Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSSSC Junior Assistant 2024 के पदों पर 2702 वैकेंसी शुरू ऑनलाइन आवेदन करें

UPSSSC यानी Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission के तरफ से जूनियर असिस्टेंट के लिए 2702 पोस्ट को भरने के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास UPSSSC PET 2023 Score Card हो और वो 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास किए हो वो इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का शुरुआती तिथि 23 दिसंबर 2024 है एवं अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदक आवेदन करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पोस्ट का नामजूनियर अस्सिटेंट
कुल रिक्त पोस्ट2702 पोस्ट
विज्ञापन संख्याAdvt No. : 12-Exam/2024
आवेदन का अंतिम तिथि22 जनवरी 2025
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी लिया जाएगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामupsssc.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि23 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि22 जनवरी 2025
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि22 जनवरी 2025
फाॅर्म में बदलाव करने का अंतिम तिथि29 जनवरी 2025
एग्जाम का तिथिसूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹25 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹25 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को भारतीय स्टेट बैंक के SBI I Collect Fee और ई चालान के माध्यम से दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छुट Uttar Pradesh UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 2702

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Junior Assistant
(कुल 2702 पोस्ट)
आवेदक के पास UPSSSC PET 2023 Score Card का होना आवश्यक है।

आवेदक को 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना जरूरी है।

हिंदी टाइपिंग का स्पीड कम से कम 25 WPM एवं अंग्रेजी टाइपिंग का स्पीड 30 WPM का होना आवश्यक है।

आवेदक का NIELIT CCC Exam Passed होना जरूरी है।

पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें इसका पीडीएफ लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है।

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2024: Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
जूनियर असिस्टेंट1099238718583642702

How to Fill : UPSSSC Junior Assistant Recruitment Online Form 2024

  • UPSSSC Junior Assistant के भर्ती के लिए सभी आवेदक सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दो रास्ता है पहला PET रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग, Domicile और Category के द्वारा और दूसरा UPSSSC PET 2023 Registration Number और OTP Password के जरिए।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए पहले से ही आवेदक के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
  • जिन आवेदकों से जितना आवेदन शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए माध्यम से करें और फिर अपना आवेदन पत्र को सबमिट करके इसका एक प्रिंट आउट जरुर निकाललें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंLink Activate 23/12/2024
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंUPSSSC Official Website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top