JAFMS यानी Join Armed Force Medical Service के तरफ से SSC Medical Officer के 450 रिक्त पोस्ट को भरने के लिए वैकेंसी निकाला गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो 16 जुलाई 2024 से लेकर 4 अगस्त 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके और तभी आवेदन करें।
Overview
संस्था का नाम | Join Armed Force Medical Service (JAFMS) |
पोस्ट का नाम | SSC Medical Officer |
कुल रिक्त पोस्ट | 450 पोस्ट |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 4 अगस्त 2024 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | http://www.amcsscentry.gov.in/ |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 16 जुलाई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 4 अगस्त 2024 |
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 4 अगस्त 2024 |
Interview Start | 28/08/2024 |
एडमिट कार्ड कब मिलेगा | 19/08/2024 |
एग्जाम कब होगा | सूचित किया जाएगा |
Application Fee
- General, OBC, EWS के लिए ₹200 शुल्क
- SC, ST के लिए ₹200 शुल्क
- सभी महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जाम शुल्क को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
Age Limit
- उम्मीदवार का उम्र 31 दिसंबर 2024 के अनुसार कम से कम 30 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- उम्मीदवार का उम्र 31 दिसंबर 2024 के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 35 साल या इससे कम होना चाहिए।
Vacancy Details & Eligibility: Total Post : 450
पोस्ट का नाम और लिंग | Eligibility |
---|---|
SSC Medical Officer (पुरुषों के लिए कुल पोस्ट 338) | उम्मीदवार को State Medical Council/MCI/NBE के द्वारा मान्यता प्राप्त MBBS Degree होना चाहिए या Post Graduate Degree / Diploma होना चाहिए पात्रता से संबंधित अन्य जानकारीयों के लिए नोटिफिकेशन देखें। |
SSC Medical Officer (महिलाओं के लिए कुल पोस्ट 112) | उम्मीदवार को State Medical Council/MCI/NBE के द्वारा मान्यता प्राप्त MBBS Degree होना चाहिए या Post Graduate Degree / Diploma होना चाहिए पात्रता से संबंधित अन्य जानकारीयों के लिए नोटिफिकेशन देखें। |
How to Fill SSC Medical Officer Online Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब आप आवेदन करने वाला ऑफिशियल पेज पर हैं यहां पर बाएं साइड में New Registration का बटन दबाए और रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड इत्यादि से पोर्टल पर लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ लें एवं सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रखें इस पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है।
- सभी उम्मीदवार 16 जुलाई 2024 से लेकर 4 अगस्त 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें और कोशिश यही करें की अंतिम तिथि का इंतजार ना करें क्योंकि आखिरी में ज्यादा विजीट के वजह से सर्वर डाउन हो सकता है।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म को जमा करते समय इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए जरूर रख लें।
Important Links
Download Admit Card | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Image to PDF Converter | Add Name Date on Photo |
Join Indian Army NCC 57th Batch Recruitment 2024
Rajasthan RPSC Geologist & Assistant Mining Engineer Recruitment 2024
Indian Bank Apprentice Post Recruitment 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।