Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

BSF Constable Sports Quota Recruitment 2024 Apply Online for 275 Post

BSF यानी Border Security Force के तरफ से Constable General Duty Men, Constable General Duty Women के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 1 दिसंबर 2024 से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स
पोस्ट का नामConstable General Duty Men, Constable General Duty Women
एग्जाम का नामBSF Constable GD Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट275 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि30 दिसंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामrectt.bsf.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि1 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि30 दिसंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि30 दिसंबर 2024
एग्जाम का तिथिसूचित किया जाएगा

Application Fee

  • शॉर्ट नोटिस के अनुसार किसी भी कैटेगरी या महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है आवेदक को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 23 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट BSF GD Constable Sports Quota Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 275

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Constable General Duty Men
(कुल 127 पोस्ट)
आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास हाई स्कूल पास होना आवश्यक है।

Sports के लिए: उन खिलाड़ियों का चुनाव होगा जो अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता में भाग लिए हो या कोई पदक जीते हों।

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
Constable General Duty Women
(कुल 148 पोस्ट)
आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास हाई स्कूल पास होना आवश्यक है।

Sports के लिए: उन खिलाड़ियों का चुनाव होगा जो अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता में भाग लिए हो या कोई पदक जीते हों।

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Physical Standard

  • पुरुष आवेदक का हाइट या ऊंचाई 170 CMS होना चाहिए एवं महिला आवेदक का ऊंचाई या हाइट 157 CMS होना जरूरी है।
  • पुरुष आवेदक का सीने का विस्तार 80 से 85 CMS का होना आवश्यक है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें

How to Fill BSF Constable GD Sports Quota Online Form 2024

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के तरफ से शुरू किया गया कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट कोटा ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदक कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें इसके लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाए।
  • ऑफिशल पोर्टल पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने करते समय आवेदक के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • अगर आवेदक से एग्जाम शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए माध्यम से करें और फिर अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंट आउट जरूर निकलें ये आगे चलकर काम आएगा।

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंBSF Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter
bsf constable sports recruitment 2024

New Job:- UPSSSC Junior Assistant 2024 के पदों पर 2702 वैकेंसी शुरू ऑनलाइन आवेदन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top