Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
hpsc jbt primary teacher vacancy 2024

Haryana HPSC JBT Primary Teacher Vacancy 2024 Apply Online For 1456 Post

HPSC यानी Haryana Public Service Commission के तरफ़ से HPSC JBT Primary Teacher Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म शुरू किया है कुल 1456 वैकेंसी है और इसके लिए आफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार HPSC JBT Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ऊपर से नीचे तक पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी मिल सके और फिर 12 अगस्त 2024 से लेकर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामHaryana Public Service Commission HPSC
पोस्ट का नामHPSC JBT Recruitment 2024
कुल रिक्त पोस्ट1456 पोस्ट
विज्ञापन संख्या5/2025
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
नौकरी कहां शुरू की गई हैहरियाणा में
ऑफिशल वेबसाइट का नामhpsc.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि12 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि21 अगस्त 2024 11:59 PM तक
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि23 अगस्त 2024 11:59 PM तक
एडमिट कार्ड कब मिलेगा26/09/2024
एग्जाम कब होगा28 September 2024

Application Fee

  • General, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹150 शुल्क रखा गया है।
  • SC, BC, EsM कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹35 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ऑफलाइन भी जमा करने का प्रावधान है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • उम्मीदवार का उम्र 21 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार का उम्र 21 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 42 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Haryana Public Service Commission HPSC के नियमों के अनुसार मिलता है।

Category Wise Vacancy Details: Total Post : 1456

कैटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
General607
BCA242
BCB170
EWS71
SC300

Eligibility

पोस्ट का नामEligibility
HPSC JBT Vacancyआवेदक के पास कम से कम 50% अंकों के साथ Bachelor Degree और Bachelor of Education(B.Ed.) का होना आवश्यक है। 

आवेदक को HTET / STET पास होना जरूरी है। 

आवेदक को Central Teacher Eligibility Test CTET में पास होना जरूरी है। 

पात्रता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

How to Fill HPSC JBT Primary Teacher Vacancy 2024 Online Form 2024

  • कृपया सभी आवेदक ध्यान दें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आफिशियल नोटिफिकेशन जिसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें और फिर 12 अगस्त 2024 से लेकर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म को सबमिट करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और फिर ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर के हरे बटन पर क्लिक करके हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशल पोर्टल पर पहुंचे।
  • पोर्टल पर सबसे पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करना होगा और फिर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। 
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो सिग्नेचर आईडी प्रूफ इत्यादि का स्कैन कॉपी पहले से ही रख लें ताकि फॉर्म भरते समय जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
  • फॉर्म भरते समय ही शुक्ल का भी भुगतान किया जाता है अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग इत्यादि साधनों से करें।
  • अंत में आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकालें इसका जरूर आगे चलकर पड़ने वाला है।

Important Links

Download Answer KeyAnswer Key
Download Admit CardAdmit Card
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
आफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

GAIL India Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online
MPESB ITI Training Officer ITITO Recruitment Test 2024
Jammu and Kashmir JK Police Constable Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top