Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
jssc field worker recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Apply Online JFWCE Total 510 Post

JSSC यानी Jharkhand Staff Selection Commission के तरफ से फील्ड वर्कर (Field Worker) के लिए 510 पोस्ट पर भर्ती निकली हुई है इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वो 1 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे लेकिन पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

इस पोस्ट में आपको ये सब जानकारियां मिलेगी- AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 का ओवरव्यू, महत्वपूर्ण तिथियां, एज लिमिट, एप्लीकेशन शुल्क, एलिजिबिलिटी या पात्रता, वेकेंसी डीटेल्स, फॉर्म भरने का प्रोसेस, ऑनलाइन आवेदन लिक, नोटिफिकेशन पीडीएफ लिंक, सिलेबस लिक, ब्रांच लिक, ऑफिशल वेबसाइट लिंक इत्यादि।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
पोस्ट का नामफील्ड वर्कर (Field Worker)
विज्ञापन संख्या23/2024
तनख्वाह कितना मिलेगा18000 रुपए से लेकर 56900
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि31 अगस्त 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://jssc.nic.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि1 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि31 अगस्त 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि2 सितंबर 2024
फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने का आखिरी तिथि4 सितंबर 2024
फॉर्म में गलती सुधार करने का तिथि6 से 8 सितंबर 2024

Age Limit

Age Limit Calculator
  • उम्मीदवार का उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • 1 अगस्त 2024 तक उम्मीदवार का उम्र ज्यादा से ज्यादा 35 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट JSSC Field Worker Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Application Fee

  • UR, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹50 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

Eligibility

पोस्ट का नामEligibility
Field Worker (Kshetriya karyakarta)आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त educational institution से कम से कम Matriculation / 10th कक्षा पास होना जरूरी है ध्यान रहे ये आयोग में आवेदन प्राप्त होने के अंतिम तिथि तक होना चाहिए।

Vacancy Details For Field Worker

कैटेगरी के नामकुल रिक्त पोस्ट
UR230
ST133
SC44
EBC45
BC07
EWS51
कुल पोस्ट510

How to Fill JSSC Field Worker Online Form 2024

  • सभी आवेदकों से अपील की जाती है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ लें तत्पश्चात 1 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें और अगर आपका अकाउंट पहले से है तो लॉगिन करें लेकिन अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो पासवर्ड को रिसेट करके लॉगिन करें। 
  • रजिस्ट्रेशन का काम पूरा होने के बाद लॉगिन का बटन दबाएं और फिर रजिस्ट्रेशन करते समय मिला हुआ लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा साइन इन कर लें।
  • अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें जो भी डॉक्यूमेंट मांगा जा रहा है उसका स्कैन कॉपी अपलोड करें इसके लिए डॉक्यूमेंट को स्कैन करा कर पहले से ही सिस्टम में रखें।
  • अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जरूर करें तभी आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा माना जाएगा।
  • सब हो जाने के बाद अंत में अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें ये आगे चलकर काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
Syllabus डाउनलोड करेंClick Here
Brochure डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

IBPS Probationary Officer PO / Management Trainee / MT Recruitment 2024
Haryana HPSC Post Graduate Teacher PGT Recruitment 2024
Jharkhand JPSC Assistant Conservator of Forest ACF & Forest Range Officer FRO Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top