Join Indian Army के तरफ से Short Service Commission SSC Technical SSC Technical 65 Men and 35 Women Entry April 2025 Batch Recruitment 2024 के लिए भर्ती शुरू की गई है और ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें क्योंकि इसका आवेदन कल 17 जुलाई से ही शुरू है और ये 14 अगस्त 2024 तक चलेगा।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | जॉइन इंडियन आर्मी भारतीय सेना |
पोस्ट का नाम | Indian Army 64 SSC Men and 35 SSC Women Entry Recruitment 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 381 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 14 अगस्त 2024 |
विज्ञापन संख्या | APR 2025 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | joinindianarmy.nic.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 16 जुलाई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 14 अगस्त 2024 3:00 PM तक |
फॉर्म कंप्लीट करने का आखिरी तिथि | 14 अगस्त 2024 |
कोर्स कब से शुरू होगा | शेड्यूल के अनुसार |
Application Fee
- General, OBC, EWS के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
- SC, ST के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 अप्रैल 2025 तक कम से कम 20 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 अप्रैल 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट इंडियन आर्मी के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Detail Total : 381 Post
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
SSC Short Service Commission 64 Men Various Post (कुल 350 पोस्ट) | आवेदक के पास Related Trade या Post में Engineering में Bachelor Degree का होना आवश्यक है |
SSC Short Service Commission 35 Women Various Post (कुल 29 पोस्ट) | आवेदक के पास Related Trade या Post में Engineering में Bachelor Degree का होना आवश्यक है |
SSC (W) Technical (कुल 01 पोस्ट) | सिर्फ Defence Personnel के विधवाओं के लिए। किसी भी Stream में SSC (W) Technical : BE / B.Tech का डिग्री होना आवश्यक है। SSC W Non Technical: किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है। |
SSC (W) Non Technical, Non UPSC (कुल 01 पोस्ट) | सिर्फ Defence Personnel के विधवाओं के लिए। किसी भी Stream में SSC (W) Technical : BE / B.Tech का डिग्री होना आवश्यक है। SSC W Non Technical: किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है। पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। |
Trade Wise Vacancy Details
Trade का नाम | पोस्ट का गिनती महिला एवं पुरुष के लिए |
---|---|
(i) Civil (ii) Building Construction Technology (iii) Architecture | 75 पोस्ट पुरुष के लिए 07 पोस्ट महिला के लिए |
(i) Plastic Tech (ii) Remote Sensing (iii) Ballistics (iv) Bio Medical Engg (v) Food Tech (vi) Agriculture (vii) Metallurgical (viii) Metallurgy and Explosive (ix) Laser Tech (x) Bio Tech (xi) Rubber Tech (xii) Chemical Engg (xiii) Transportation Engineering (xiv) Mining (xv) Nuclear Technology (xvi) Textile | 17 पोस्ट पुरुष के लिए 00 पोस्ट महिला के लिए |
(i) Mechanical (ii) Production (iii) Automobile (iv) Industrial (v) Industrial / Manufacturing (vi) Industrial Engg & Mgt (vii) Workshop Technology (viii) Aeronautical (ix) Aerospace (x) Avionics | 101 पोस्ट पुरुष के लिए 09 पोस्ट महिला के लिए |
(i) Electrical (ii) Electrical and Electronics (iii) Electronics & Instrumentation (iv) Instrumentation | 33 पोस्ट पुरुष के लिए 03 पोस्ट महिला के लिए |
(i) Computer Sc & Engg (ii) Computer Technology (iii) M. Sc. Computer Sc (iv) Information Technology | 60 पोस्ट पुरुष के लिए 04 पोस्ट महिला के लिए |
(i) Electronics (ii) Electronics & Telecom (iii) Electronics & Communication (iv) Fibre Optics (v) Telecommunication (vi) Micro Electronics & Microwave (vii) Opto Electronics (viii) Satellite Communication | 64 पोस्ट पुरुष के लिए 06 पोस्ट महिला के लिए |
रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज एवं अन्य सामग्री
- Aadhar Card/ Matriculation Certificate
- Scanned Copy Of Signature (Size Between 5 Kb To 10 Kb)
- Soft Copy Of Latest Photo (Size Between 5 Kb To 20 Kb)
- Aadhar Linked Mobile For Receiving Otp
- Active Email Id
- Mark Sheet Of Qualifying Course
- Address Details
How to Fill : Indian Army SSC Technical Men / Women Online Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब आप इंडियन आर्मी के ऑफिशल पोर्टल पर हैं लेकिन यहां पर आपको ये सिद्ध करना होगा कि आप एक ह्यूमन है इसके लिए दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में टाइप करें और नीचे Enter Website का बटन दबाए।
- अब आप इंडियन आर्मी के ऑनलाइन आवेदन करने वाले पेज पर पहुंच चुके हैं यानी होम पेज पर अब यहां पर पेज को थोड़ा नीचे के तरफ स्क्रॉल करें और दाहिने साइड में Officer Entry Apply/Login का एक बटन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करें।
- अब आप रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आ गए हैं और आपको सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करना है इसके लिए Registration का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपने पास रखना होगा इसके अलावा आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर के बारे में भी जानकारी दिखाई जाएगी इसे पढ़ने के बाद नीचे Continue का बटन दबा दें।
- अब आपके सामने एक बार फिर से एक दिशा निर्देश दिखाया जाएगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए जरूरी जानकारी दी गई है इस पेज में दिए गए जानकारी को पढ़ने के बाद नीचे दाहिने साइड में एक बार फिर से Continue का बटन दबाए।
- आप अपना आधार नंबर या मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास एक यूजर नेम और एक पासवर्ड मिल जाएगा और इसी के सहायता से पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
- अगर आप लोगों पेज नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो दोबारा से Govjobsarkari.com वेबसाइट पर आए और एक बार फिर से इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए और एक बार फिर से Officer Entry Apply/Login के बटन दबाकर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Enter Website का बटन दबाए।
- और अब आप Login वाले पेज पर आ चुके हैं अब यहां से अपना यूजर नेम पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें और फिर ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें।
- सभी उम्मीदवार Indian Army Short Service Commission SSC Tech (April 2025) के लिए 16 जुलाई 2024 से लेकर 14 अगस्त 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरूर भर लें।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म को कंप्लीट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए जरूर रख लें।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Image to PDF Converter | Add Name Date on Photo |
Central Railway RRC CR Various Trade Apprentices 2024
Indian Navy Civilian Group B & C Recruitment 2024
NPCIL Stipendiary Trainees & Other Post Recruitment 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।