अगर आप Bihar School Examination Board में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो BSEB ने STET यानी Secondary Teacher Eligibility Test के लिए वैकेंसी निकाला है जिसके बाड़े में इस पोस्ट में पुरी जानकारी दी गई है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आप अपने आप को एलिजिबल पाते हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करें।
बहुत से आवेदक Bihar STET 2024 Notification का इंतजार कर रहे थे जो अब आ चुका है और इसी पोस्ट के लास्ट में ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया गया है जिसके जरिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आज सुबह ही Bihar School Examination Board ने Secondary Teacher Eligibility Test के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दिया है और अब आप इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में इस नौकरी से जुड़ी लगभग सभी जानकारी दी गई है इसके अलावा आप आधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
Bihar STET Bharti 2024 overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड Bihar School Examination Board |
पोस्ट नाम | सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) Secondary Teacher Eligibility Test |
कौन से साल में | 2024 में |
आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 14 दिसंबर 2023 |
आवेदन करने का अंतिम तिथि | 01-03-2023 (डेट बढ़ाया गया था) |
पेमेंट करने का आखिरी तिथि | 01-03-2023 (डेट बढ़ाया गया था) |
पेपर 1 के लिए एग्जाम डेट | 18 मई से 29 मई 2024 |
पेपर 2 के लिए एग्जाम डेट | 11 जून से 20 जून 2024 |
आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन | आवेदन ऑनलाइन होगा |
ऑफिशल वेबसाइट | bsebstet2024.com |
आवेदन शुल्क – Application Fee
UR, BC, EWS और EBC के लिए पेपर नंबर 1 एवं पेपर नंबर दो इन दोनों में से कोई सा भी एक फॉर्म भरते हैं तो 960 रुपया प्रति आवेदन शुल्क रहेगा। और अगर यह दोनों फॉर्म भरते हैं तो फिर प्रति आवेदन शुल्क 1460 रुपए रहेगा।
SC, ST और PWD के लिए पेपर नंबर 1 और पेपर नंबर दो इन दोनों में से किसी एक फॉर्म भरने पर 760 रुपए प्रति आवेदन शुल्क है लेकिन अगर आप इन दोनों फॉर्म को भरते हैं तो 1140 रुपए आवेदन शुल्क है।
उम्र सीमा – Age Limit
- कम से कम 21 वर्ष पुरुष एवं महिला दोनों के लिए रखा गया है
- एवं ज्यादा से ज्यादा 37 वर्ष पुरुषों के लिए रखा गया है।
- और महिलाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष रखा गया है।
Bihar STET 2024 Registration
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले हमें ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर वहां से Login Details मिलेगा जिसके जरिए हम Login करके ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे तो चलिए रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लेते हैं।
नीचे टेबल में Apply Link दिया गया है उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें और फिर Register New Candidate के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन करते समय नाम मोबाइल नंबर ईमेल इत्यादि सही से भरें क्योंकि इसे आगे चलकर बदला नहीं जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर एवं रजिस्टर करते समय जो पासवर्ड बनाए थे उसे संभाल के रखें क्योंकि फॉर्म भरने के लिए इसी मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड से Login करेंगे।
Bihar STET 2024 Online Form कैसे भरें?
नीचे टेबल में दिया गया Apply Link को फिर से एक बार ओपन करें और रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को संभल के रखे थे उसी के जरिए यहां पर लॉगिन करें।
Login करते ही आपके सामने लॉगिन पेज दिखेगा इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे पहला Only For Paper 1, दूसरा Only For Paper 2, एवं तीसरा For Both Paper 1& Paper 2 अब इसमें अगर आप पहले पेपर कोभरना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें और दूसरा को भरना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें लेकिन अगर आप दोनों ही पेपर को भरना चाहते हैं तो फिर तीसरा नंबर को चुने।
अब नीचे फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरते जाएं इसमें सबसे पहला नंबर पर ही आपसे BSEB का यूनिक आईडी मांगा जा रहा है अगर आपके पास में है तो डालें और नहीं है तो ये जरूरी नहीं है उसे खाली ही छोड़ दे।
अब बाकी के फॉर्म को आप अपने जरूरत के हिसाब से सही तरीके से भर दें। और लास्ट में आप अपने आधार कार्ड एवं सिग्नेचर के फोटो को अपलोड करके नीचे Preview का बटन दबाए और फिर इस फॉर्म में आपने जितने भी जानकारी डाली है उसे प्रीव्यू में चेक कर लें।
अगर Preview में जानकारी कुछ गलत दिख रही है तो Edit Details का बटन दबाकर उसे सुधारे और फिर पेमेंट करने के लिए Pay का बटन दबाए और फिर Pay via sabPaisa के बटन क्लिक करके पेमेंट पूरा करें।
अगर किसी वजह से पेमेंट नहीं हो पता है तो आपके सामने OOPS का मैसेज दिखेगा तो बैक बटन दबाकर एक स्टेप पीछे आए और Verify Payment पर क्लिक करके पेमेंट करने का दोबारा प्रयास करें।
पेमेंट हो जाने के बाद आप अपना पेमेंट स्लिप एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म को इस साइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य जानकारीयों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
Bihar STET 2024 Important Links
Download Paper I Answer Key | Click Here |
Download Paper II Answer Key | Click Here |
Download Answer Key Notice | Click Here |
Download Paper II Admit Card | Click Here |
पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | Click Here |
एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड नोटिस डाउनलोड करें | Click Here |
2nd Dummy Admit Card डाउनलोड करें | Click Here |
Dummy Admit Card डाउनलोड करें | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
ये भी पढ़ें
Rajasthan Income Tax Sports विभाग के अलग-अलग 110 पदों पर निकली है भर्ती
इसरो (ISRO) में Technician B के लिए निकली है भर्ती अभी आवेदन करें
दसवीं पास के लिए SSC GD Constable पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करें अप्लाई
Railway RRC NER Apprentice Bharti
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।