Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Navy 10+2 B. Tech Entry July 2025 Apply Online For 36 B.E / B.Tech Post

Indian Navy (Join Indian Navy) के तरफ से July 2025 Batch में Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार Tech 10+2 (Navy B.Tech Entry 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 6 दिसंबर 2024 से लेकर 20 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndian Navy (Join Indian Navy)
पोस्ट का नामB.E / B.Tech
कैटेगरी का नामEducation Branch, Executive & Technical Branch
कुल रिक्त पोस्ट36 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि20 दिसंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामjoinindiannavy.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि6 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि20 दिसंबर 2024
मेरिट लिस्ट मिलने का तिथिसूचित किया जाएगा

Application Fee

इस आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है आवेदक को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर देना है।

Also Post:- GAIL India Recruitment 2024 Apply Online for 261 Senior Engineer and Officer Posts

Age Limit

Age Limit Calculator

उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2006 से लेकर 1 जुलाई 2008 के बीच में होना चाहिए तभी वो इस आवेदन के लिए एलिजिबल माना जाएगा इसमें 2 जनवरी 2006 और 1 जुलाई 2008 को भी गिना जाएगा।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 36

पोस्ट का नामB.E / B.Tech
कैटेगरी का नामExecutive & Technical Branch
Eligibilityउम्मीदवार ने JEE Main 2022 परीक्षा में भाग लिया हो और 10+2 परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स (PCM) में प्रत्येक विषय में कम से कम 70% अंक प्राप्त किए हों।
कक्षा 10वीं या 12वीं में इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।
इस तरह उम्मीदवार को सभी शैक्षणिक मानदंड पूरे करने होंगे ताकि वे आवेदन के योग्य माने जा सकें।

Minimum Height For B.Tech Entry July 2025

उम्मीदवार का हाइट या लंबाई कम से कम 157 CMS होना जरूरी है।

How to Fill Indian Navy B.Tech Entry July 2025 Batch Online Form 2025

  • 6 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक चलने वाले ऑनलाइन आवेदन को जॉइन इंडियन नेवी के तरफ से शुरू किया गया है इसमें भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। 
  • उम्मीदवार को जॉइन इंडियन नेवी के ऑफिशियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन का प्रक्रिया शुरू कर देना है इसके लिए अपने पास पहले से ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी रखना है।
  • अगर उम्मीदवार से आवेदन शुल्क मांगा गया है तो उसका भुगतान बताए गए माध्यम से करना है और फिर अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है। 
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें ये आगे चलकर काम आएगा।

Also Post:- RRC NWR Apprentice Recruitment 2024 Online Apply for 1791 Posts

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
joinindiannavy.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top