UKSSSC यानी Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission के तरफ से Police Constable Vacancy 2024 को शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC Police Online Form भरना चाहते हैं वह ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी मिल सके और फिर 8 नवंबर 2024 से लेकर 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission |
पोस्ट का नाम | District Police Constable, Constable (PAC/IRB) Police |
कुल रिक्त पोस्ट | 2000 पोस्ट |
वेतन | 21700 रुपए से लेकर 69,100 तक (लेवल- 3) |
आवेदन का अंतिम तिथि | 29 नवंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन ही होगा |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | ukpsc.net.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 8 नवंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 29 नवंबर 2024 |
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 29 नवंबर 2024 |
एग्जाम होने का तिथि | सूचित किया जाएगा |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
Also Read:- ITBP SI, HC and Constable Telecommunication Recruitment 2024
Application Fee
- General, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹300 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, PH, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹150 शुल्क रखा गया है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 22 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट Uttarakhand Police Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 2000
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट | Eligibility |
---|---|---|
District Police Constable | 1600 | आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है। |
Constable (PAC/IRB) Police | 400 | आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है। |
Category Wise Vacancy Details
District Police Constable
- Gen: 848
- OBC: 224
- EWS: 160
- SC: 64
- ST: 304
Constable (PAC/IRB) Police
- Gen: 212
- OBC: 56
- EWS: 40
- SC: 16
- ST: 76
Physical Parameters
यहां उत्तराखंड जनपदीय पुलिस आरक्षी (पुरुष) और उत्तराखंड आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के सभी पात्र उम्मीदवारों की शारीरिक प्रकृति की परीक्षा के न्यूनतम शारीरिक मानक दिए गए हैं:
(क) ऊंचाई:
श्रेणी | न्यूनतम ऊंचाई |
---|---|
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार | 165 सेमी |
पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार | 160 सेमी |
अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार | 157.5 सेमी |
(ख) सीने की माप:
उम्मीदवार की श्रेणी | बिना फुलाए | फुलाने पर |
---|---|---|
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार | 78.8 सेमी | 83.8 सेमी |
पर्वतीय क्षेत्र/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार | 76.3 सेमी | 81.3 सेमी |
नोट: सीने में कम से कम 5 सेमी का फुलाव आवश्यक है।
Also Read:- Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024
How To Fill Uttarakhand Police Constable Vacancy 2024 Online Form
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार को पोर्टल के तरफ से आया हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि एलिजिबिलिटी एप्लीकेशन शुल्क वैकेंसी डिटेल्स इत्यादि की जानकारी सही से प्राप्त हो सके और फिर 8 नवंबर 2024 से लेकर 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर देना चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन किया हुआ फाइल उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने अप्लाई ऑनलाइन का बटन दबाए।
- पोर्टल पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- मांगे गए एग्जामिनेशन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पूरा करें तभी आपका आवेदन फॉर्म को पूरा माना जाएगा।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें ये आगे चलकर काम आ सकता है।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Link Active 08.11.2024 |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | Click Here |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Add Name Date on Photo | Image to PDF Converter |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।