BSF यानी Border Security Force के तरफ से Constable General Duty Men, Constable General Duty Women के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 1 दिसंबर 2024 से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स |
पोस्ट का नाम | Constable General Duty Men, Constable General Duty Women |
एग्जाम का नाम | BSF Constable GD Exam 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 275 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 30 दिसंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी होगा |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | rectt.bsf.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 1 दिसंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 30 दिसंबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि | 30 दिसंबर 2024 |
एग्जाम का तिथि | सूचित किया जाएगा |
Application Fee
- शॉर्ट नोटिस के अनुसार किसी भी कैटेगरी या महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है आवेदक को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 23 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट BSF GD Constable Sports Quota Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 275
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Constable General Duty Men (कुल 127 पोस्ट) | आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास हाई स्कूल पास होना आवश्यक है। Sports के लिए: उन खिलाड़ियों का चुनाव होगा जो अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता में भाग लिए हो या कोई पदक जीते हों। पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। |
Constable General Duty Women (कुल 148 पोस्ट) | आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास हाई स्कूल पास होना आवश्यक है। Sports के लिए: उन खिलाड़ियों का चुनाव होगा जो अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता में भाग लिए हो या कोई पदक जीते हों। पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। |
Physical Standard
- पुरुष आवेदक का हाइट या ऊंचाई 170 CMS होना चाहिए एवं महिला आवेदक का ऊंचाई या हाइट 157 CMS होना जरूरी है।
- पुरुष आवेदक का सीने का विस्तार 80 से 85 CMS का होना आवश्यक है।
- ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें
How to Fill BSF Constable GD Sports Quota Online Form 2024
- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के तरफ से शुरू किया गया कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट कोटा ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदक कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें इसके लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाए।
- ऑफिशल पोर्टल पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने करते समय आवेदक के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- अगर आवेदक से एग्जाम शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए माध्यम से करें और फिर अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंट आउट जरूर निकलें ये आगे चलकर काम आएगा।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | BSF Official Website |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Add Name Date on Photo | Image to PDF Converter |
New Job:- UPSSSC Junior Assistant 2024 के पदों पर 2702 वैकेंसी शुरू ऑनलाइन आवेदन करें
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।