दिल्ली के यूनिवर्सिटी College of Vocational Studies के तरफ से Non-Teaching के अलग-अलग पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें 12 फिजिक्स पोस्ट को भरा जाएगा अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो30 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें इसके लिए इस पोस्ट में दिए गए Age Limit, Vacancy Details, Application Fee इत्यादि जानकारीयों को पढ़ें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन भी देखें और फिर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
College of Vocational Studies (CVS), University of Delhi (DU)
पोस्ट का नाम
Non-Teaching के अलग-अलग पोस्ट
विज्ञापन संख्या
CVS/2024/ Non-Teaching/ 01
कुल रिक्त पोस्ट
12 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि
30 जून 2024
तनख्वाह कितना मिलेगा
अलग-अलग पोस्ट के अनुसार
ऑफिशल वेबसाइट का नाम
cvs.edu.in
Important Dates
आवेदन का शुरुआती तिथि
7 जून 2024
आवेदन का अंतिम तिथि
30 जून 2024
अलग-अलग पोस्ट के अनुसार Age Limit
Section Officer, Sr. Personal Assistant के लिए 30 जून 2024 तक ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 साल या इससे कम होना चाहिए।
Sr. Technical Assistant, Senior Assistant, Assistant, Library Attendant के लिए 30 जून 2024 तक ज्यादा से ज्यादा उम्र 30 साल या इससे कम होना चाहिए।
Application Fee
UR, OBC, EWS के लिए ₹500 आवेदन शुल्क है।
SC, ST, PH एवं महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
Vacancy Details
पोस्ट का नाम
कुल रिक्त पोस्ट
Qualifications
Librarian
1 पोस्ट
Library Science में PG होना चाहिए और साथ में NET/ Ph.D भी होना चाहिए।
Section Officer
1 पोस्ट
कम से कम 6 महीने का Graduate + Computer Course होना चाहिए।
Sr. Personal Assistant
1 पोस्ट
3 साल के एक्सपीरियंस के साथ Graduate + Steno होना चाहिए।
Sr. Technical Assistant
1 पोस्ट
B.Tech/ M.Sc./ MCA होना चाहिए।
Senior Assistant
2 पोस्ट
Graduate होना चाहिए और साथ में Computer Knowledge भी होना चाहिए।
Assistant
1 पोस्ट
ग्रेजुएट होना चाहिए।
Library Attendant
5 पोस्ट
Library Science में 10th Pass एवं Certificate होना चाहिए।
Selection Process
पहला स्टेप्स में Written Exam कराया जाएगा।
दूसरा स्टेप्स में पोस्ट के अनुसार Skill Test होगा।
तीसरा स्टेप्स में आवेदक के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा।
और फिर चौथा स्टेप्स में मेडिकल एग्जामिनेशन कराया जाएगा।
How to Apply CVS Delhi University Online Form 2024?
नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जैन और Non Teaching या Librarian इन दोनों में से अपने आवश्यकता के अनुसार किसी भी लिंक पर क्लिक करके खोलें।
अब अपना यूजर नेम और पासवर्ड एवं दिए गए कैप्चा के द्वारा लॉगिन करें लेकिन अगर आप नए हैं तो फिर साइन अप करें।
फॉर्म भरते समयसभी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ इत्यादि को स्कैन करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रखें इसे अपलोड करने की जरूरत पड़ सकता है।
रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
आखरी में फॉर्म जमा करने पर इसका एक प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख ले।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।