Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
navy mr musician batch 02 2024

Join Indian Navy MR Musician Batch 02/2024 Recruitment 2024 Online Form

Join Indian Navy (Nausena Bharti) के तरफ से Navy MR Sailor Entry Musician के पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार Navy MR Musician 02/2024 Online Form 2024 इस पद के लिए इच्छुक हैं वह इस पोस्ट में दिए गए Eligibility, Application Fee, Vacancy Details आदि जानकारियां को देखें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें। 

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामJoin Indian Navy (Nausena Bharti)
पोस्ट का नामNavy MR Sailor Entry Musician
बैच नंबर02/2024
आवेदन का आखिरी तिथि11 जुलाई 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामjoinindiannavy.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि1 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि11 जुलाई 2024
फार्म में सुधार का आखिरी तिथि11 जुलाई 2024
स्टेज 1 का एग्जामअगस्त 2024 में होगा
एडमिट कार्ड मिलेगासोंभावित जुलाई 24, 2024

Application Fee

  • General, OBC के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। 
  • SC, ST के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। 
  • एग्जाम शुल्क को आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Age Limit

Age Limit Calculator

आवेदक का जन्म 1 नवंबर 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच में होना चाहिए फिर वो इस आवेदन के लिए पात्र हैं।

Vacancy Details

पोस्ट का नामEligibility
Navy MR Sailor Entry Musicianआवेदक को भारत के अंदर स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास होना चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें

Physical Eligibility Details

  • पुरुष: 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर का दौड़ पूरा होना चाहिए।
  • महिला: 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौड़ पूरा होना चाहिए।
  • पुरुषों को 20 टाइम उठक बैठक पूरा करना होगा एवं महिलाओं को 15 टाइम उठक बैठक पूरा करना होगा। 
  • पुरुषों को 12 पुश अप पूरा करना होगा। 
  • महिलाओं को Bent Knee Sit-ups 10 पूरा करना होगा।
  • पुरुषों का सीने का फैलाव 5 CMS होना चाहिए।

अग्नि वीर के लिए सेवा की अवधि 

अग्नि वीर को नौसेना अधिनियम के तहत 4 साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाता है एवं मौजूदा रैंक से अग्नि वीर का रैंक सबसे जूनियर होता है भारतीय नौसेना अग्नि वीर को 4 साल के बाद रखने के लिए बाध्य नहीं रहेगी।

अग्निवीर के लिए अवकाश 

सभी अग्नि वीरों के लिए हर साल 30 दिन के लिए अवकाश दिया जाता है इसके अलावा अग्निवीर को किसी भी तरह स्वास्थ्य हानि होने पर चिकित्सा प्राधिकारी के चिकित्सीय सलाह के आधार पर अवकाश मिल सकता है।

अग्नि वीरों के लिए वेतन भत्ते एवं संबंध लाभ 

सभी अग्निवीरों को साल में वेतन में बढ़ोतरी के साथ ₹30000 हर महीने का पैकेज दिया जाता है इसके अलावा अन्य खर्च जैसे जोखिम कठिनाई पोशाक और यात्रा भत्ते का भुगतान भी किया जाता है। 

अग्नि वीरों के लिए सेवा निधि

सालमासिक आय (रुपये में)व्यक्तिगत योगदान (70%)अग्निवीर कॉपस फंड में योगदान (30%)सरकार द्वारा कॉपस फंड में योगदान
पहला साल30,00021,0009,0009,000
दूसरा साल33,00023,1009,9009,900
तीसरा साल36,50025,55010,95010,950
चौथा साल40,00028,00012,00012,000

कुल अणिवीर कॉपस फंड: 5.02 लाख (सरकार और व्यक्ति द्वारा किए गए योगदान को मिलाकर)

How to Fill Form Navy MR Agniveer Musician Exam Online Form 2024

  • सभी आवेदक को 1 जुलाई 2024 से लेकर 11 जुलाई 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर देना चाहिए। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें और समझे। 
  • आवेदन करते समय अपने पास सभी तरह के डॉक्यूमेंट जैसे फोटो सिग्नेचर आईडी प्रूफ इत्यादि को स्कैन करके अपने पास रखें इसे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है। 
  • अगर आपके लिए आवेदन शुल्क बताया गया है तो फिर इसे जमा करना होगा बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किया आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाता है।
  • अंत में जब आवेदन सबमिट करें तो उसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए लेकर रख लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंEnglish | Hindi
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Also Read

Bihar BPSC Assistant Professor Vacancy Online Form
HPSC Ayurvedic Medical Officer Vacancy Online Form 2024
IGCAR Various Post Recruitment 2024 Online Form
Chandigarh CTU Workshop Staff Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top