्कार और/ बाद की प्रक्रियाओं में इसका मतलब यह नहीं है कि किसी भी प्रतिभागी बैंक में उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से रोजगार की पेशकश की जाएगी। किसी अन्य श्रेणी के तहत उम्मीदवार की पात्रता पर विचार करने के लिए किसी भी श्रेणी में आवेदन करने के बाद किसी भी प्रकार की कोई भी अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।
Important Links
Download Pre Score Card | Score Card |
Download Mains Admit Card | Admit Card |
Download Pre Result | Result |
IBPS PO Admit Card 2024 Download | Link-1 | Link-2 |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
Download Last Date Extended Notice | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।