Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan RSMSSB Driver Vacancy 2025 Apply Online For 2756 Driver Post

RSMSSB यानी Rajasthan Subrodinate Service Selection Commission के तरफ से ड्राइवर के लिए 2756 रिक्त पोस्ट को भरा जा रहा है जो भी दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 27 फरवरी 2025 से लेकर 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRajasthan Subrodinate Service Selection Commission
पोस्ट का नामRSMSSB Driver
कुल रिक्त पोस्ट2756 पोस्ट
जॉब लोकेशनराजस्थान
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
कहां के लोग आवेदन कर सकते हैंपूरा भारत भर से
ऑफिशल वेबसाइट का नामrsmssb.rajasthan.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि27 फरवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि28 मार्च 2025
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि28 मार्च 2025
एग्जाम होने का तिथि22 से 23 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • अन्य राज्यों से आए हुए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है। 
  • OBC, BC कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2026 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2026 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 2756

पोस्ट का नामEligibility
Driverउम्मीदवार को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास हाई स्कूल पास होना आवश्यक है।

उम्मीदवार के पास LMV / HMV ड्राइवरी लाइसेंस का होना आवश्यक है। 

पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Category Wise Vacancy Details

कैटेगरी का नामNon TSP PostTSP Post
UR118484
OBC4350
EWS2290
MBC930
SC36503
ST27867

How to Fill RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025 Form

  • राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तरफ से ड्राइवर के लिए 2756 रिक्त पोस्ट को भरने के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है इसके लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन के नियमों को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू करना चाहिए।
  • जो भी उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी ड्राइवर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 27 फरवरी 2025 से लेकर 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाएं।
  • आयोग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें और फिर लॉगिन करके आवेदन करना शुरू करें।
  • आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • जिन उम्मीदवारों से जितना शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए मध्य जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करें। 
  • सब हो जाने के बाद अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और फिर इसे प्रिंट जरूर कर लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंLink Activate 21/02/2025
Short Notice डाउनलोड करेंShort Notice
डीटेल्स नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंDetails Notification
ऑफिशल वेबसाइट देखेंRSMSSB Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter

Also Read:- Rajasthan RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025

rsmssb driver vacancy 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top