इस पोस्ट में हम बात करेंगे Railway Recruitment Cell (RRC) Gorakhpur के तरफ से निकाला गया Act Apprentice पद के लिए भर्ती जो कि कुल 1104 रिक्त पदों को भरने की योजना है इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है एवं 25 नवंबर 2023 से ही आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।
अगर आप RRC के तरफ से निकल गया इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो apprentice.rrcner.net के द्वारा 24 दिसंबर 2023 से पहले आवेदन करें इसका लिंक इसी पोस्ट के लास्ट में दिया गया है साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन एवं ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी पोस्ट के लास्ट में ही मेंशन है।
Railway RRC NER Apprentice Bharti Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Railway Recruitment Cell (RRC) Gorakhpur |
पोस्ट या पद का नाम | Act Apprentice |
विज्ञापन संख्या | NER / RRC / Apprentice / 2023-24 |
कुल रिक्त पोस्ट | 1104 पोस्ट |
Stipend | Various Trade Wise |
आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 25 नवंबर 2023 |
आवेदन करने का अंतिम तिथि | 24 दिसंबर 2023 |
आवेदन ऑफ़लाइन होगा या ऑनलाइन | Online |
ऑफिशल वेबसाइट का url | apprentice.rrcner.net |
Application Fee
- अगर आप UR, OBC कैटिगरी से आते हैं तो आपके लिए आवेदन शुल्क ₹100 प्रति आवेदन रखा गया है।
- और अगर आप SC / ST / EWS / PWD से आते हैं तो आपके लिए आवेदन शुल्क जीरो रुपए है यानी कोइ पैसे नहीं।
- आवेदन शुल्क को पे करने का माध्यम ऑनलाइन ही है।
- 25/11/2023 को उम्र सीमा
- 25/11/2023 तक आपका उम्र कम से कम 15 साल होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023
Eligibility
इस नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक हाई स्कूल दसवीं की निर्धारित योग्यता 50 परसेंट मार्क के साथ पहले से ही पास किया हो और notified trade मे ITI भी किया हो।
अलग-अलग Workshop Unit के लिए निर्धारित किए गए Post
- Mechanical Workshop/ Gorakhpur के लिए 411 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं
- Signal Workshop/ Gorakhpur Cantt के लिए 63 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं
- Bridge Workshop /Gorakhpur Cantt के लिए 35 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- Mechanical Workshop/ Izzatnagar के लिए 151 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- Diesel Shed / Izzatnagar के लिए 60 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- Carriage & Wagon /lzzatnagar के लिए 64 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- Carriage & Wagon / Lucknow Jn के लिए 155 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- Diesel Shed / Gonda के लिए 90 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- Carriage & Wagon /Varanasi के लिए 75 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
- और ये सभी कुल मिलाकर 1104 पोस्ट होते हैं।
Selection Process
- Apprentice Act, 1961 के तहत प्रशिक्षण देने के लिए योग्य उम्मीदवारों को मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा, मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयारी की जाएगी। कम से कम 50% अंक होने चाहिए और साथ में आईटीआई भी।
- ऐसा नहीं है कि एक ही यूनिटके लिए आप आवेदन कर सकते हैं बल्कि एक से अधिक यूनिट के लिए भी आप विकल्प चुन सकते हैं।
- सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन किए हैं उनको अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रती लेकर गोरखपुर में बुलाया जाएगा एवं आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे।
- उम्मीदवार के पास मेडिकल प्रमाण पत्र एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो उनके सभी मूल प्रमाण पत्र में होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है
ये भी पढ़ें:- Central Railway Recruitment 2023
How to Fill RRC NER Apprentice Online Form
- उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है।
- और फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
- इसके बाद आप एसएमएस एवं ईमेल के जारीये लॉगिन करके डिटेल्स दर्ज करेंगे।
- और फिर अगर आपको फीस लग रहा है तो फिर एग्जामिनेशन फीस ऑनलाइन ही पे करेंगे।
- और फिर लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट या फिर डाउनलोड कर लेना है।
तो इस पोस्ट में हमने जाना की North Eastern Railway के नया भर्ती एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन के ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई प्रोसेस के बारे में। रेलवे में Apprentice पोस्ट के लिए जारी की गई है इसमें टोटल 1104 पोस्ट हैं इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Intelligence Bureau (IB) ACIO Executive Bharti 2023
Important Links
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक | Click Here |
ऑफिशल नोटिफिकेशन | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट | Click Here |
Latest More Job | Click Here |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।