इस पोस्ट में हम बात करेंगे गृह मंत्रालय ministry of Home affairs की नई भर्ती सूचना के बारे में जो की जारी किया गया है IB यानी Intelligence Bureau में SA यानी Security Assistant, MT यानी Motor Transport, MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए।
ib recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो गया है आप इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पूरा भारत भर से कहीं भी कोई भी अप्लाई कर सकता है क्योंकि यह ऑनलाइन है।
Official Website पर जाने के बाद सबसे पहले आपको Registation करना होता है और फिर Login करके Form Apply करना होता है। और ये काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं इसलिए जिनके पास कंप्यूटर नहीं है वो भी आवेदन कर सकते हैं।
IB Recruitment 2023 Overview
Organisation या संगठन का नाम | इंटेलिजेंट ब्यूरो (Intelligent Bureau) |
पोस्ट या पद का नाम | SA, MT और MTS |
Advt या विज्ञापन संख्या | IB Vacancy 2023 |
जगह या Location | पुरा भारत (All India) |
आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 14/10/2023 |
आवेदन करने का अंतिम तिथि | 13/11/2023 |
अप्लाई ऑनलाइन या ऑफलाइन | Online |
Official आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mha.gov.in/en |
Intelligence Bureau ने Security Assistant, Motor Transport और multi tasking staff के लिए वैकेंसी शुरू कर दिया है जिसमें 677 रिक्त पोस्ट हैं इसे भरने के लिए ऑनलाइन फॉर्म आज से ही शुरू हो चुका है इसलिए इसी पोस्ट में दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के द्वारा जाकर Online Apply करना शुरू करें।
Age Limit
- अगर आप Security Assistant या Motor Transport के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपका उम्र 27 वर्ष होना चाहिए फॉर्म अप्लाई करने के लास्ट डेट तक।
- लेकिन अगर आप multi tasking staff या General के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के अंदर होना चाहिए आवेदन करने के लास्ट डेट तक।
Application Fee
- अगर आप UR, OBC, EBC से आते हैं तो आपके लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है।
- वहीं अगर आप SC, ST से आते हैं या फिर आप महिला हैं तो फिर आपके लिए आवेदन शुल्क ₹50 रखा गया है।
- ये जो आवेदन शुल्क है इसका पेमेंट ऑनलाइन ही है यानी फॉर्म भरते समय ही इसका पेमेंट कर देना होता है।
Eligibility
- IB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने से पहले ये जान लेवें की आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास हो और उस राज्य का निवास प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए जिस राज्य से आप आवेदन कर रहे हैं।
Security Assistant और Motor Transport के लिए
- आपके पास एक वैध ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए।
- आपके पास मोटर का ज्ञान होना चाहिए यानी मोटर गाड़ी में अगर छोटी-मोटी खराबी हो रही है तो उसे ठीक करने का ज्ञान होना चाहिए।
- जिस दिन आपने अपना लाइसेंस बनवाया था उसके बाद कम से कम 1 साल तक का मोटर गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए।
Salary या तनख्वाह
- अगर आप SA यानी Security Assistant और MT यानी Motor Transport के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फिर आपका तनख्वाह 21700 रुपए से लेकर 69100 तक हो सकता है लेबल 1 में।
- और अगर आप MTS या Gen के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फिर आपका तनख्वाह 18000 रुपए से लेकर 56900 तक हो सकता है लेवल 1 में।
How to Apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Intelligence Bureau के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं इसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।
- वहां जाकर सबसे पहले आपको Registration करना होगा और फिर Login करके Form Apply शुरू करना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक Registration Number मिलेगा जिसे आवेदन करते समय आवश्यकता होगी इसलिए इसे संभाल के रखें।
- यह सुनिश्चित करें कि आपके पास एक Active Email होना चाहिए जो अप्लाई करते समय इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
- ध्यान रहे आवेदन करने का आखिरी तारीख 13 नवंबर 2023 है इससे पहले जरूर करें।
Important Link
Download Final Result (MTS) | Final Result |
Download Final Result | Final Result |
Download Result | Result |
आवेदन करने हेतु ऑफिशियल लिंक | Click Here |
ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंक | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट लिंक | Click Here |
ये भी पढ़ें
- Flipkart Work From Home Job 2023
- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
- Indian Army Havaldar Bharti 2023
- 10th Pass Govt Job Apply Online
- Flipkart Requirement 2023
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।