India Post Office के तरफ से Skilled Artisans के पद पर भर्ती निकली हुई है इसके लिए नोटिफिकेशन चेन्नई पोस्ट के लिए जारी किया गया है और मुंबई पोस्ट के लिए भी जारी किया गया है ध्यान रहे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं लिया जा रहा है इच्छुक आवेदक ऑफलाइन आवेदन फार्म को डाउनलोड करके भरकर जमा करना होगा।
मुंबई पोस्ट ऑफिस
मुंबई के लिए आया हुआ नोटिफिकेशन के अनुसार कल 9 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा जिसमें मैकेनिक, वेल्डर, टायरमैन, टिन्समीथ और पेंटर के पद शामिल है।
इसमें तनख्वाह 19900 है और लास्ट डेट 15 अगस्त 2024 है यानी 15 अगस्त 2024 से पहले आपको ऑफलाइन ही फॉर्म को भरकर भेजना होगा।
चेन्नई पोस्ट ऑफिस
अगर चेन्नई पोस्ट ऑफिस से आया हुआ नोटिफिकेशन की बात करें तो इसमें कुल 10 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा जिसमें मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टायरमैन, ब्लैकस्मिथ और कारपेंटर का पद है। इसमें अगर तनख्वाह की बात करें तो 19900 से लेकर 63200 तक बताया गया है और आवेदन करने का आखिरी तिथि 30 अगस्त 2024 है।
इस नौकरी के लिए प्रमोशन पीरियड 1 साल का रहेगा और एज लिमिट 18 से 30 साल है जिसे 1 जुलाई 2024 को काउंट किया जाएगा। इसमें क्वालिफिकेशन भी मुंबई पोस्ट ऑफिस से आया हुआ नोटिफिकेशन के ही अनुसार है
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | India Post Office |
पोस्ट का नाम | Skilled Artisans |
आवेदन का अंतिम तिथि | मुंबई पोस्ट ऑफिस के लिए आखिरी तिथि 15 अगस्त 2024 चेन्नई पोस्ट ऑफिस के लिए आखिरी तिथि 30 अगस्त 2024 |
तनख्वाह कितना मिलेगा | 19900 से लेकर 63200 तक |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑफलाइन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में भेजना होगा |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://www.indiapost.gov.in/ |
Important Dates
मुंबई पोस्ट ऑफिस में आवेदन भेजने का अंतिम तिथि | 15 अगस्त 2024 |
चेन्नई पोस्ट ऑफिस में आवेदन भेजने का अंतिम तिथि | 30 अगस्त 2024 |
Age Limit
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए।
Application Fee
- General, OBC कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से आती हों कोई शुल्क नहीं है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान IPO / Postal Order के जरिए किया जा सकता है।
Eligibility
आवेदक के पास किसी भी टेक्निकल इंस्टीट्यूशन से पास किया हुआ रिस्पेक्टिव ट्रेड में एक सर्टिफिकेट होना चाहिए या अगर आप आठवीं पास भी हैं और आपके पास 1 साल का एक्सपीरियंस है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप मैकेनिक मोटर गाड़ी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास ड्राइवरी लाइसेंस होना जरूरी है मुंबई और चेन्नई दोनों ही पोस्ट ऑफिस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगभग समान रूप से ही है अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
चेन्नई पोस्ट ऑफिस के लिए वैकेंसी डिटेल्स
Skilled Artisans पोस्ट के लिए ट्रेड का नाम | पोस्ट का गिनती |
---|---|
M.V. Mechanic (Skilled) | 04 |
M.V. Electrician (Skilled) | 01 |
Tyreman (Skilled) | 01 |
Blacksmith (Skilled) | 03 |
Carpenter (Skilled) | 01 |
कुल पोस्ट | 10 |
मुंबई पोस्ट ऑफिस के लिए वैकेंसी डिटेल्स
Skilled Artisans पोस्ट के लिए ट्रेड का नाम | पोस्ट का गिनती |
---|---|
Mechanic (Motor Vehicle) | 04 |
Welder | 01 |
Tyreman | 02 |
Tinsmith | 01 |
Painter | 01 |
कुल पोस्ट | 09 |
Selection Process
आवेदक का सिलेक्शन ट्रेड टेस्ट के माध्यम से लिया जाएगा लेकिन जो आवेदक मोटर ड्राइविंग के लिए आवेदन कर रहे हैं और अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो फिर आपका ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा।
Document Required
- उम्र प्रमाण पत्र
- एजुकेशन क्वालीफिकेशन
- टेक्निकल क्वालीफिकेशन
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कास्ट सर्टिफिकेट या EWS सर्टिफिकेट या ट्रेड एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट।
- अगर आवेदन के ओबीसी के उम्मीदवार हैं तो फिर उनका Non Creamy Layer सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।
How to Fill Post Office Skilled Artisans Offline Form 2024
- मुंबई या चेन्नई किसी भी पोस्ट ऑफिस के लिए आवेदन करते समय वहां का ऑफिसियल एड्रेस जो नोटिफिकेशन में दिया गया है उसी एड्रेस पर उम्मीदवार को फॉर्म को भरकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट के जरिए भेजना है।
- उम्मीदवार का जो भी डॉक्यूमेंट है वो सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए अगर सेल्फ अटेस्टेड नहीं होता है तो फिर आपके आवेदन फार्म को रिजेक्ट किया जा सकता है।
- उम्मीदवार को हर एक ट्रेड के लिए एक सेपरेट एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट ऑफिस में भेजना होगा।
- अगर उम्मीदवार एक से ज्यादा ट्रेड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फिर उनको एक से ज्यादा आवेदन फार्म को भरकर संबंधित पोस्ट ऑफिस में भेजना है।
- कृपया सभी उम्मीदवार ध्यान दें ऑफलाइन फॉर्म भरकर भेजने से पहले उनको ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में चेन्नई एवं मुंबई पोस्ट ऑफिस का नोटिफिकेशन पीडीएफ लिंक दिया गया है इसे जरूर पढ़ें।
Mumbai Post Office Address
SENIOR MANAGER, MAIL MOTOR SERVICE, 134-A, SUDAM KALU AHIRE MARG, WORLI, MUMBAI- 400018
Chennai Post Office Address
The Senior Manager, Mail Motor Service, No.37, Greams Road, Chennai-600 006
ऊपर मुंबई और चेन्नई दोनों ही पोस्ट ऑफिस का एड्रेस दिया गया है आप जिस भी पोस्ट ऑफिस के लिए आवेदन कर रहे हैं उस एड्रेस पर अपना आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरकर नोटिफिकेशन निर्देशों का पालन करते हुए भेजें।
Important Links
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Mumbai | Chennai | Revised |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Image to PDF Converter | Add Name Date on Photo |
MPESB Group 3 Sub Engineer ,Sahayak Manchitrakar, Technician और अन्य Equivalent Combined भर्ती
SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator की भर्ती
Haryana HPSC Assistant Professor Recruitment 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।