Registrar, Education Department Examinations जो की Govt. of Rajasthan में आता है इस डिपार्टमेंट के तरफ से Pre D.El.Ed. Examination 2024 को शुरू किया गया है अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो इसी पोस्ट में दिए गए Eligibility, Selection Process एवं आवेदन शुल्क इत्यादि के जानकारी को पढ़ने के साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन भी पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
Note: यदि आपका भुगतान होने के बाद भी फॉर्म प्रिंट नहीं हो पा रहा है तो कृप्या Payment_Status पेज पर अपना फॉर्म नंबर डाल पर अपने भुगतान की वर्तमान स्थिति जांच लें।फॉर्म नंबर नहीं होने की स्थिति में Find_Form_No पेज पर जाकर अपना फॉर्म नंबर प्राप्त करें
जिस भाषा को लॉक करेंगे प्रश्न पत्र उसी भाषा में मिलेगा
कोटा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा इस बार आयोजित की जाने वाली predeledraj2024 में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग आएंगे आवेदक को आवेदन करते समय किसी भी एक भाषा को लॉक करना होगा और वो जिस भी भाषा को लॉक करेंगे उसी भाषा में उनको प्रश्न पत्र दिए जाएंगे इसे किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकता है अगर आपने हिंदी भाषा को आवेदन करते समय लॉक किया था तो आपके प्रश्न पत्र हिंदी भाषा में ही मिलेंगे इंग्लिश में नहीं मिल सकता है और अगर आप इंग्लिश भाषा में लॉक किए थे तो फिर प्रश्न पत्र भी इंग्लिश भाषा में ही दिया जाएगा, ये बात Pre DElEd 2024 के समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया।
Overview
डिपार्टमेंट का नाम | Registrar, Education Department Examinations, Govt. of Rajasthan |
एग्जाम का नाम | Pre D.El.Ed. Examination 2024 |
कोर्स का नाम | D.El.Ed (BSTC) |
एग्जाम कौन से जगह पर हो रहा है | राजस्थान में |
आवेदन करने का आखिरी तिथि | 31 मई 2024 |
आवेदन कैसे करना है | आवेदन ऑनलाइन करना है |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | predeledraj2024.in |
टेलीग्राम चैनल लिंक | Click Here |
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 11 मई 2024 (शनिवार) |
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि | 31 मई 2024 (शुक्रवार) |
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 31 मई 2024 |
एग्जाम कौन से डेट में होगा | 30 जून 2024 (रविवार) |
Application Fee
- D. El. Ed. (सामान्य) अथवा D. El. Ed. (Sanskrit) किसी एक पाठ्यक्रम हेतु 450/-
- D. El. Ed. (सामान्य) एवं D. El. Ed. (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रम हेतु 500/-
- इस प्रवेश परीक्षा के शुल्क को किसी व्यवस्था में रिफंड नहीं किया जाएगा इसलिए सिर्फ वही लोग आवेदन करें जो नियमों एवं निर्देशों के अंतर्गत पूरी तरह से पात्र हैं।
- आवेदन करने के पहले सभी आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध सभी विस्तृत दिशा निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढें।
- हेल्पलाइन नंबर- 0744-2797349, 9116828238 इन नंबरों पर सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक कॉल किया जा सकता है।
- ईमेल पता- helpdeskpredeled@vmou.ac.in
- ऑफिशल वेबसाइट- https://predeledraj2024.in
Educational Qualification
- भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Higher Secondary Examination अथवा Equivalent Exam में कम से कम 45% से लेकर 50% तक अंक होने चाहिए जो की
अलग-अलग कैटेगरी के लिए निम्नलिखित है।
- General कैटेगरी वालों को कम से कम 50% अंक लाना जरूरी है।
- SC एवं ST कैटेगरी वालों को कम से कम 45 परसेंट अंक लाना जरूरी है।
- OBC कैटेगरी वालों को कम से कम 45% अंक लाना जरूरी है।
- दिव्यांग जो कि 40% या इससे अधिक विकलांगता है उनको 45% अंक लाना जरूरी है।
- विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं को 45% अंक लाना जरूरी है।
आवेदन करते समय ध्यान दें
- अपना नया पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन कर लें ध्यान रहे इसका साइज 100 Kb से कम होना चाहिए।
- इसके अलावा अंगूठा निशानी, हस्ताक्षर इत्यादि को भी स्कैन कर लेवें ये सभी डॉक्यूमेंट अलग-अलग फॉर्मेट जैसे JPG, JPEG इत्यादि में हो एवं इन सभी का साइज 100 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करते समय इन दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपने साथ रखें।
- Secondary Higher Secondary Mark Sheet
- Certificate
- Reservation Certificate
- Sub Category
- Bank Account
- Passbook इत्यादि
Age Limit
- कैंडिडेट का उम्र 1 जुलाई 2024 को 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए एज लिमिट में कोई बंधन नहीं है।
- SC, ST, OBC, MBC, EWS एवं महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों नियमों के अनुरूप आयु में छूट दी जाएगी।
Selection Process
- आवेदन ऑनलाइन ही करना है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in है।
- इसके अलावा आप राजस्थान राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क के द्वारा भी फॉर्म भर के परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
- कैंडिडेट स्वयं के स्तर पर भी आवेदन कर सकते हैं।
- परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन माध्यम है डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई इसके जरिए आप Application Fee जमा कर सकते हैं।
- ध्यान रहे जैसे कि ऊपर बताया गया है आवेदन ऑनलाइन ही करना है अगर आप ऑफलाइन अपने हाथ से फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करने की कोशिश करेंगे तो उसे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
- आवेदन करते समय उसका प्रिंट जरूर ले लें और आवेदन पत्र के हार्ड कॉपी अपने पास संभाल कर रखें इसे काउंसलिंग के समय निर्देशानुसार जमा करवाना आवश्यक होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
अप्लाई लिंक | Click Here |
फॉर्म नंबर ढूंढे | Click Here |
एप्लीकेशन को रिप्रिंट करें | Click Here |
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट | predeledraj2024.in |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।