Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ISRO Human Space Flight Center HSFC Various Post Vacancy 2024 Check Admit Card Total 103 Post

Indian Space Research Organisation (ISRO) के तरफ से Human Space Flight Center के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी शुरू किया गया है यह पद इस प्रकार है Medical Officer SD, Medical Officer SC, Scientist / Engineer SC, Technical Assistant, Scientific Assistant, Technician B, Draughtsman – B, Assistant (Rajbhasha) जो भी इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 19 सितंबर 2024 से लेकर 23 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndian Space Research Organisation (ISRO) | Human Space Flight Center
पोस्ट का नामISRO HSFC Various Post Recruitment 2024
विज्ञापन संख्याAdvt No. : HSFC: 01: RMT:2024
कुल रिक्त पोस्ट103 पोस्ट
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे
आवेदन का अंतिम तिथि9 अक्टूबर से बढ़ाकर 23 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है।
ऑफिशल वेबसाइट का नामhsfc.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि19 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि9 अक्टूबर से बढ़ाकर 23 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है।
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि23 अक्टूबर 2024
एग्जाम होने का तिथिशेड्यूल के अनुसार

Also Read:- India Exim Bank Management Trainee MT Vacancy 2024

आवेदक का अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुरुआती तिथि 19 सितंबर 2024 है और यह आवेदन 9 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला है एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि भी 9 अक्टूबर ही है एवं आने वाले समय में बताया जाएगा की एग्जाम का तिथि कब है।

Application Fee

एप्लीकेशन शुल्क की जानकारी आते ही यहां पर अपडेट किया जाएगा। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 9 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 9 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 28 साल या इससे कम होना चाहिए, ये उम्र सीमा पोस्ट कोड 25-26 के लिए है।
  • आवेदक का उम्र 9 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए और ये उम्र सीमा पोस्ट कोड 4-9 के लिए है।
  • आवेदक का उम्र 9 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 35 साल या इससे कम होना चाहिए और ये उम्र सीमा बाकी के सभी पोस्ट के लिए है।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट के लिए इसरो ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर एचएसएफसी वेरियस पोस्ट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Eligibility & Vacancy Details: Total Post 103

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीपोस्ट कोडISRO HSFC Various Post Eligibility
Medical Officer SD (कुल 02 पोस्ट)01 & 02आवेदक के पास काम से कम 60% अंकों के साथ Related Trade में MD Degree का होना आवश्यक है।
Medical Officer SC (कुल 01 पोस्ट)03आवेदक के पास काम से कम 2 साल के एक्सपीरियंस के साथ MBBS Degree का होना आवश्यक है।
Scientist/ Engineer SC (कुल 10 पोस्ट)04 to 09आवेदक के पास Related Trade / Branch में ME / M.Tech Degree का होना आवश्यक है।
Technical Assistant (कुल 28 पोस्ट)10 to 13आवेदक के पास Related Trade / Branch में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का होना आवश्यक है।
Scientific Assistant (कुल 01 पोस्ट)14आवेदक के पास फर्स्ट क्लास के साथ Related Trade में Science B.Sc में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।
Technician B (कुल 43 पोस्ट)15 to 22आवेदक के पास Related Trade / Branch में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10th क्लास मेट्रिक एग्जाम का पास होना आवश्यक है।
Draughtsman B (कुल 13 पोस्ट)23 & 24आवेदक के पास Related Trade / Branch में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10th क्लास मेट्रिक एग्जाम का पास होना आवश्यक है।
Assistant (Rajbhasha) (कुल 05 पोस्ट)25 & 26आवेदक के पास कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी Stream में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।

Also Read:- Tamilnadu Income Tax Recruitment 2024 Apply Online

How to Fill ISRO Human Space Flight Center Various Post Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करके इसरो के ऑफिशल साइट पर पहुंचे।
  • आवेदन करने से पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसके लिए आपके पास पहले से सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
  • अगर आवेदक से एग्जामिनेशन शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए माध्यम से करें और सभी कॅलम को ध्यान से चेक करने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट लेना ना भूले यह आगे चलकर काम आ सकता है।

Important Links

Download Admit CardAdmit Card
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
Download Last Date Extended NoticeNotice
Detailed Notification डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंISRO HSFC Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Also Read:- Eastern Railway RRC ER Kolkata Various Trade Apprentices 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top