RSMSSB यानी Rajasthan Subrodinate Service Selection Commission के तरफ से ड्राइवर के लिए 2756 रिक्त पोस्ट को भरा जा रहा है जो भी दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 27 फरवरी 2025 से लेकर 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Rajasthan Subrodinate Service Selection Commission |
पोस्ट का नाम | RSMSSB Driver |
कुल रिक्त पोस्ट | 2756 पोस्ट |
जॉब लोकेशन | राजस्थान |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी होगा |
कहां के लोग आवेदन कर सकते हैं | पूरा भारत भर से |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 27 फरवरी 2025 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 28 मार्च 2025 |
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 28 मार्च 2025 |
एग्जाम होने का तिथि | 22 से 23 नवंबर 2025 |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
Application Fee
- अन्य राज्यों से आए हुए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है।
- OBC, BC कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है।
- SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है।
Age Limit
- उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2026 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2026 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 2756
पोस्ट का नाम | Eligibility |
---|---|
Driver | उम्मीदवार को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास हाई स्कूल पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के पास LMV / HMV ड्राइवरी लाइसेंस का होना आवश्यक है। पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। |
Category Wise Vacancy Details
कैटेगरी का नाम | Non TSP Post | TSP Post |
---|---|---|
UR | 1184 | 84 |
OBC | 435 | 0 |
EWS | 229 | 0 |
MBC | 93 | 0 |
SC | 365 | 03 |
ST | 278 | 67 |
How to Fill RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025 Form
- राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तरफ से ड्राइवर के लिए 2756 रिक्त पोस्ट को भरने के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है इसके लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन के नियमों को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू करना चाहिए।
- जो भी उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी ड्राइवर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 27 फरवरी 2025 से लेकर 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाएं।
- आयोग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें और फिर लॉगिन करके आवेदन करना शुरू करें।
- आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- जिन उम्मीदवारों से जितना शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए मध्य जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करें।
- सब हो जाने के बाद अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और फिर इसे प्रिंट जरूर कर लें।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Link Activate 21/02/2025 |
Short Notice डाउनलोड करें | Short Notice |
डीटेल्स नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Details Notification |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | RSMSSB Official Website |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Add Name Date on Photo | Image to PDF Converter |
Also Read:- Rajasthan RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।