All India Institute of Medical Science AIIMS NORCET के तरफ से Nursing Officer Post पर भर्ती के लिए Common Eligibility Test (NORCET-2024) को शुरू किया गया है इसमें पूरा भारत के एम्स हिस्सा ले रहे हैं जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए AIIMS Nursing Officer recruitment ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 1 अगस्त 2024 से लेकर 21 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें लेकिन उससे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके।
ऑनलाइन आवेदन नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET)-7 के लिए आमंत्रित किए जाते हैं, जो नर्सिंग ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए हैं। वेतन मैट्रिक्स स्तर 07 में पूर्व-संशोधित वेतन बैंड-2 रुपये 9300-34800 के साथ, ग्रेड वेतन रुपये 4600/- के साथ, समूह-बी के लिए AIIMS नई दिल्ली और अन्य AIIMS में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार संबंधित संस्थानों में।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | All India Institute of Medical Science (AIIMS) |
पोस्ट का नाम | AIIMS Nursing Officer Recruitment (NORCET-2024) |
टेस्ट का नाम | Common Eligibility Test |
आवेदन का आखिरी तिथि | 21 अगस्त 2024 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://www.aiimsexams.ac.in/ |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 1 अगस्त 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि | 21 अगस्त 2024 शाम 5:00 तक |
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 21 अगस्त 2024 |
फार्म में गलती सुधार करने का तिथि | 22 से 24 अगस्त 2024 |
Stage 1 के लिए एग्जाम तिथि | 15 सितंबर 2024 |
Stage 2 के लिए एग्जाम तिथि | 4 अक्टूबर 2024 |
एडमिट कार्ड मिलेगा | 13/09/2024 |
रिजल्ट कब आएगा | 19/09/2024 |
Final Result कब आएगा | 16/10/2024 |
Application Fee
- General, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹3000 शुल्क
- SC, ST, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपए शुल्क
- PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है या ऑफलाइन ई चालान के माध्यम से भी दिया जा सकता है।
- उम्मीदवार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। लेनदेन/प्रसंस्करण शुल्क, यदि कोई हो, तो उम्मीदवार द्वारा बैंक को भुगतान किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क, एक बार जमा हो जाने पर, किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
- निर्धारित शुल्क के बिना आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- परीक्षा में उपस्थित होने वाले एससी/एसटी उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति परिणामों की घोषणा के बाद उचित समय में प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद की जाएगी, जो बाद के चरण में अपलोड किया जाएगा।
Age Limit (AIIMS – NORCET 7th Exam 2024)
- उम्मीदवार का उम्र 21 अगस्त 2024 तक 18 साल या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए।
- उम्मीदवार का उम्र 21 अगस्त 2024 तक 30 साल या फिर इससे कम होना चाहिए ये उम्र सीमा AIIMS NORCET 2023 के लिए है।
- उम्मीदवार का उम्र 21 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 35 साल या इससे कम होना चाहिए यह उम्र सीमा NITRD, New Delhi के लिए है।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2024) के नियमों के अनुसार मिलता है।
AIIMS NORCET Eligibility
पोस्ट का नाम | Eligibility |
---|---|
7th Nursing Officer AIIMS | आवेदक को B.Sc Nursing और State / Indian Nursing Council के साथ Nurses और Midwife के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। आवेदक को General Nursing Midwifery में डिप्लोमा होना आवश्यक है साथ ही 50 Bedded वाले अस्पताल में 2 साल के अनुभव हुई होना चाहिए साथ ही State / Nursing Council में Nursery and Midwife के रूप में पंजीकृत भी होना जरूरी है। पात्रता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े। |
NORCET-2024 में भाग लेने वाले सभी एम्स का डिटेल्स
एम्स का नाम और राज्य का नाम | एम्स का नाम और राज्य का नाम |
---|---|
एम्स RAE बरेली (उत्तर प्रदेश) | एम्स बिलासपुर (हिमाचल) |
एम्स गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) | एम्स भुवनेश्वर (उड़ीसा) |
एम्स पटना (बिहार) | एम्स रायपुर (छत्तीसगढ़) |
एम्स नई दिल्ली (दिल्ली) | एम्स कल्याणी (पश्चिम बंगाल) |
एम्स देवघर (झारखंड) | एम्स विजयपुर (जम्मू) |
एम्स नागपुर (महाराष्ट्र) | एम्स गुवाहाटी (असम) |
एम्स मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश) | एम्स भटिंडा (पंजाब) |
How to Fill AIIMS NORCET 7th Exam Online Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 1 अगस्त 2024 से लेकर 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब आप एम्स नई दिल्ली के एग्जामिनेशन क्षेत्र वाले पेज पर आ चुके हैं यहां पर सबसे पहले create a new account के बटन पर क्लिक करके एक नया अकाउंट बनाएं अगर पहले से अकाउंट नहीं है तब।
- अकाउंट बनाने के बाद आपके पास एक कैंडिडेट आईडी और एक नया पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा इसी के जरिए इस पोर्टल पर लॉगिन करें आप चाहे तो कैंडिडेट आईडी के जगह अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को भी डाल सकते हैं।
- पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें इसमें लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी पहले से सिस्टम में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
- अगर आपसे एग्जामिनेशन शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जरूर करें क्योंकि बिना पेमेंट किये आपका आवेदन फार्म पूरा नहीं माना जाता है।
- अंत में आवेदन फार्म को जमा करते समय इसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें ये भविष्य में काम आएगा।
Important Links
Final Result डाउनलोड करें | Final Result |
Download Stage I Result | Result |
Download Admit Card | Click Here |
Download Exam City / Date | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
JSSC Field Worker Recruitment 2024 Apply Online
IBPS Probationary Officer PO / Management Trainee / MT Recruitment 2024
Haryana HPSC Post Graduate Teacher PGT Recruitment 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।