Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan RPSC School Lecturer PGT Teacher Recruitment 2024 Apply Online for 2202 Post

RPSC यानी Rajasthan Public Service Commission के तरफ से Lecturer School Education (PGT Teacher) के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है जिसमें 2202 रिक्तियों को भरा जा रहा है इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार School Lecturer PGT Teacher Exam 2024 Advt. No. 19/2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद 5 नवंबर 2024 से लेकर 4 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामराजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन
पोस्ट का नामRPSC Lecturer School Education (PGT Teacher)
विज्ञापन संख्याAdvt No 19/2024
कुल रिक्त पोस्ट2202 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि4 दिसंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामrpsc.rajasthan.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि5 नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि4 दिसंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि4 दिसंबर 2024
एग्जाम होने का तिथिसूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • अन्य राज्यों से आए हुए जनरल कैटेगरी के आवेदकों से ₹600 शुल्क लिया जा रहा है। 
  • OBC, BC कैटेगरी के आवेदकों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है। 
  • SC, ST कैटेगरी के आवेदकों से ₹400 शुल्क लिया जा रहा है। 
  • सभी आवेदकों से Correction चार्ज ₹500 लिया जा रहा है।
  • आवेदन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है, इसके अलावा राजस्थान ईमित्र पोर्टल के जरिए भी दिया जा सकता है।
  • नियमों के अनुसार 19 अप्रैल 2023 से राजस्थान के सभी परीक्षाओं के लिए सिर्फ एक बार ही शुल्क लिया जाएगा।

Also Read:- वर्तमान में उपलब्ध एक्टिव जॉब्स – फ्रेशर जॉब्स 2024 – नौकरी अपडेट

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट RPSC School Lecturer PGT भर्ती के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 2202

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Lecturer School Education (PGT Teacher)
(कुल 2202 पोस्ट)
शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर डिग्री या संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री रखने के साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा (जैसे B.Ed या DELEd) होना आवश्यक है। इसका मतलब है कि अगर आप किसी विषय में मास्टर डिग्री रखते हैं, तो आपके पास B.Ed या DELEd जैसी शिक्षण योग्यताओं का होना जरूरी है, ताकि आप शिक्षक के रूप में कार्य कर सकें और शिक्षा के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त कर सकें।

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन एक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाइजेशन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की सूची राज्य सरकार या नियुक्ति अधिकारी को भेजी जाएगी। यह सूची मेरिट (Merit) के आधार पर तैयार की जाएगी, यानी सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले उम्मीदवार पहले स्थान पर होंगे।

Also Read:- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड NICL Assistant Recruitment 2024

Subject Wise Vacancy Details

विषय का नामकुल पद
हिंदी (Hindi)350
संस्कृत (Sanskrit)64
पंजाबी (Punjabi)11
इतिहास (History)90
भूगोल (Geography)210
समाजशास्त्र (Sociology)16
रसायन विज्ञान (Chemistry)36
गणित (Maths)153
वाणिज्य (Commerce)340
संगीत (Music)6
कुश्ती कोच (Coach Wrestling)1
हॉकी कोच (Coach Hockey)1
अंग्रेजी (English)325
राजस्थानी (Rajasthani)7
उर्दू (Urdu)26
राजनीति विज्ञान (Political Science)225
अर्थशास्त्र (Economics)35
गृह विज्ञान (Home Science)16
भौतिकी (Physics)147
जीव विज्ञान (Biology)67
चित्रकला (Drawing)35
शारीरिक शिक्षा (Physical Education)37
खो-खो कोच (Coach Kho Kho)1
फुटबॉल कोच (Coach Football)3

PGT Teacher के लिए प्रतियोगी परीक्षा की योजना और सिलेबस की जानकारी

  1. परीक्षा कुल 450 अंकों की होगी।
  2. इसमें दो पेपर होंगे। पेपर I में 150 अंक होंगे और पेपर II में 300 अंक होंगे। पेपर I की अवधि डेढ़ घंटे होगी और पेपर II की अवधि तीन घंटे होगी।
  3. दोनों पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।
  4. नकारात्मक अंकन लागू होगा, अर्थात् हर गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के निर्धारित अंकों का एक-तिहाई काटा जाएगा।
  5. प्रत्येक पेपर में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40% होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशत 5% कम कर दिया जाएगा। साथ ही, राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिक का आरक्षण) नियम, 1988 तथा राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018 के अनुसार विशेष योग्यजन को न्यूनतम उत्तीर्णांक में छूट दी जाएगी।
  6. दोनों पेपर में शामिल विषय नीचे तालिका में दिखाए गए हैं।

पेपर – I: सामान्य अध्ययन
अवधि: 1 घंटा 30 मिनट

Also Read:- MPPGCL Assistant Engineer AE Recruitment 2024

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंRPSC Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter
rajasthan rpsc school lecturer 19 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top