NVS यानी Navodaya Vidyalaya Samiti के तरफ से Addmission 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म शुरू किया गया है ये 16 जुलाई 2024 से लेकर 16 सितंबर 2024 तक चलेगा, भारत में NVS स्कूल Class VI Addmission 2025 में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार जवाहर नवोदया विद्यालय के तरफ से जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
Overview
स्कूल का नाम | जवाहर नवोदया विद्यालय समिति |
एडमिशन का नाम | NVS Class 6 Admissions 2025-26 |
सभी स्कूल का संख्या | 653 स्कूल |
आवेदन का अंतिम तिथि | 16 सितंबर 2024 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | navodaya.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 16 जुलाई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 16 सितंबर 2024 |
फॉर्म कंप्लीट करने का आखिरी तिथि | 16 सितंबर 2024 |
एग्जाम कब होगा | शेड्यूल के अनुसार |
एडमिट कार्ड कब मिलेगा | एग्जाम से पहले |
रिजल्ट कब आएगा | सूचित किया जाएगा |
Application Fee
सभी तरह के कैटेगरी या महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
Age Limit
एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2013 से लेकर 31 जुलाई 2015 के बीच में होना चाहिए इसमें दोनों तिथियां भी सम्मिलित है।
NVS Class VI Admissions 2025 : Eligibility और Details
क्लास का नाम और स्कूल का गिनती | Eligibility |
---|---|
NVS 6th Admissions (कुल 653 स्कूल) | NVS 6th Admissions के लिए आवेदन करने वाले आवेदक उसी जिला के निवासी होना चाहिए जिस जिला में नवोदया स्कूल है। साथ ही आवेदक पांचवी क्लास का एग्जाम पास होना चाहिए तभी वो NVS Class 6 Admissions 2025-26 में भाग ले पाएंगे। |
Document Required
- ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थी को अपना एवं अपने अभिभावक का फोटो एवं सिग्नेचर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
- आवेदन करते समय आधार कार्ड का जानकारी एवं निवास प्रमाण पत्र भी देना जरूरी होगा।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय एडमिशन से संबंधित सभी तरह के प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा उदाहरण के लिए Cast / Category / EWS / PH / ETC
- अगर आवेदक को study certificate का आवश्यकता है तो ऑफिशल नोटिफिकेशन को ओपन करें और पृष्ठ संख्या 29 पर देखें वहां पर दिया गया है, एडमिशन के लिए आवेदन करते समय इसका जरूरत परे तो आवेदक इस स्टडी सर्टिफिकेट का प्रिंट करा कर दे सकते हैं।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Registration | Login |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Image to PDF Converter | Add Name Date on Photo |
Uttar Pradesh SCVTUP ITI Admissions 2024 Apply Online Form
CLAT UG / PG Entrance Exam 2025 Apply Online Form
Uttar Pradesh UP DGMHUP ANM / GNM Training Program Admissions 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।